नई दिल्ली: मेडिकल के छात्रों का आत्महत्या करने का मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से सामने आया है, जहां रविवार को एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, एमडी द्वितीय वर्ष का छात्र नवदीप अपने कमरे में मृत पाया गया. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
पुलिस के अनुसार, सुबह 7:10 पर नवदीप के आत्महत्या करने की सूचना मिली. जब वह फोन नहीं उठा रहा था, तो उसके पिता ने एक दोस्त को उसे देखने के लिए भेजा. दोस्त ने नवदीप के कमरे पर पहुंचने पर दरवाजा अंदर से बंद पाया. दरवाजा जब तोड़ा गया तो पाया कि प्रथम दृष्टया छात्र ने आत्महत्या की है. मृतक मूल रूप से पंजाब के मुक्तसर साहिब का रहने वाला था. फिलहाल आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. बता दें, 2017 में नीट एग्जाम में नवदीप ने देशभर में पहला रैंक हासिल किया था.
28 अगस्त को भी एमएएमसी के छात्र ने किया था सुसाइड: इससे पहले 28 अगस्त को भी एमएएमसी के ही एक अन्य फर्स्ट ईयर के छात्र ने भी आत्महत्या कर ली थी. पुलिस द्वारा जांच करने पर मृतक की पहचान 30 साल के अमित कुमार के रूप में हुई थी. वह हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला था. परिजनों से पूछताछ में यह भी पता चला था कि छात्र मानसिक विकार से ग्रसित था और उसका इलाज चल रहा था.
19 अगस्त को एम्स के डॉक्टर ने किया था सुसाइड: इससे पहले 19 अगस्त को एम्स के डॉक्टर द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया था. डॉक्टर ने ड्रग्स का ओवरडोज लेकर के सुसाइड किया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक डॉक्टर एक न्यूरो सर्जन था. उसका नाम राज भोनिया था और 6 महीने पहले ही उसने दिल्ली एम्स से अपनी एमसीएच की पढ़ाई पूरी की थी. वह एम्स में सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर था. 34 वर्षीय में मृतक डॉक्टर का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में रहता था.
ये भी पढ़ें: