नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार मोदी सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर हमलावर है. इसी बीच राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था के चलते दिल्ली पुलिस में कई बड़े फेरबदल किए गए हैं. दिल्ली पुलिस में कानून व्यवस्था के बीच बड़े स्तर पर फिर बदलाव किए गए हैं. इसमें एसीपी रैंक के अधिकारी दिल्ली पुलिस थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारियों का तबादला किया गया है.
दिल्ली पुलिस में अधिकारियों के तबादले
दिल्ली पुलिस में कई अधिकारियों को इधर से उधर ट्रांसफर किया गया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, अतुल कुमार वर्मा, एसीपी बाराखंबा रोड से उन्हें स्पेशल सेल भेजा गया है. जबकि एसीपी विनय कुमार रस्तोगी को एजीपीओ सदर बाजार से नॉर्थ डिस्ट्रिक लगाया गया है. संजय शर्मा एसीपी एसडीपीओ सीलमपुर से नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक भेजा गया है. चंद्रकांता एसीपी एसडीपीओ भजनपुरा से PRO पुलिस हेड क्वार्टर में लगाया है. मधुर राकेश एसीपी एजीपीओ अमन विहार से रोहिणी डिस्ट्रिक भेजा गया है. योगेश मल्होत्रा एसीपी एजीपीओ सरिता विहार से डीसीए भेजा गया है.
![Transfer order of SHO and ACP rank officers in Delhi Police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-12-2024/del-ndl-01-vis-delhipolice-dl10018_11122024104404_1112f_1733894044_41.jpg)
इसके अलावा दिल्ली पुलिस के एसएचओ इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को भी ट्रांसफर किया गया है. बता दें कि दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार BJP पर हमलावर है. केंद्र की मोदी सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर भी सवाल खड़े कर रही है और यही वजह है कि दिल्ली पुलिस महकमे में इतने बड़े स्तर पर फिर से अधिकारियों का तबादला किया गया है. एसीपी रैंक के अधिकारियों से एसएचओ इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को भी इधर से उधर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-