लखनऊ: ट्रेनिंग सेंटर चुनार के एसपी IPS अंकित मित्तल को सस्पेंड कर दिया गया है. 2014 बैच के आईपीएस अंकित मित्तल को पत्नी के साथ बदसलूकी के आरोप में शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. डीजी ट्रेनिंग की जांच में अंकित मित्तल का एक महिला मित्र से संबंधों की पुष्टि हुई है. डीजी ट्रेनिंग की रिपोर्ट के आधार पर सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए गए हैं. इसके पहले पत्नी की शिकायत पर एसपी गोंडा के पद से भी हटाए गए थे.
बता दें कि 2014 बैच के आईपीएस अंकित मित्तल वर्तमान में ट्रेनिंग सेंटर चुनार में तैनात हैं. जब अंकित मित्तल गोंडा के एसपी थे तो, इनके खिलाफ दिसंबर 2023 में पत्नी ने बदसलूकी करने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं पत्नी ने आईपीएस पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया था. जिसके बाद सरकार ने अंकित मित्तल का ट्रांसफर कर जांच के आदेश दिए थे.
आईपीएस अंकित मित्तल पर लगे आरोपों की जांच डीजी ट्रेनिंग कर रहे थे. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अंकित मित्तल ने अपनी पत्नी के साथ बदसलूकी की थी. इसके अलावा जांच में यह भी सामने आया है कि अंकित मित्तल अपने सरकारी टूर के दौरान एक महिला मित्र को भी साथ गए थे. डीजी ट्रेनिंग की जांच रिपोर्ट के आधार पर अंकित को सरकार ने सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- कानपुर के होटल में महिला सिपाही संग पकड़े गए डिप्टी एसपी का डिमोशन, गोरखपुर में बनाए गए कांस्टेबल
इसे भी पढ़ें-IAS मोहम्मद मुस्तफा को योगी सरकार से मिली मुक्ति, VRS हुआ मंजूर