ETV Bharat / state

ट्रायल रन में भागलपुर से दुमका के बीच दौड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, 15 सितंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी - Vande Bharat Express train

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2024, 7:25 PM IST

Dumka to howrah Vande Bharat train. भागलपुर और दुमका के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन हुआ. 15 सितंबर को पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Dumka to howrah Vande Bharat train
वंदे भारत ट्रेन (ईटीवी भारत)

दुमका : बाबा बासुकीनाथ की नगरी से सटे दुमका और बाबा अजगैबीनाथ के शहर भागलपुर अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ने जा रहे हैं. भागलपुर और दुमका के बीच पहली बार आज शुक्रवार को देश की सबसे अत्याधुनिक और सुविधासंपन्न वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ी.

15 सितंबर को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के बीच चलेगी, जिसका ठहराव उपराजधानी के हंसडीहा और दुमका स्टेशन पर भी होगा. शुक्रवार को इस ट्रेन का ट्रायल रन किया गया. इसके तहत यह ट्रेन भागलपुर से चली और दुमका स्टेशन पर पहुंची. इसके बाद यह ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना हो गई.

डीआरएम ने दी जानकारी

इस मामले पर मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को वंदे भारत का ट्रायल रन किया गया है और 15 सितंबर को इसका उदघाटन किया जायेगा. इस ट्रेन में एक्जिक्युटिव(EC) और नार्मल चेयरकार (CC) होंगे. उन्होंने जानकारी दी कि मालदा डिविजन में इस ट्रेन के चार स्टोपेज होंगे- बाराहाट, मंदारहिल, हंसडीहा और नोनीहाट. जबकि आसनसोल डिवीजन में दुमका रेलवे स्टेशन में इसका एकमात्र पड़ाव होगा, दुमका में स्टोपेज के बाद यह ट्रेन रामपुरहाट-बोलपुर होते हुए हावड़ा प्रस्थान कर जाएगी.

भागलपुर-हावड़ा के बीच महज सात स्टोपेज

जानकारी के मुताबिक, भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस छह घंटे में भागलपुर से हावड़ा की दूरी तय करेगी. इसके बीच कुल सात ही स्टोपेज होंगे. भागलपुर से यह ट्रेन 15.20 बजे खुलेगी, जिसका बाराहाट आगमन 15.45 बजे जबकि प्रस्थान 15.47 बजे होगा. वहीं मंदारहिल आगमन 15.58 बजे जबकि प्रस्थान 16.00 बजे, हंसडीहा आगमन 16.40 बजे और प्रस्थान 16.42 बजे होगा. नोनीहाट में यह ट्रेन 16.57 बजे आयेगी और 16.59 बजे प्रस्थान करेगी. दुमका आगमन 17.18 बजे होगा और दो मिनट के स्टोपेज के बाद 17.20 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन एक घंटे से भी कम समय में रामपुरहाट पहुंचा देगी. रामपुरहाट में यह ट्रेन 18.13 बजे पहुंचेगी, जबकि बोलपुर शांतिनिकेतन 18.51 बजे तथा हावड़ा रात 21.20 बजे पहुंचा देगी़.

यह भी पढ़ें:

वंदे भारत ट्रेन संथाल के लोगों के लिए होगा वरदान- निशिकांत दुबे - PM Modi visit to Jharkhand

वंदे भारत चलेगी पलामू के रास्ते! सांसद ने रेल मंत्री से की मुलाकात - Vande Bhara Express

पटरी पर दौड़ेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी 15 सितंबर को देंगे सौगात, इस राज्य को मिलेंगी सबसे ज्यादा ट्रेन - PM Modi

दुमका : बाबा बासुकीनाथ की नगरी से सटे दुमका और बाबा अजगैबीनाथ के शहर भागलपुर अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ने जा रहे हैं. भागलपुर और दुमका के बीच पहली बार आज शुक्रवार को देश की सबसे अत्याधुनिक और सुविधासंपन्न वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ी.

15 सितंबर को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के बीच चलेगी, जिसका ठहराव उपराजधानी के हंसडीहा और दुमका स्टेशन पर भी होगा. शुक्रवार को इस ट्रेन का ट्रायल रन किया गया. इसके तहत यह ट्रेन भागलपुर से चली और दुमका स्टेशन पर पहुंची. इसके बाद यह ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना हो गई.

डीआरएम ने दी जानकारी

इस मामले पर मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को वंदे भारत का ट्रायल रन किया गया है और 15 सितंबर को इसका उदघाटन किया जायेगा. इस ट्रेन में एक्जिक्युटिव(EC) और नार्मल चेयरकार (CC) होंगे. उन्होंने जानकारी दी कि मालदा डिविजन में इस ट्रेन के चार स्टोपेज होंगे- बाराहाट, मंदारहिल, हंसडीहा और नोनीहाट. जबकि आसनसोल डिवीजन में दुमका रेलवे स्टेशन में इसका एकमात्र पड़ाव होगा, दुमका में स्टोपेज के बाद यह ट्रेन रामपुरहाट-बोलपुर होते हुए हावड़ा प्रस्थान कर जाएगी.

भागलपुर-हावड़ा के बीच महज सात स्टोपेज

जानकारी के मुताबिक, भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस छह घंटे में भागलपुर से हावड़ा की दूरी तय करेगी. इसके बीच कुल सात ही स्टोपेज होंगे. भागलपुर से यह ट्रेन 15.20 बजे खुलेगी, जिसका बाराहाट आगमन 15.45 बजे जबकि प्रस्थान 15.47 बजे होगा. वहीं मंदारहिल आगमन 15.58 बजे जबकि प्रस्थान 16.00 बजे, हंसडीहा आगमन 16.40 बजे और प्रस्थान 16.42 बजे होगा. नोनीहाट में यह ट्रेन 16.57 बजे आयेगी और 16.59 बजे प्रस्थान करेगी. दुमका आगमन 17.18 बजे होगा और दो मिनट के स्टोपेज के बाद 17.20 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन एक घंटे से भी कम समय में रामपुरहाट पहुंचा देगी. रामपुरहाट में यह ट्रेन 18.13 बजे पहुंचेगी, जबकि बोलपुर शांतिनिकेतन 18.51 बजे तथा हावड़ा रात 21.20 बजे पहुंचा देगी़.

यह भी पढ़ें:

वंदे भारत ट्रेन संथाल के लोगों के लिए होगा वरदान- निशिकांत दुबे - PM Modi visit to Jharkhand

वंदे भारत चलेगी पलामू के रास्ते! सांसद ने रेल मंत्री से की मुलाकात - Vande Bhara Express

पटरी पर दौड़ेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी 15 सितंबर को देंगे सौगात, इस राज्य को मिलेंगी सबसे ज्यादा ट्रेन - PM Modi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.