बिलासपुर: गुंडों बदमाशों की तरह अब किन्नरों के गुटों में भी वर्चस्व की लड़ाई हो रही है. जिसमें वे एक दूसरे को घायल कर रहे हैं. मंगलवार को बिलासपुर में किन्नरों के दो गुट भिड़ गए. जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
सिरगिट्टी थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन ने बताया की आयुष पैलेस के सामने सिरगिट्टी मे रहने वाले प्रार्थीया साकीर हुसैन उर्फ हाजी उम्र 43 वर्ष 28 जनवरी को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि 28 जनवरी को रात के समय करीब 10.00 बजे प्रार्थीया और श्रेया श्रीवास खाना था रहे थे. उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर रजिया, वैष्णवी यादव, रूपा धुर्व और कुछ लोग जबरदस्ती घर के अंदर घुस गए.
घर में घुसकर हमला करने का आरोप: पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने घर के भीतर घुसकर गाली गलौज किया और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए राॅड, डंडे और धारदार हथियार से उन पर वार कर दिया.
सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया: पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्जकर आरोपियों रजिया खुरसौल उम्र 33 वर्ष, रूपा ध्रुव 22 वर्ष और वैष्णवी यादव उम्र 21 वर्ष को को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की. पूछताछ में उन्होंने पीड़ित और श्रेया श्रीवास के साथ मारपीट करने की बात स्वीकार की. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी के आरोपियों की तलाश की जा रही है.