नई दिल्ली: दिल्ली की दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर एक ट्रांसजेंडर प्रत्याशी की भी एंट्री हो गई है. इनकी एंट्री ने शुक्रवार को लोगों का ध्यान खींचा. दरअसल, ये नंगे पांव पैदल चलकर नामांकन कराने पहुंचे. उनके तन पर धोती और सिर पर टोपी थी. बता दें कि इस सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सहीराम पहलवान और भाजपा प्रत्याशी रामवीर बिधूड़ी आमने-सामने हैं.
हम बात कर रहे हैं राजन सिंह की. ट्रांसजेंडर राजन सिंह शुक्रवार को जब सड़क पर निकले तो सब उन्हें ही देख रहे थे. वजह थी उनकी वेशभूषा. संगम विहार इलाके से ढोल नगाड़ों के साथ वो नंगे पांव नामांकन करने साकेत स्थित रिटर्निंग ऑफिसर केंद्र पहुंचे. उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से सुरक्षा देने का आदेश भी दिया गया है.
क्या बोले राजन सिंह
नामांकन दाखिल करने के बाद राजन सिंह सुरक्षा के सवाल पर कहा कि अभी तक उन्हें किसी तरह की सुरक्षा नहीं दी गई है.मैं बिना सुरक्षा के नामांकन करने निकला हूं. उन्होंने कहा, "मैं बाबा साहब अंबेडकर का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने लोकतंत्र में हमें भी उतना ही हक दिया, जितना की आम लोगों को."
उन्होंने आगे कहा, "हमारे कई सारे मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर मैं आवाज उठाऊंगा. हमारे समुदाय के लोगों के लिए शौचालय नहीं है, अस्पतालों में बेड नहीं है और न ही मेट्रो में सीट. आने वाले समय में ट्रांसजेंडर भी बड़े पदों पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं देश में नेशनल ट्रांसजेंडर कमीशन की स्थापना की जाए.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: चौथे दिन 15 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, अब तक कुल 56 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा