रेवाड़ी: इन दिनों सूरज आग उगल रहा है. जिसके चलते लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला रेवाड़ी से सामने आया है. खबर है कि हरियाणा के रेवाड़ी में बावल क्षेत्र में BDPO कार्यालय के बाहर एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. जिसके चलते ट्रांसफार्मर के पास खड़ी एक कार और दो बाइक भी जलकर राख हो गई. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक गाड़ी और बाइक जलकर राख हो चुके थे. बावल थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए.
BDPO ऑफिस के बाहर लगी आग: मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे बावल शहर स्थित BDPO ऑफिस के बाहर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से पहले हल्की चिंगारी निकलनी शुरू हुई और कुछ मिनट में ही आग की लपटें उठने लगी. आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और बिजली निगम के अधिकारियों को भी दी गई. चहल-पहल वाला एरिया होने के कारण ट्रांसफार्मर के बिल्कुल पास में BDPO ऑफिस में काम से आए एक युवक की बाइक और टैक्सी नंबर के स्विफ्ट कार खड़ी हुई.
कार और बाइक आग में राख: बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि आज दोपहर सूचना मिली कि बावल शहर के BDPO कार्यालय के बाहर एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगी. जिसके बाद ट्रांसफार्मर के पास खड़ी एक कार और दो बाइक भी जलकर राख हो गई. सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी. तब तक दोनों गाड़ियों जलकर राख हो चुकी थी. पुलिस ने बताया है कि कोई भी लोग अपनी गाड़ी को ट्रांसफार्मर के नजदीक नहीं खड़ी करें.