प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने तीन जिला जजों सहित जिला जज स्तर के सात अधिकारियों का स्थानांतरण किया है. महानिबंधक राजीव भारती की अधिसूचना के अनुसार जिला जज स्तर के स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में उन्नाव की जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव को कॉमर्शियल टैक्स ट्रिब्युनल लखनऊ का चेयरपर्सन, जौनपुर की जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल को जिला जज उन्नाव बनाया है.
इनके अलावा संत कबीर नगर के जिला व सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा प्रथम को जौनपुर का जिला जज, बांदा के मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल के पीठासीन अधिकारी महेंद्र प्रसाद चौधरी को संतकबीरनगर का जिला जज, लैंड एक्वीजीशन रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटलमेंट अथॉरिटी झांसी के पीठासीन अधिकारी उदय वीर सिंह को इसी पद पर लखनऊ में नियुक्त किये गये हैं.
संत कबीर नगर के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश संजय वीर सिंह को गाजियाबाद के मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल का पीठासीन अधिकारी और मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल बलिया के पीठासीन अधिकारी अरबिंद कुमार उपाध्याय को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल कानपुर नगर नार्थ का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है.
15 दिन पहले 22 जिला जजों का किया गया था तबादला: इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने 8 नवंबर को 22 जिलों के जजों को इधर उधर किया था. इसमें सहारनपुर, अयोध्या, रायबरेली, मैनपुरी, मुरादाबाद, फतेहपुर जैसे जनपद शामिल थे. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
ये भी पढ़ें- यूपी में जिला जजों के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब 12 HJS अधिकारियों का किया ट्रांसफर
ये भी पढ़ें- यूपी में BJP की जीत पर जश्न; CM योगी बोले-7 कमल पीएम मोदी को समर्पित, सपा और इंडी गठबंधन के झूठ का अंत