महाराजगंज : निचलौल थाना क्षेत्र में ढेंसो निचलौल मार्ग पर स्थित वन देवी स्थान पर कथा सुन रहे श्रद्धालुओं पर पेड़ गिरने से हादसा हो गया. पेड़ की चपेट में आने से छह लोग घायल हो गए. पहले सभी को निजी वाहनों से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचनौल में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं पेड़ गिरने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार महाराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत निचलौल ढेसो मार्ग पर निचलौल वन क्षेत्र जंगल स्थित वनदेवी माता के स्थान पर मिश्रौलिया गांव के एक परिवार के लोग पूजा पाठ कर रहे थे. इसी दौरान देवी स्थान के बगल में खड़ा एक सुखा जामुन का पेड़ गिर गया. इसके नीचे पूजा कर रहीं महिलाएं, बच्चे और पुरुष चपेट में आ गए. पेड़ गिरने से इंदु (35) ग्राम मिश्रौलिया, रीता गौड़ (40) ग्राम सभा अहिरौली, रंभा (40) पिपराइच, राधिका (30) मिश्रौलिया, खुशी (15) तथा वीरेंद्र गौड़ (30) मिश्रौलिया थाना निचलौल घायल हुए थे. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.
इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने आननफानन निजी वाहनों से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल इंदु, राधिका, खुशी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें : दूल्हे के घर पहुंची प्रेमिका की पिटाई का वीडियो वायरल