बलिया: जिले के वीर लोरिक स्टेडियम में आयोजित मंडलिय खेल प्रतियोगिता में मंत्री दयाशंकर सिंह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया को किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने दिल्ली समेत अन्य बॉर्डर पर प्रदर्शन करने वाले लोगों को किसान विरोधी बताया.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बिहार में नितिश और बीजेपी के गठबंधन से सरकार बहुमत सिद्ध करने पर बयान देत हुए कहा कि नीतीश जी पहले से ही भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. लेकिन, बीच में उन्होंने तेजस्वी के साथ गठबंधन कर लिया, जिससे बिहार में जंगलराज स्थापित हो रहा था. लेकिन, अब फिर से अब वह एक बार बीजेपी के साथ आये हैं. अब बिहार में शासन का राज चलेगा.
वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के अयोध्या आकर राम दर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अयोध्या सबको आना है. जो भी सनातन को मानता है, भारतीय संस्कृति को मानता है, भारत सभ्यता को मानता है, उसे अयोध्या में आकर अपने जन्म और जीवन को सार्थक करना ही पड़ेगा. परिवहन मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को प्रायश्चित करने का अवसर था, उन्होंने वह खो दिया. उनकी सरकार ने राम भक्तों पर गोली चलाई थी. उनको आकर के भगवान श्री राम के सामने अपने को प्रायश्चित करना चाहिए था और अपने जन्म और जीवन को सार्थक बनाने के लिए आशीर्वाद लेना चाहिए था.
इसे भी पढ़े-दिल्ली कूच से पहले ही पुलिस ने किसानों को रोका, हुई नोकझौंक
राहुल गांधी की न्याय यात्रा में अखिलेश के शामिल होने के असर के बाबत परिवहन मंत्री ने कहा कि कोई असर नहीं पड़ने वाला है. ये पहले भी चुनाव एक साथ लड़ चुके हैं. उत्तर प्रदेश के जो दो युवा, आपने देखा होगा कि एक जोड़ी बनी थी. राहुल और अखिलेश दोनों मिलकर भी चुनाव लड़ें, तो भी वह मोदी की लहर को नहीं रोक पाएंगे. अखिलेश अपने घर विरोधी मायावती को भी साथ लेकर 2019 में लड़े थे. तब भी मोदी की लहर को नहीं रोक पाए, तो इस बार तो मोदी की सुनामी बहेगी. सुनामी में लोग बह जाएंगे.
किसानों के प्रदर्शन के सवाल पर मंत्री ने कहा कि मोदी के राज्य में किसानों का जितना भला हो रहा है, उतना किसी भी सरकार में आज तक नहीं हुआ. किसानों के खाते में डायरेक्ट पैसा पहुंच रहा है. आज जो दीनदयाल जी के सपने थे,उसको मोदी सरकार साकार कर रही हैं. हर खेत को पानी और हर हाथ को काम मिल रहा है. आंदोलनकारियों के बारे में उन्होंने कहा, कि ये किसान विरोधी लोग हैं. किसानों के आय को दुगना नहीं होने देना चाहते हैं. किसानों को खुशहाल नहीं होना देना चाहते हैं, ये ऐसे लोग हैं.
यह भी पढ़े-कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अखिलेश, राहुल के लिए कही ऐसी बात, किसान आंदोलन को बताया राजनीतिक