ETV Bharat / state

सुबाथू में चलती गाड़ी पर गिरा पेड़, 12 घंटे से ज्यादा जाम में फंसे ट्रक और बसें - Solan Car Accident - SOLAN CAR ACCIDENT

Tree falls on moving car in Subathu: सोलन जिले के सुबाथू में बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टला. सुबाथू में भारी बारिश के चलते एक पेड़ चलती गाड़ी पर गिर गया. जिसके चलते सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है. पेड़ को अभी तक हटाया नहीं गया है.

Tree falls on moving car in Subathu
सुबाथू में कार पर गिरा पेड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 10:58 AM IST

Updated : Aug 27, 2024, 11:16 AM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होते ही सड़क दुर्घटनाओं के मामले भी तेजी से बढ़ने लगते हैं. आए दिन प्रदेश के किसी न किसी हिस्से से बरसात के दौरान सड़क हादसों के मामले सामने आते हैं. वहीं, बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लैंडस्लाइड और पेड़ों के गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ताजा मामला सोलन जिले का है. जिले के सुबाथू के रडियाना में बीती देर रात एक पेड़ चलती गाड़ी के ऊपर गिर गया. हालांकि गनीमत रही की इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है और कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

कार का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

सुबाथू के रडियाना में सोमवार रात करीब 10 से 11 बजे के बीच ये घटना घटी. जब कार मालिक अपने कारखाने में काम करने वालों को छोड़ने जा रहा था कि तभी तेज बारिश में एक पेड़ उनकी चलती गाड़ी पर गिर गया. जिसमें कार को खासा नुकसान हुआ है. खास कर कार की विंडस्क्रीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे के समय कार में 4 लोग सवार थे, जो कि बिल्कुल सुरक्षित हैं.

Tree falls on moving car in Subathu
कार की विंडस्क्रीन क्षतिग्रस्त (ETV Bharat)

सड़क पर लगा लंबा जाम

हालांकि गाड़ी पर पेड़ गिरने के चलते रोड बाधित हो गया है. जिसके चलते सिर्फ छोटी गाड़ियां ही यहां से गुजर पा रही हैं, लेकिन बड़े वाहन बीती रात से ही सड़क पर फंस गए हैं. जिससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है. घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है. ट्रक और बस यहां से नहीं निकल पा रहे हैं. जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Tree falls on moving car in Subathu
सड़क पर लगा लंबा जाम (ETV Bharat)

मौसम को लेकर अलर्ट जारी

गौरतलब है कि बरसात के मौसम में अकसर पहाड़ी रास्तों पर लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने का खतरा बना रहता है. प्रदेश में 27 और 28 अगस्त को भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में प्रशासन द्वारा भी लोगों से अपील की जा रही है कि जरूरत होने पर ही घरों से निकले और पहाड़ी रास्तों पर गाड़ी चलाते हुए खास सावधानी बरतें, ताकि कोई जान-माल का नुकसान न हो.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बिगड़ा मौसम का मिजाज, 2 दिन तक भारी बारिश और आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें: आपदा के 1 महीने बाद भी अंधेरे में डूबा मलाणा गांव, अब सोलर लाइट से होगा रोशन, ये निजी संस्था आई मदद के लिए आगे

सोलन: हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होते ही सड़क दुर्घटनाओं के मामले भी तेजी से बढ़ने लगते हैं. आए दिन प्रदेश के किसी न किसी हिस्से से बरसात के दौरान सड़क हादसों के मामले सामने आते हैं. वहीं, बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लैंडस्लाइड और पेड़ों के गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ताजा मामला सोलन जिले का है. जिले के सुबाथू के रडियाना में बीती देर रात एक पेड़ चलती गाड़ी के ऊपर गिर गया. हालांकि गनीमत रही की इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है और कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

कार का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

सुबाथू के रडियाना में सोमवार रात करीब 10 से 11 बजे के बीच ये घटना घटी. जब कार मालिक अपने कारखाने में काम करने वालों को छोड़ने जा रहा था कि तभी तेज बारिश में एक पेड़ उनकी चलती गाड़ी पर गिर गया. जिसमें कार को खासा नुकसान हुआ है. खास कर कार की विंडस्क्रीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे के समय कार में 4 लोग सवार थे, जो कि बिल्कुल सुरक्षित हैं.

Tree falls on moving car in Subathu
कार की विंडस्क्रीन क्षतिग्रस्त (ETV Bharat)

सड़क पर लगा लंबा जाम

हालांकि गाड़ी पर पेड़ गिरने के चलते रोड बाधित हो गया है. जिसके चलते सिर्फ छोटी गाड़ियां ही यहां से गुजर पा रही हैं, लेकिन बड़े वाहन बीती रात से ही सड़क पर फंस गए हैं. जिससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है. घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है. ट्रक और बस यहां से नहीं निकल पा रहे हैं. जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Tree falls on moving car in Subathu
सड़क पर लगा लंबा जाम (ETV Bharat)

मौसम को लेकर अलर्ट जारी

गौरतलब है कि बरसात के मौसम में अकसर पहाड़ी रास्तों पर लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने का खतरा बना रहता है. प्रदेश में 27 और 28 अगस्त को भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में प्रशासन द्वारा भी लोगों से अपील की जा रही है कि जरूरत होने पर ही घरों से निकले और पहाड़ी रास्तों पर गाड़ी चलाते हुए खास सावधानी बरतें, ताकि कोई जान-माल का नुकसान न हो.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बिगड़ा मौसम का मिजाज, 2 दिन तक भारी बारिश और आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें: आपदा के 1 महीने बाद भी अंधेरे में डूबा मलाणा गांव, अब सोलर लाइट से होगा रोशन, ये निजी संस्था आई मदद के लिए आगे

Last Updated : Aug 27, 2024, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.