ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! कुमाऊं मंडल में बारिश से ट्रेनें कैंसिल, कईयों के रूट डायवर्ट - train canceled due to rain - TRAIN CANCELED DUE TO RAIN

kumaon train canceled, Uttarakhand rain train cancelled, heavy rain in kumaon कुमाऊं में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण जन जीवन अस्त व्यस्त है. लोगों को भी मुसीबत झेलनी पड़ रही है. बारिश के कारण ट्रेनें डाइवर्ट की हैं. कुछ ट्रेनें कैंसिल भी की गई हैं.

Etv Bharat
यात्रीगण ध्यान दें! (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 8, 2024, 9:33 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 9:50 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते कई जगह पर रेलवे ट्रैक पर पानी आने के चलते रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को निरस्त किया है. कई ट्रेनों के रूट्स में परिवर्तन किया है. इज्जतनगर मण्डल अंतर्गत पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत रेल खण्ड पर स्थित खटीमा यार्ड एवं खटीमा-बनबसा स्टेशनों के मध्य भारी मात्रा में वर्षा के जलजमाव एवं खटीमा-बनबसा के पुल संख्या-64 पर वाटर लेबल खतरे के निशान से ऊपर आ जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेषन एवं शार्ट ओरिजिनेषन निम्नवत किया गया है.

निरस्तीकरण

  • मुरादाबाद से 9 जुलाई, को चलने वाली 05363 मुरादाबाद-लालकुआं विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • लालकुंआ एवं मुरादाबाद से 09 जुलाई, को चलने वाली 05331/05332 लालकुंआ-मुरादाबाद-लालकुंआ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी .
  • दिल्ली से 9 जुलाई, को चलने वाली 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
  • रामनगर से 8 जुलाई, को चलने वाली 15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस निरस्त रही.
  • आगरा फोर्ट से 9 जुलाई, को चलने वाली 15055 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • टनकपुर से 9 जुलाई, को चलने वाली 15076 टनकपुर-षक्तिनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी .
  • मथुरा से 9 जुलाई,को चलने वाली 05061 मथुरा जं0-टनकपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • टनकपुर से 9 जुलाई, को चलने वाली 05342 टनकपुर-पीलीभीत विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • टनकपुर से 9 जुलाई,2024 को चलने वाली 05394 टनकपुर-पीलीभीत विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • टनकपुर से 9 जुलाई, को चलने वाली 05062 टनकपुर-मथुरा जं0 विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • टनकपुर से 9 जुलाई,. को चलने वाली 05062 टनकपुर-मथुरा जं0 विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • पीलीभीत से 9 जुलाई, को चलने वाली 05341 पीलीभीत-टनकपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • पीलीभीत से 9 जुलाई को चलने वाली 05393 पीलीभीत-टनकपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • बरेली सिटी से 9 जुलाई,को चलने वाली 05321 बरेली सिटी-टनकपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • सिगरौली/षक्तिनगर से 09 एवं 10 जुलाई, को चलने वाली 15075/15073 सिगरौली/शक्तिनगर-टनकपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • टनकपुर से 9 जुलाई, को चलने वाली 05322 टनकपुर-बरेली सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

शॉर्ट टर्मिनेशन

सिगरौली से 08 जुलाई, को चलने वाली 15075 सिगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस विजौरिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी . यह गाड़ी विजौरिया से टनकपुर के बीच निरस्त रहेगी .

शार्ट ओरिजिनेशन

  • टनकपुर से 9 जुलाई, को चलने वाली 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर इज्जतनगर से चलाई जायेगी .यह गाड़ी टनकपुर से इज्जतनगर के मध्य निरस्त रहेगी .
  • काशीपुर से 9 जुलाई, को चलने वाली 05335 काशीपुर-कासगंज विशेष गाड़ी काशीपुर के स्थान पर लालकुआं से चलायी जायेगी. यह गाड़ी काशीपुर से लालकुआं के मध्य निरस्त रहेगी.

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते कई जगह पर रेलवे ट्रैक पर पानी आने के चलते रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को निरस्त किया है. कई ट्रेनों के रूट्स में परिवर्तन किया है. इज्जतनगर मण्डल अंतर्गत पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत रेल खण्ड पर स्थित खटीमा यार्ड एवं खटीमा-बनबसा स्टेशनों के मध्य भारी मात्रा में वर्षा के जलजमाव एवं खटीमा-बनबसा के पुल संख्या-64 पर वाटर लेबल खतरे के निशान से ऊपर आ जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेषन एवं शार्ट ओरिजिनेषन निम्नवत किया गया है.

निरस्तीकरण

  • मुरादाबाद से 9 जुलाई, को चलने वाली 05363 मुरादाबाद-लालकुआं विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • लालकुंआ एवं मुरादाबाद से 09 जुलाई, को चलने वाली 05331/05332 लालकुंआ-मुरादाबाद-लालकुंआ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी .
  • दिल्ली से 9 जुलाई, को चलने वाली 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
  • रामनगर से 8 जुलाई, को चलने वाली 15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस निरस्त रही.
  • आगरा फोर्ट से 9 जुलाई, को चलने वाली 15055 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • टनकपुर से 9 जुलाई, को चलने वाली 15076 टनकपुर-षक्तिनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी .
  • मथुरा से 9 जुलाई,को चलने वाली 05061 मथुरा जं0-टनकपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • टनकपुर से 9 जुलाई, को चलने वाली 05342 टनकपुर-पीलीभीत विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • टनकपुर से 9 जुलाई,2024 को चलने वाली 05394 टनकपुर-पीलीभीत विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • टनकपुर से 9 जुलाई, को चलने वाली 05062 टनकपुर-मथुरा जं0 विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • टनकपुर से 9 जुलाई,. को चलने वाली 05062 टनकपुर-मथुरा जं0 विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • पीलीभीत से 9 जुलाई, को चलने वाली 05341 पीलीभीत-टनकपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • पीलीभीत से 9 जुलाई को चलने वाली 05393 पीलीभीत-टनकपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • बरेली सिटी से 9 जुलाई,को चलने वाली 05321 बरेली सिटी-टनकपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • सिगरौली/षक्तिनगर से 09 एवं 10 जुलाई, को चलने वाली 15075/15073 सिगरौली/शक्तिनगर-टनकपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • टनकपुर से 9 जुलाई, को चलने वाली 05322 टनकपुर-बरेली सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

शॉर्ट टर्मिनेशन

सिगरौली से 08 जुलाई, को चलने वाली 15075 सिगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस विजौरिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी . यह गाड़ी विजौरिया से टनकपुर के बीच निरस्त रहेगी .

शार्ट ओरिजिनेशन

  • टनकपुर से 9 जुलाई, को चलने वाली 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर इज्जतनगर से चलाई जायेगी .यह गाड़ी टनकपुर से इज्जतनगर के मध्य निरस्त रहेगी .
  • काशीपुर से 9 जुलाई, को चलने वाली 05335 काशीपुर-कासगंज विशेष गाड़ी काशीपुर के स्थान पर लालकुआं से चलायी जायेगी. यह गाड़ी काशीपुर से लालकुआं के मध्य निरस्त रहेगी.
Last Updated : Jul 8, 2024, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.