ETV Bharat / state

परिवहन विभाग का एक्शन ; अनफिट व नियमों को दरकिनार करने वाले वाहनों पर कार्रवाई, विभाग ने जारी किए आंकड़े - lucknow News - LUCKNOW NEWS

उन्नाव एआरटीओ कार्यालय के अधिकारियों ने वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ (Transport department) कार्रवाई कर सैकड़ों वाहनों का चालान किया है और सैकड़ों वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की है. जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई का आंकड़ा भी जारी किया है.

परिवहन विभाग का एक्शन
परिवहन विभाग का एक्शन (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 8:25 AM IST

लखनऊ : उन्नाव में पिछले दिनों हुई बड़ी दुर्घटना के बाद अब हर तरह के वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है. कड़े एक्शन का नतीजा भी साफ दिख रहा है. लखनऊ संभाग में आने वाले उन्नाव एआरटीओ कार्यालय के अधिकारियों ने वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर सैकड़ों वाहनों का चालान किया है और सैकड़ों वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की है. लखनऊ के आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज ने लखनऊ संभाग के अंतर्गत वाले जिलों की प्रवर्तन कार्रवाई का ब्योरा जारी किया है.




अनफिट वाहनों पर टेढ़ी हुई नजर : अवैध वाहनों पर परिवहन विभाग के नजर टेढ़ी हुई है. 11 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक विभाग ने कार्रवाई का आंकड़ा जारी किया है. इसमें लखनऊ संभाग में कुल 970 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें 817 वाहन फिट पाए गए. 152 वाहन मानक के अनुरूप नहीं पाए गए और सभी का चालान किया गया. 42 वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की गई. इनमें सबसे ज्यादा वाहनों की चेकिंग लखीमपुर में हुई. 262 चेक किए गए जिनमें से 245 फिट पाए गए. 17 का चालान किया गया और 17 बंद किए गए. लखनऊ में 146 चेक किए गए 105 फिट पाए गए, 41 का चालान किया गया. दो को बंद कराया गया. उन्नाव में 125 वाहनों की जांच हुई. 92 फिट पाए गए. 33 अनफिट पाए गए जिनका चालान किया गया. 11 को बंद करने की कार्रवाई की गई.

ओवरलोड माल वाहनों पर कसा शिकंजा : ओवरलोड वाहनों के खिलाफ नौ जुलाई से 14 जुलाई तक के जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसमें लखनऊ में 68 वाहनों की चेकिंग की गई. 13 वाहनों का चालान किया गया, सात वाहन बंद किए गए. उन्नाव में 336 वाहन चेक किए गए. 23 वाहनों का चालान किया गया 21 वाहन बंद किए गए. रायबरेली में 410 वाहनों की चेकिंग की गई. 10 वाहनों का चालान हुआ. सात वाहन बंद कराए गए. सीतापुर में 98 वाहन चेक किए गए. 16 वाहनों का चालान किया गया. 14 वाहन बंद किए गए. लखीमपुर में 32 वाहनों की चेकिंग हुई. नौ वाहनों का चालान हुआ, सात वाहन बंद किए गए. हरदोई में 48 वाहन चेक किए गए. छह का चालान किया गया और तीन को बंद करने की कार्रवाई की गई. कुल मिलाकर छह जिलों में 992 वाहन चेक किए गए. 77 वाहनों का चालान किया गया और 59 वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की गई.

स्कूली वाहनों के खिलाफ भी सख्त एक्शन : स्कूली वाहनों के खिलाफ आठ जुलाई से 14 जुलाई तक जो आंकड़ा जारी किया गया है, उसमें कुल 7,746 पंजीकृत वाहनों में से 4222 वाहन चेक किए गए. 3755 फिट पाए गए. 467 स्कूली वाहन अनफिट पाए गए, जिनमें से 198 का चालान किया गया. 61 वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की गई. लखनऊ में कुल 3,721 वाहन रजिस्टर्ड हैं. इनमें से 2024 वाहनों की चेकिंग की गई. 1832 वाहन फिट पाए गए. 192 स्कूली वाहन अनफिट मिले. 118 वाहनों का चालान किया गया. 25 बंद किए गए.

नियमों को दरकिनार करने वाले वाहनों पर कार्रवाई : फर्जी, धुंधले, एक से अधिक नंबर प्लेट, गलत नंबर प्लेट लगे वाहनों के खिलाफ भी चेकिंग अभियान चलाया गया. नौ जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक चले इस अभियान में 1210 वाहनों की जांच हुई. 196 वाहनों का चालान हुआ. 36 वाहनों को बंद कराया गया. लखनऊ में 239 वाहन चेक किए गए. 27 वाहनों का चालान किया गया. तीन वाहनों को बंद कराया गया. उन्नाव में 355 वाहन चेक हुए. 94 वाहनों का चालान किया गया. 18 वाहनों को बंद किया गया.




