ETV Bharat / state

हरियाणा रोडवेज में खड़े यात्रियों का नहीं लगेगा टिकट! परिवहन मंत्री ने कर दिया खुलासा

सोशल मीडिया पर खबर फैल रही है कि हरियाणा रोडवेज में खड़े होकर यात्रा करने पर टिकट नहीं लगेगा. क्या खबर ये कबर सच है?

HARYANA ROADWAYS BUS TICKET
हरियाणा रोडवेज में खड़े यात्रियों का नहीं लगता टिकट! (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

अंबाला: सोशल मीडिया पर एक खबर इस समय वायरल है. इसमें दावा किया गया है कि हरियाणा रोडवेज की बस में यात्रा करने वाले खड़े यात्रियों का टिकट नहीं लगेगा. खबर को सुनकर बहुत से लोग खुश हैं. वहीं कई लोग हैरानी जता रहे हैं. जब ये खबर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज तक पहुंची तब जाकर सच्चाई पता चली. हरियाणा के परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ भी चलता रहता है मुझे इसकी जानकारी नहीं है.

परिवहन मंत्री ने किया खुलासा- सोशल मीडिया पर रोडवेज बस में खड़े यात्रियों का टिकट ना लगने की बात वायरल हुई, तो ये सवाल परिवहन मंत्री अनिल विज तक भी पहुंच गई. जब अनिल विज से ये सवाल किया गया कि आपके हवाले से ऐसी खबर फैल रही है. तब उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी चलाते हैं. अनिल विज के बयान से ये बात साफ हो गई कि ये फर्जी खबर है.

हरियाणा रोडवेज में खड़े यात्रियों का नहीं लगेगा टिकट! (वीडियो- ईटीवी भारत)

परिवहन मंत्री बनते ही एक्शन में गब्बर- अनिल विज परिवहन मंत्री बनने के बाद ही एक्शन मोड में हैं. मंत्री पद मिलते ही अनिल विज ने ताबड़तोड़ दौरे शुरू कर दिए. उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास ली और कहा की काम पर लग जाएं. हलांकि नायब सिंह सैनी की सरकार में अनिल विज का ओहदा छोटा हो गया. पहले उनके पास गृह और स्वास्थ्य जैसे अहम मंत्रालय थे. लेकिन अब ऊर्जा और परिवहन विभाग दिया गया है.

दिल्ली सरकार पर हमला- अनिल विज ने दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने हरियाणा को जिम्मेदार ठहराया है, इसको लेकर अनिल विज ने आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला. विज ने कहा कि अपना दोष दूसरों पर दोषारोपण करते हैं. पंजाब से धुंआ आ रहा है. इससे प्रदूषण हो रहा है. अब पंजाब में भी इनकी सरकार बन गई है. ऐसे ही यमुना के प्रदूषण के लिए भी हरियाणा पर आरोप लगाते हैं.

भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा पर भी अनिल विज ने हमला किया. विज ने कहा कि अब हुड़्डा साहेब जो चाह रहे थे वो तो हुआ नहीं. पंजाबी में एक कहावत है कि "नहाती धोती रह गई, मुंह ते मक्खी बै गई". उनकी तो सरकार बनी नहीं है. इसलिए बड़े हताश हैं और निराश हैं. विज ने हुड़्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड़्डा साहेब ने तो पहले ही अधिकारियो की मीटिंग लेनी भी शुरू दी थी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा और राजस्थान रोडवेज में चालान विवाद पर बोले अनिल विज- 'मसला बन गया था, सेटल कर दिया'

ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज की बस में यात्री कर सकते हैं मुफ्त यात्रा, जानें स्कीम के तहत किसे मिलेगा लाभ, कौन होगा हकदार

अंबाला: सोशल मीडिया पर एक खबर इस समय वायरल है. इसमें दावा किया गया है कि हरियाणा रोडवेज की बस में यात्रा करने वाले खड़े यात्रियों का टिकट नहीं लगेगा. खबर को सुनकर बहुत से लोग खुश हैं. वहीं कई लोग हैरानी जता रहे हैं. जब ये खबर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज तक पहुंची तब जाकर सच्चाई पता चली. हरियाणा के परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ भी चलता रहता है मुझे इसकी जानकारी नहीं है.

परिवहन मंत्री ने किया खुलासा- सोशल मीडिया पर रोडवेज बस में खड़े यात्रियों का टिकट ना लगने की बात वायरल हुई, तो ये सवाल परिवहन मंत्री अनिल विज तक भी पहुंच गई. जब अनिल विज से ये सवाल किया गया कि आपके हवाले से ऐसी खबर फैल रही है. तब उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी चलाते हैं. अनिल विज के बयान से ये बात साफ हो गई कि ये फर्जी खबर है.

हरियाणा रोडवेज में खड़े यात्रियों का नहीं लगेगा टिकट! (वीडियो- ईटीवी भारत)

परिवहन मंत्री बनते ही एक्शन में गब्बर- अनिल विज परिवहन मंत्री बनने के बाद ही एक्शन मोड में हैं. मंत्री पद मिलते ही अनिल विज ने ताबड़तोड़ दौरे शुरू कर दिए. उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास ली और कहा की काम पर लग जाएं. हलांकि नायब सिंह सैनी की सरकार में अनिल विज का ओहदा छोटा हो गया. पहले उनके पास गृह और स्वास्थ्य जैसे अहम मंत्रालय थे. लेकिन अब ऊर्जा और परिवहन विभाग दिया गया है.

दिल्ली सरकार पर हमला- अनिल विज ने दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने हरियाणा को जिम्मेदार ठहराया है, इसको लेकर अनिल विज ने आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला. विज ने कहा कि अपना दोष दूसरों पर दोषारोपण करते हैं. पंजाब से धुंआ आ रहा है. इससे प्रदूषण हो रहा है. अब पंजाब में भी इनकी सरकार बन गई है. ऐसे ही यमुना के प्रदूषण के लिए भी हरियाणा पर आरोप लगाते हैं.

भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा पर भी अनिल विज ने हमला किया. विज ने कहा कि अब हुड़्डा साहेब जो चाह रहे थे वो तो हुआ नहीं. पंजाबी में एक कहावत है कि "नहाती धोती रह गई, मुंह ते मक्खी बै गई". उनकी तो सरकार बनी नहीं है. इसलिए बड़े हताश हैं और निराश हैं. विज ने हुड़्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड़्डा साहेब ने तो पहले ही अधिकारियो की मीटिंग लेनी भी शुरू दी थी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा और राजस्थान रोडवेज में चालान विवाद पर बोले अनिल विज- 'मसला बन गया था, सेटल कर दिया'

ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज की बस में यात्री कर सकते हैं मुफ्त यात्रा, जानें स्कीम के तहत किसे मिलेगा लाभ, कौन होगा हकदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.