ETV Bharat / state

मैनपाट में आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर ध्वस्त, बिजली-पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे ग्रामीण - lightning in Mainpat - LIGHTNING IN MAINPAT

सरगुजा के मैनपाट में आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर ध्वस्त हो गया. इसके कारण क्षेत्र में बिजली और पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है.

Transformer destroyed due to lightning
बिजली गिरने से ट्रांसफर्मर ध्वस्त (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 30, 2024, 5:56 PM IST

मैनपाट में आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफर्मर ध्वस्त (ETV Bharat)

सरगुजा: जिले के मैनपाट में इन दिनों बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. इसके साथ ही प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद आकाशीय बिजली गिरने का सिलसिला भी जारी है. कहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से इंसान की तो कहीं पशुओं की मौत हो रही है. वहीं दूसरी ओर मैनपाट में आकाशीय बिजली गिरने से बिजली ट्रांसफर्मर ध्वस्त हो गया है. इसके कारण मैनपाट के रोपाखार तिब्बती कैंपस से कमलेश्वरपुर स्कूल तक बिजली बाधित है.

ट्रांसफार्मर ध्वस्त होने से बिजली पानी की समस्या: दरअसल, सरगुजा के मैनपाट में आकाशीय बिजली गिरने से बिजली ट्रांसाफर्मर शुक्रवार को ध्वस्त हो गया. इस कारण क्षेत्र में बिजली और पानी की समस्या है. लोगों को जहां एक ओर बिजली न होने से परेशानी हो रही है. वहीं, दूसरी ओर पानी के लिए भी क्षेत्र के लोगों को जद्दोजहद करना पड़ रहा है. ट्रांसाफर्मर ध्वस्त होने के कारण मैनपाट के रोपाखार तिब्बती कैंपस से कमलेश्वरपुर स्कूल तक बिजली और पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं.

शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समस्या का निपटान: स्थानीय लोगों की मानें तो इसकी शिकायत बिजली विभाग को की गई है. हालांकि विभाग के लोग कब समस्या निपटान के लिए आएंगे, इसका किसी को नहीं पता. वहीं, व्यवस्था में सुधान न होने पर ग्रामीण जनप्रतिनिधि से भी शिकायत की बात कह रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि क्षेत्र के लोगों की समस्या का निपटान कब होता है. बता दें कि इस क्षेत्र में अक्सर लोगों को बारिश और आंधी-तूफान में बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है.

सुकमा में आकाशीय बिजली गिरने से 26 मवेशियों की मौत - cattle died by lightning in Sukma
आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, चार घायल, मोबाइल भी फटा - lightning in Kanker
बालोद में आकाश से आई मौत ने दो बच्चों को लील लिया, पढ़िए पूरी खबर - Lightning wreaks havoc

मैनपाट में आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफर्मर ध्वस्त (ETV Bharat)

सरगुजा: जिले के मैनपाट में इन दिनों बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. इसके साथ ही प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद आकाशीय बिजली गिरने का सिलसिला भी जारी है. कहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से इंसान की तो कहीं पशुओं की मौत हो रही है. वहीं दूसरी ओर मैनपाट में आकाशीय बिजली गिरने से बिजली ट्रांसफर्मर ध्वस्त हो गया है. इसके कारण मैनपाट के रोपाखार तिब्बती कैंपस से कमलेश्वरपुर स्कूल तक बिजली बाधित है.

ट्रांसफार्मर ध्वस्त होने से बिजली पानी की समस्या: दरअसल, सरगुजा के मैनपाट में आकाशीय बिजली गिरने से बिजली ट्रांसाफर्मर शुक्रवार को ध्वस्त हो गया. इस कारण क्षेत्र में बिजली और पानी की समस्या है. लोगों को जहां एक ओर बिजली न होने से परेशानी हो रही है. वहीं, दूसरी ओर पानी के लिए भी क्षेत्र के लोगों को जद्दोजहद करना पड़ रहा है. ट्रांसाफर्मर ध्वस्त होने के कारण मैनपाट के रोपाखार तिब्बती कैंपस से कमलेश्वरपुर स्कूल तक बिजली और पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं.

शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समस्या का निपटान: स्थानीय लोगों की मानें तो इसकी शिकायत बिजली विभाग को की गई है. हालांकि विभाग के लोग कब समस्या निपटान के लिए आएंगे, इसका किसी को नहीं पता. वहीं, व्यवस्था में सुधान न होने पर ग्रामीण जनप्रतिनिधि से भी शिकायत की बात कह रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि क्षेत्र के लोगों की समस्या का निपटान कब होता है. बता दें कि इस क्षेत्र में अक्सर लोगों को बारिश और आंधी-तूफान में बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है.

सुकमा में आकाशीय बिजली गिरने से 26 मवेशियों की मौत - cattle died by lightning in Sukma
आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, चार घायल, मोबाइल भी फटा - lightning in Kanker
बालोद में आकाश से आई मौत ने दो बच्चों को लील लिया, पढ़िए पूरी खबर - Lightning wreaks havoc
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.