लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने दो भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अफसरों के तबादले किए हैं. जिन अफसरों के तबादले किए गए हैं, उनमें प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट और साइबर क्राइम में तैनात अधिकारी शामिल हैं.
रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने दो आईपीएस अफसरों के तबादले का फरमान जारी किया है. शाम को डीजीपी मुख्यालय में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक राजा श्रीवास्तव ने आदेश जारी करते हुए आईपीएस अफसर एन कोलांची और पवन कुमार का तबादला किया है. बता दें कि वर्ष 2008 के आईपीएस अफसर व डीआईजी साइबर क्राइम एन कोलांची को प्रयागराज पुलिस कमीश्रेट में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है. कोलांची जुलाई 2022 से साइबर क्राइम में डीआईजी के पद पर तैनात थे. इसके अलावा वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अफसर व प्रयागराज पुलिस कमीश्रेट में अपर पुलिस आयुक्त पवन कुमार को डीआईजी साइबर क्राइम बनाया गया है.
इससे पहले भी योगी सरकार ने प्रशासनिक अफसरों के तबादले किए थे. पिछले माह ही आगरा के पुलिस कमिश्नर को हटाया गया. पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह को डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर उनके स्थान पर गोरखपुर परिक्षेत्र के आईजी जे रविंद्र गौड़ को आगरा का पुलिस कमिश्नर बनाया गया. वहीं, जनवरी में ही नियुक्ति विभाग ने छह जिलों के जिलाधिकारी सहित कुल आठ आईएएस (IAS) अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया था. इनमें लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी आशीष श्रीवास्तव, कासिम आब्दी, रईस अख्तर, राहुल राज, एसके सिंह और ह्रदयेश कुमार शामिल रहे. वहीं, सरकार ने हाल ही में प्रमोट हुए अधिकारियों को भी उसी विभाग में नए पद पर तैनाती दी गई.