लखनऊ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद यूपी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से धरना प्रदर्शन किया. चुनाव के वक्त ईडी की कार्रवाई का विरोध जताते हुए कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत विभिन्न संगठनों ने मोर्चा निकाला और विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस को की नेताओं और पदाधिकारियों को हिरासत में लेना पड़ा.
लखनऊ परिवर्तन चौक पर प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में परिवर्तन चौक पर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह पहले से तय था कि चुनाव के समय मोदी सरकार अरविंद केजरीवाल को जेल भेज देगी और आखिर वही हुआ. इससे पहले भी मोदी सरकार दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उत्तर प्रदेश के प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह को इसी मामले में जेल भेज चुकी है. जबकि संजय सिंह मोदी और अडानी को लेकर लगातार आवाज उठा रहे थे. बीजेपी सरकार घबरा कर उन्हें जेल भेज दिया. इसके पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को पकड़ कर बस में भरकर वहां से हटा दिया.
जौनपुर में प्रांत प्रभारी गिरफ्तार, जिला अध्यक्ष होम अरेस्ट
आम आदमी पार्टी जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जनपद के अंबेडकर तिराहे पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने कहा कि पुलिस ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा, जिला महासचिव विनोद प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बंटी अग्रहरि,जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर,पूर्व जिलाध्यक्ष अमित विश्वकर्मा, प्रांजल गौतम समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.
अलीगढ़ में आप कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में अलीगढ़ के कलेक्ट्रेट पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया.विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक ने कहा कि ईडी की कार्रवाई से पहले भाजपा को पता होता है कि केजरीवाल गिरफ्तार होंगे. ईडी और भाजपा मिले हुए हैं. इससे कमजोर प्रधानमंत्री आज तक देश में नहीं हुआ.अगर प्रधानमंत्री का आज कोई विकल्प है तो अरविंद केजरीवाल हैं.
कानपुर में अनोखा प्रदर्शन
कानपुर में आर्यनगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने अनोखे ढंग से केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया. अमिताभ बाजपेई खुद को जंजीरों और हथकड़ी से जकड़ कर आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन में शामिल हुए. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि जिस तरह दिल्ली के सीएम को अरेस्ट किया गया वह गैरकानूनी है. भाजपा ईडी जैसी एजेंसियों को गलत इस्तेमाल करके विपक्ष को कमजोर कर रही है.सपा विधायक ने कहा, अब देश में लोकतंत्र पर तानाशाही हावी है. इससे पहले सपा विधायक ने नाला सफाई के मामले को लेकर नाव को अपनी कार के बोनट पर रख कर शहर के चक्कर लगाए थे. इसी तरह सीएसजेएमयू वीसी प्रो. विनय पाठक के विरोध में विवि गेट पर कुलपति के प्रतिकात्मक खड़ाऊं रखकर पूजा की थी.
सपा विधायक के साथ दिखे कांग्रेसी : जैसे ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मालूम हुआ कि सपा विधायक अमिताभ बाजपेई बड़ा चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे हैं तो कांग्रेस जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी भी कई कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए. इस दौरान सपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर नारेबाजी की और ईडी व सीबीआई मुर्दाबाद के नारे लगाए.
सोनभद्र में कलेक्ट्रेट पर धमके आप के कार्यकर्ता
सोनभद्र जिले के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा.आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश गौतम की अगुवाई में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने खूब नारेबाजी की और केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई का प्रयोग करके लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया.