ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा: ट्रैवल व्यापारियों ने मैनुअल रजिस्ट्रेशन की उठाई मांग, बैंड बाजे के साथ किया प्रदर्शन - Chardham Yatra 2024

Travel Traders Protest in Haridwar हरिद्वार में ट्रैवल व्यापारियों ने जिला पर्यटन अधिकारी के कार्यालय में बैंड बाजे के साथ प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने मैनुअल रजिस्ट्रेशन कराने समेत अन्य मांगों को लेकर अपनी आवाज मुखर की.

Travel Traders Protest in Haridwar
ट्रैवल व्यापारियों ने किया अनोखा प्रदर्शन (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 4, 2024, 3:54 PM IST

Updated : May 4, 2024, 5:32 PM IST

ट्रैवल व्यापारियों ने मैनुअल रजिस्ट्रेशन की उठाई मांग (वीडियो ईटीवी भारत)

हरिद्वार: अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए जिले के ट्रैवल व्यापारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया है. दरअसल आज जिले के सभी ट्रैवल व्यापारी संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग के बैनर तले बैंड बाजे के साथ पर्यटक अधिकारी के ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ मैनुअल रजिस्ट्रेशन कराने की मांग उठाई है.

मैनुअल रजिस्ट्रेशन कराने की उठी मांग: ट्रैवल व्यापारियों ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर सरकार द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है, जो कि सही भी है. लेकिन हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मैनुअल रजिस्ट्रेशन की भी शुरुआत करनी चाहिए, जिससे उन्हें कोई परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि पिछली यात्रा के दौरान भी देखा गया था कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में काफी दिक्कतें आ रही थी. जिससे मैनुअल रजिस्ट्रेशन की शुरुआत पिछले साल की गई, लेकिन इस बार फिर मैनुअल रजिस्ट्रेशन को बंद किया गया. जिससे इसका असर चारधाम यात्रा पर देखने को मिलेगा, क्योंकि हर यात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकता है.

व्यापारी बोले- चारधाम यात्रा की तैयारी को परखे: ट्रैवल व्यापारियों ने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि हरिद्वार से रोजाना 5000 मैनुअल रजिस्ट्रेशन किए जाएं. साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को भी रखा जाए. इसके अलावा सटल व्यवस्था की तैयारी को भी पहले से जांच लिया जाए. उसके बाद इसकी शुरुआत की जाए. उन्होंने कहा कि पूरे साल में सिर्फ 6 महीने तक चारधाम यात्रा चलती है, जिसकी तैयारी को पहले परखा जाना चाहिए. उसी के बाद किसी नई चीज की शुरुआत करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

ट्रैवल व्यापारियों ने मैनुअल रजिस्ट्रेशन की उठाई मांग (वीडियो ईटीवी भारत)

हरिद्वार: अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए जिले के ट्रैवल व्यापारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया है. दरअसल आज जिले के सभी ट्रैवल व्यापारी संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग के बैनर तले बैंड बाजे के साथ पर्यटक अधिकारी के ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ मैनुअल रजिस्ट्रेशन कराने की मांग उठाई है.

मैनुअल रजिस्ट्रेशन कराने की उठी मांग: ट्रैवल व्यापारियों ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर सरकार द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है, जो कि सही भी है. लेकिन हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मैनुअल रजिस्ट्रेशन की भी शुरुआत करनी चाहिए, जिससे उन्हें कोई परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि पिछली यात्रा के दौरान भी देखा गया था कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में काफी दिक्कतें आ रही थी. जिससे मैनुअल रजिस्ट्रेशन की शुरुआत पिछले साल की गई, लेकिन इस बार फिर मैनुअल रजिस्ट्रेशन को बंद किया गया. जिससे इसका असर चारधाम यात्रा पर देखने को मिलेगा, क्योंकि हर यात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकता है.

व्यापारी बोले- चारधाम यात्रा की तैयारी को परखे: ट्रैवल व्यापारियों ने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि हरिद्वार से रोजाना 5000 मैनुअल रजिस्ट्रेशन किए जाएं. साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को भी रखा जाए. इसके अलावा सटल व्यवस्था की तैयारी को भी पहले से जांच लिया जाए. उसके बाद इसकी शुरुआत की जाए. उन्होंने कहा कि पूरे साल में सिर्फ 6 महीने तक चारधाम यात्रा चलती है, जिसकी तैयारी को पहले परखा जाना चाहिए. उसी के बाद किसी नई चीज की शुरुआत करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 4, 2024, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.