ETV Bharat / state

यात्री कृपया ध्यान दें...! स्वतंत्रता दिवस पर पुरानी दिल्ली-शाहदरा के बीच दो घंटे ट्रेनें रहेंगी बंद, कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट - Independence day 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 13, 2024, 9:59 AM IST

Trains effected due to 15 August: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाहदरा के बीच चलने वाली ट्रेनों में बदलाव किया गया है. कुछ ट्रेनों को अस्थाई रूप से बंद करने का फैसला लिया गया है तो कुछ ट्रेनें रुककर चलेंगी. घर से निकलने से पहले सभी ट्रेनों की विस्तृत जानकारी एक बार जरूर पढ़ लें.

स्वतंत्रता दिवस पर पुरानी दिल्ली-शाहदरा के बीच दो घंटे ट्रेनें रहेंगी बंद,
स्वतंत्रता दिवस पर पुरानी दिल्ली-शाहदरा के बीच दो घंटे ट्रेनें रहेंगी बंद (SOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्लीः 15 अगस्त को लालकिला पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाहदरा स्‍टेशन के बीच रेल यातायात सुबह 6:45 बजे से सुबह 9 बजे तक दो घंटा 15 मिनट के लिए अस्‍थायी रूप से बंद रहेगा. कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन रहेगा. कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है

15 अगस्त को ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा कारणों से ट्रेन नंबर 04413 गाजियाबाद-दिल्ली जंक्शन, ट्रेन नंबर 04486 दिल्ली जंक्शन से साहिबाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन निरस्त रहेगी. इसके साथ ही दिल्ली से शामली के बीच ट्रेन नंबर 05000 का संचालन भी निरस्त रहेगा. दिल्ली जं. से गाजियाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 4447/04940 का संचालन नहीं होगा.

इन ट्रेनों के रूट को बदला गया
ट्रेन संख्या 04339 बुलंदशर-तिलक ब्रिज स्पेशल को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज के रास्ते चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 04091 खुर्जा-शकूरबस्ती स्पेशल को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज, नई दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा. ये ट्रेनें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन नहीं जाएंगी.

इन ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा
15 अगस्त के दिन लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम के चलते ट्रेन नंबर 04404 सहारनपुर-दिल्ली जं0 स्पेशल को गाजियाबाद- शाहदरा के बीच रोककर चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 04946 दिल्ली जं0- गाजियाबाद स्पेशल को दिल्ली जं0 पर रोककर चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 18102 जम्मू तवी– टाटानगर एक्सप्रेस को दिल्ली जं0 पर रोककर चलाया जायेगा. ट्रेन नंबर 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ अवध असम एक्सप्रेस को दिल्ली जं0 पर रोककर चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 12324 बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रेवाड़ी - दिल्ली जं0 के बीच में 60 मिनट रोककर चलाया जाएगा. इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है.

इन ट्रेनों के संचालन का समय बदला गया
15 अगस्त को ट्रेन नंबर 12038 दिल्‍ली जंक्शन-कोटद्वार सिद्धबली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस सुबह 7 बजे के स्थान पर 9 बजे रवाना होगी. ट्रेन नंबर 15484 दिल्ली जं0-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस सुबह 07:35 बजे के स्थान पर सुबह 8:50 बजे दिल्ली जं से चलेगी. ट्रेन नंबर 04401 दिल्ली जं0- सहारनपुर स्पेशल सुबह 7:45 बजे के स्थान पर सुबह 9:10 बजे दिल्ली जं0 से चलेगी. ट्रेन नंबर 12225 आजमगढ़ - दिल्ली जं0 कैफियात एक्सप्रेस 14 अगस्त को आजमगढ़ से अपने निर्धारित समय से 90 मिनट देरी से चलाई जाएगी. 14042 देहरादून- दिल्ली जं0 मसूरी एक्सप्रेस को भी 14 अगस्त को देहरादून 90 मिनट देरी से चलाया जाएगा.

इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया
ट्रेन नंबर 04931 अलीगढ़ - दिल्ली जं0 स्पेशल को गाजियाबाद में ही शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया जाएगा. ट्रेन नंबर 01622 सहारनपुर- शामली-दिल्ली जं0 स्पेशल को शाहदरा मे शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. ट्रेन नंबर 04401 दिल्ली जं0- सहारनपुर स्पेशल को शामली मे शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. ट्रेन नंबर 01617 दिल्ली जं0-शामली स्पेशल को शाहदरा मे शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा. ट्रेन नंबर 04402 सहारनपुर-दिल्ली जं0 स्पेशल को शामली मे शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा. ट्रेन नंबर 04288 दिल्ली जं0- अलीगढ़ मेमू स्पेशल को गाजियाबाद मे शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में आतिशी फहराएंगी राष्ट्रीय ध्वज, मंत्री ने तैयारी शुरू करने का दिया आदेश

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त को देखते हुए गाजियाबाद में जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें- किन रास्तों पर डायवर्जन

नई दिल्लीः 15 अगस्त को लालकिला पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाहदरा स्‍टेशन के बीच रेल यातायात सुबह 6:45 बजे से सुबह 9 बजे तक दो घंटा 15 मिनट के लिए अस्‍थायी रूप से बंद रहेगा. कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन रहेगा. कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है

15 अगस्त को ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा कारणों से ट्रेन नंबर 04413 गाजियाबाद-दिल्ली जंक्शन, ट्रेन नंबर 04486 दिल्ली जंक्शन से साहिबाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन निरस्त रहेगी. इसके साथ ही दिल्ली से शामली के बीच ट्रेन नंबर 05000 का संचालन भी निरस्त रहेगा. दिल्ली जं. से गाजियाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 4447/04940 का संचालन नहीं होगा.

इन ट्रेनों के रूट को बदला गया
ट्रेन संख्या 04339 बुलंदशर-तिलक ब्रिज स्पेशल को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज के रास्ते चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 04091 खुर्जा-शकूरबस्ती स्पेशल को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज, नई दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा. ये ट्रेनें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन नहीं जाएंगी.

इन ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा
15 अगस्त के दिन लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम के चलते ट्रेन नंबर 04404 सहारनपुर-दिल्ली जं0 स्पेशल को गाजियाबाद- शाहदरा के बीच रोककर चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 04946 दिल्ली जं0- गाजियाबाद स्पेशल को दिल्ली जं0 पर रोककर चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 18102 जम्मू तवी– टाटानगर एक्सप्रेस को दिल्ली जं0 पर रोककर चलाया जायेगा. ट्रेन नंबर 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ अवध असम एक्सप्रेस को दिल्ली जं0 पर रोककर चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 12324 बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रेवाड़ी - दिल्ली जं0 के बीच में 60 मिनट रोककर चलाया जाएगा. इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है.

इन ट्रेनों के संचालन का समय बदला गया
15 अगस्त को ट्रेन नंबर 12038 दिल्‍ली जंक्शन-कोटद्वार सिद्धबली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस सुबह 7 बजे के स्थान पर 9 बजे रवाना होगी. ट्रेन नंबर 15484 दिल्ली जं0-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस सुबह 07:35 बजे के स्थान पर सुबह 8:50 बजे दिल्ली जं से चलेगी. ट्रेन नंबर 04401 दिल्ली जं0- सहारनपुर स्पेशल सुबह 7:45 बजे के स्थान पर सुबह 9:10 बजे दिल्ली जं0 से चलेगी. ट्रेन नंबर 12225 आजमगढ़ - दिल्ली जं0 कैफियात एक्सप्रेस 14 अगस्त को आजमगढ़ से अपने निर्धारित समय से 90 मिनट देरी से चलाई जाएगी. 14042 देहरादून- दिल्ली जं0 मसूरी एक्सप्रेस को भी 14 अगस्त को देहरादून 90 मिनट देरी से चलाया जाएगा.

इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया
ट्रेन नंबर 04931 अलीगढ़ - दिल्ली जं0 स्पेशल को गाजियाबाद में ही शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया जाएगा. ट्रेन नंबर 01622 सहारनपुर- शामली-दिल्ली जं0 स्पेशल को शाहदरा मे शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. ट्रेन नंबर 04401 दिल्ली जं0- सहारनपुर स्पेशल को शामली मे शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. ट्रेन नंबर 01617 दिल्ली जं0-शामली स्पेशल को शाहदरा मे शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा. ट्रेन नंबर 04402 सहारनपुर-दिल्ली जं0 स्पेशल को शामली मे शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा. ट्रेन नंबर 04288 दिल्ली जं0- अलीगढ़ मेमू स्पेशल को गाजियाबाद मे शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में आतिशी फहराएंगी राष्ट्रीय ध्वज, मंत्री ने तैयारी शुरू करने का दिया आदेश

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त को देखते हुए गाजियाबाद में जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें- किन रास्तों पर डायवर्जन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.