आरटीओ (प्रवर्तन) लखनऊ संदीप कुमार पंकज ने बताया कि अनाधिकृत वाहनों के साथ ही स्कूली वाहनों और परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अब तक अभियान सफल रहा है. आगे यह अभियान चलता रहेगा. किसी भी कीमत पर अनफिट वाहनों को नहीं छोड़ा जाएगा. नियमों का उल्लंघन करने की परमिशन किसी को भी नहीं है. ऐसे वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : उन्नाव हादसा; बिना फिटनेस, इंश्योरेंस-रोड टैक्स के कैसे दौड़ रही थी बस, 16 RTO में क्यों नहीं हुई चेकिंग - Unnao Accident

यह भी पढ़ें : योगी सरकार इन पदों पर लाने जा रही बंपर भर्ती...पढ़िए पूरी खबर - up government jobs

लखनऊ : उन्नाव में पिछले दिनों हुई बड़ी दुर्घटना के बाद अब हर तरह के वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है. कड़े एक्शन का नतीजा भी साफ दिख रहा है. लखनऊ संभाग में आने वाले उन्नाव एआरटीओ कार्यालय के अधिकारियों ने वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर सैकड़ों वाहनों का चालान किया है और सैकड़ों वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की है. लखनऊ के आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज ने लखनऊ संभाग के अंतर्गत वाले जिलों की प्रवर्तन कार्रवाई का ब्योरा जारी किया है.




अनफिट वाहनों पर टेढ़ी हुई नजर : अवैध वाहनों पर परिवहन विभाग के नजर टेढ़ी हुई है. 11 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक विभाग ने कार्रवाई का आंकड़ा जारी किया है. इसमें लखनऊ संभाग में कुल 970 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें 817 वाहन फिट पाए गए. 152 वाहन मानक के अनुरूप नहीं पाए गए और सभी का चालान किया गया. 42 वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की गई. इनमें सबसे ज्यादा वाहनों की चेकिंग लखीमपुर में हुई. 262 चेक किए गए जिनमें से 245 फिट पाए गए. 17 का चालान किया गया और 17 बंद किए गए. लखनऊ में 146 चेक किए गए 105 फिट पाए गए, 41 का चालान किया गया. दो को बंद कराया गया. उन्नाव में 125 वाहनों की जांच हुई. 92 फिट पाए गए. 33 अनफिट पाए गए जिनका चालान किया गया. 11 को बंद करने की कार्रवाई की गई.

ओवरलोड माल वाहनों पर कसा शिकंजा : ओवरलोड वाहनों के खिलाफ नौ जुलाई से 14 जुलाई तक के जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसमें लखनऊ में 68 वाहनों की चेकिंग की गई. 13 वाहनों का चालान किया गया, सात वाहन बंद किए गए. उन्नाव में 336 वाहन चेक किए गए. 23 वाहनों का चालान किया गया 21 वाहन बंद किए गए. रायबरेली में 410 वाहनों की चेकिंग की गई. 10 वाहनों का चालान हुआ. सात वाहन बंद कराए गए. सीतापुर में 98 वाहन चेक किए गए. 16 वाहनों का चालान किया गया. 14 वाहन बंद किए गए. लखीमपुर में 32 वाहनों की चेकिंग हुई. नौ वाहनों का चालान हुआ, सात वाहन बंद किए गए. हरदोई में 48 वाहन चेक किए गए. छह का चालान किया गया और तीन को बंद करने की कार्रवाई की गई. कुल मिलाकर छह जिलों में 992 वाहन चेक किए गए. 77 वाहनों का चालान किया गया और 59 वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की गई.

स्कूली वाहनों के खिलाफ भी सख्त एक्शन : स्कूली वाहनों के खिलाफ आठ जुलाई से 14 जुलाई तक जो आंकड़ा जारी किया गया है, उसमें कुल 7,746 पंजीकृत वाहनों में से 4222 वाहन चेक किए गए. 3755 फिट पाए गए. 467 स्कूली वाहन अनफिट पाए गए, जिनमें से 198 का चालान किया गया. 61 वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की गई. लखनऊ में कुल 3,721 वाहन रजिस्टर्ड हैं. इनमें से 2024 वाहनों की चेकिंग की गई. 1832 वाहन फिट पाए गए. 192 स्कूली वाहन अनफिट मिले. 118 वाहनों का चालान किया गया. 25 बंद किए गए.

नियमों को दरकिनार करने वाले वाहनों पर कार्रवाई : फर्जी, धुंधले, एक से अधिक नंबर प्लेट, गलत नंबर प्लेट लगे वाहनों के खिलाफ भी चेकिंग अभियान चलाया गया. नौ जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक चले इस अभियान में 1210 वाहनों की जांच हुई. 196 वाहनों का चालान हुआ. 36 वाहनों को बंद कराया गया. लखनऊ में 239 वाहन चेक किए गए. 27 वाहनों का चालान किया गया. तीन वाहनों को बंद कराया गया. उन्नाव में 355 वाहन चेक हुए. 94 वाहनों का चालान किया गया. 18 वाहनों को बंद किया गया.




आरटीओ (प्रवर्तन) लखनऊ संदीप कुमार पंकज ने बताया कि अनाधिकृत वाहनों के साथ ही स्कूली वाहनों और परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अब तक अभियान सफल रहा है. आगे यह अभियान चलता रहेगा. किसी भी कीमत पर अनफिट वाहनों को नहीं छोड़ा जाएगा. नियमों का उल्लंघन करने की परमिशन किसी को भी नहीं है. ऐसे वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : उन्नाव हादसा; बिना फिटनेस, इंश्योरेंस-रोड टैक्स के कैसे दौड़ रही थी बस, 16 RTO में क्यों नहीं हुई चेकिंग - Unnao Accident

यह भी पढ़ें : योगी सरकार इन पदों पर लाने जा रही बंपर भर्ती...पढ़िए पूरी खबर - up government jobs

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.