गया: बिहार के गया में लोगों ने अनोखे तरीके से विश्व पर्यावरण दिवस को मनाया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग गाजे-बाजे के साथ शहर के ब्रह्मयोनि पर्वत की तलहट्टी में पहुंचे और बड़ी संख्या में पौधारोपण किया. इस खास मौके पर महिलाएं व स्कूली बच्चे भी शामिल हुए.
गाजे-बाजे के साथ विश्व पर्यावरण दिवस: इस मौके पर स्थानीय निवासी विभा कुमारी ने बताया कि आज हमारी शादी की सालगिरह के 3 वर्ष पूरे हो गए. इसके उपलक्ष्य में हम लोगों ने पूरे परिवार के साथ पौधारोपण किया है. इसका मुख्य कारण है कि हर हाल में हमें पृथ्वी को बचाना है. जब बड़ी संख्या में पौधे लगेंगे, तभी लोगों का जीवन सुरक्षित रहेगा.
"होटल व रेस्टोरेंट में शादी की सालगिरह ना मनाकर हमलोगों ने पहाड़ की तलहट्टी में पौधारोपण कर सालगिरह मनाया है.पौधे लोगों के जीवन को सुरक्षित बनाते हैं."-विभा कुमारी, स्थानीय
हमारा पर्यावरण हमारा परिवार कार्यक्रम: वहीं इस कार्यक्रम में शामिल स्थानीय निवासी अशोक कुमार ने बताया कि "विगत 4 वर्षों से हमारा पर्यावरण हमारा परिवार के तहत सैकड़ों लोग पौधारोपण करने का कार्य कर रहे हैं. जन्मदिन और शादी की सालगिरह जैसे पावन अवसर पर तो यहां पेड़ लगाया ही जाता है. इसके अलावा दूर-दराज से जो पिंडदानी गया में पिंडदान करने के लिए आते हैं वे यहां के स्मृति उद्यान में पूर्वजों के नाम पर पौधा लगाने का कार्य करते हैं."
"आज से युवा उद्यान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत हमलोगों से जुड़े युवा पौधारोपण करने का कार्य किए हैं. हम लोग न सिर्फ पौधारोपण करते हैं बल्कि उनको संरक्षित करने के लिए भी उपाय करते हैं. प्रतिदिन 500 लीटर पानी ठेला और साइकिल पर लेकर लोग आते हैं और पौधों को पानी देने का कार्य करते हैं."- अशोक कुमार,स्थानीय निवासी
'बढ़ते तापमान ने बढ़ाई चिंता': स्थानीय लोगों ने कहा कि वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन हो रहा है, प्रतिवर्ष तापमान बढ़ता ही जा रहा है. कुछ दिनों पहले गया और औरंगाबाद का तापमान 48 डिग्री तक चला गया. इन सबको रोकने के लिए हमलोग बड़े पैमाने पर पौधारोपण कर रहे हैं और हमारा प्रयास होगा कि पहाड़ की तलहटी में घना जंगल बने और शुद्ध हवा लोगों को मिले.
इसे भी पढ़ें-आलिया भट्ट से अल्लू अर्जुन तक इन सेलेब्स को है पर्यावरण की चिंता, लोगों से की ये अपील - World Environment Day 2024