ETV Bharat / state

नोएडा में जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा वृक्षारोपण कार्यक्रम, 10.81 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य - Tree plantation program

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 18, 2024, 4:05 PM IST

नोएडा में 20 जुलाई को जन आंदोलन के रूप में वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उस दिन 36.45 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा वृक्षारोपण कार्यक्रम
जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा वृक्षारोपण कार्यक्रम (Etv Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में 20 जुलाई को विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें एक दिन में 10.81 लाख पौधे लगाकर कार्यक्रम को जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार, जिले में स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक इकाइयों, सिविल सोसायटी, एनजीओ और सेक्टरों के आरडब्लूए सहित ग्रामीणों के सहयोग से लक्ष्य को पूरा किया जाएगा.

दरअसल, उत्तर प्रदेश शासन एक दिन में 36.45 करोड़ पौधा लगाकर कार्यक्रम को जन आंदोलन का रूप देगा. जनपद गौतम बुद्ध नगर में निर्धारित लक्ष्य 10.81 लाख पौधा लगाने की जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने तैयारी पूरी कर ली है.

जिलाधिकारी ने कहा कि 20 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उसके अनुरूप सभी लोग वन विभाग से पौधे प्राप्त कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दें. जिलाधिकारी ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने आगे बताया कि भारत सरकार की योजना के अनुसार एक पेड़ मां के नाम एवं उत्तर प्रदेश सरकार की योजना पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ को बढ़ावा देते हुए वृक्षारोपण किया जाएगा. अधिकारियों से जिलाधिकारी ने कहा कि सबको वृक्षारोपण कार्यक्रम की गंभीरता को समझते हुए 20 जुलाई को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कर सभी तैयारियां पूरी करें.

डीएम मनीष कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जो भी वृक्ष लगाए जाएं उनको सुरक्षित रखने के उद्देश्य से निरंतर वृक्षों की देखभाल होनी चाहिए. ताकि उनको सुरक्षित रखा जा सके. पर्यावरण तभी सुरक्षित रह सकता है जब हम पौधों को सुरक्षित रखेंगे. साथ ही उन्होंने जनपद वासियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की है.

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में 20 जुलाई को विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें एक दिन में 10.81 लाख पौधे लगाकर कार्यक्रम को जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार, जिले में स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक इकाइयों, सिविल सोसायटी, एनजीओ और सेक्टरों के आरडब्लूए सहित ग्रामीणों के सहयोग से लक्ष्य को पूरा किया जाएगा.

दरअसल, उत्तर प्रदेश शासन एक दिन में 36.45 करोड़ पौधा लगाकर कार्यक्रम को जन आंदोलन का रूप देगा. जनपद गौतम बुद्ध नगर में निर्धारित लक्ष्य 10.81 लाख पौधा लगाने की जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने तैयारी पूरी कर ली है.

जिलाधिकारी ने कहा कि 20 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उसके अनुरूप सभी लोग वन विभाग से पौधे प्राप्त कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दें. जिलाधिकारी ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने आगे बताया कि भारत सरकार की योजना के अनुसार एक पेड़ मां के नाम एवं उत्तर प्रदेश सरकार की योजना पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ को बढ़ावा देते हुए वृक्षारोपण किया जाएगा. अधिकारियों से जिलाधिकारी ने कहा कि सबको वृक्षारोपण कार्यक्रम की गंभीरता को समझते हुए 20 जुलाई को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कर सभी तैयारियां पूरी करें.

डीएम मनीष कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जो भी वृक्ष लगाए जाएं उनको सुरक्षित रखने के उद्देश्य से निरंतर वृक्षों की देखभाल होनी चाहिए. ताकि उनको सुरक्षित रखा जा सके. पर्यावरण तभी सुरक्षित रह सकता है जब हम पौधों को सुरक्षित रखेंगे. साथ ही उन्होंने जनपद वासियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.