पटना: बिहार के पटना में बड़ा हादसा हुआ है. बुधवार को राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित सिविल कोर्ट के गेट के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक ब्लास्ट हो गया और आग लग गई. इस दौरान ट्रांसफार्मर के आस-पास कई लोग खड़े थे. ब्लास्ट के बाद अग लगने के कारण लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और आग की चपेट में आने से एक वकील की जलकर मौत हो गई है.
पटना सिविल कोर्ट परिसर में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट: वहीं कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. जख्मी सभी लोग भी पेशे से वकील बताए जा रहे हैं. मृतक वकील की पहचान देवेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है, जो विकलांग थे. घटना के बाद से सभी वकील आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं और कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा कर रहे हैं.
1 दिव्यांग वकील की मौत, कई झुलसे: फिलहाल पटना सिविल कोर्ट के बाहर तमाम आक्रोशित वकील हंगामा कर रहे हैं. इस दौरान अधिवक्ताओं ने मौके पर काफी तोड़-फोड़ भी की है. फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है और लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आक्रोशित सभी अधिवक्ता धरने पर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं.
टाउन डीएसपी का क्या कहना है: टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि माननीय व्यवहार न्यायलय में आज बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण हादसा हुआ. हादसा के दौरान एक नोटरी की मौत हो गई है. नोटरी का नाम देवेंद्र प्रसाद है. घटना में तीन-चार व्यक्ति घायल हुए हैं. घायलों में वकील भी शामिल है. पुलिस ने घायलों को पीएमसीएच में भर्ती करा दिया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
"फिलहाल मृतक के शव को आक्रोशत अधिवक्ता ले जाने नहीं दे रहे हैं और प्रशासन के रास्ता को रोक दिया गया है. नाराज वकील, पुलिस प्रशासन को अपना काम करने नहीं दे रहे हैं. अपील करने के बावजूद आक्रोशत अधिवक्ता मृतक के शव को हटाने नहीं दे रहे हैं. घटना के पीछे का कारण क्या है, यह जांच का विषय है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि कहां पर चूक हुई है और किसकी लापरवाही है. अधिवक्ता लोगों के आवेदन पर एफआईआर किया जाएगा. हादसे में सरकार द्वारा भी मुआवजा का प्रावधान है."-अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी
ये भी पढ़ें-
सहरसा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, एक ही परिवार के सात लोग जख्मी, 4 की हालत नाजुक