रायपुर: रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत दूसरी ट्रेन बिलासपुर से आज रवाना होगी. सुबह साढ़े 11 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन निकलेगी. डिप्टी सीएम अरुण साव ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन भी मौके पर मौजूद रहेंगे.
राम लला दर्शन योजना के लिए छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. आज रवाना होने वाली ट्रेन में बिलासपुर संभाग के 850 श्रद्धालु रामलला दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे. इसमें कोरबा के भी 146 यात्री शामिल होंगे.
5 मार्च को रायपुर से निकली थी पहली आस्था स्पेशल ट्रेन: 5 मार्च को छत्तीसगढ़ में रामलला दर्शन योजना का शुभारंभ किया गया था. रायपुर रेलवे स्टेशन से 850 श्रद्धालु अयोध्या धाम रवाना हुए थे. सीएम विष्णुदेव साय ने श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर अयोध्या रवाना किया. पहला जत्था शुक्रवार 8 मार्च को रायपुर वापस लौटे. अयोध्या दर्शन कर आने के बाद सभी श्रद्धालु युवा, बुजुर्ग, महिलाएं काफी उत्साहित दिखी और रायपुर रेलवे स्टेशन पर जय श्री राम के नारे लगाते रहे.
क्या है श्री रामलला दर्शन योजना ? : छत्तीसगढ़ सरकार रामलला दर्शन योजना के तहत प्रदेशवासियों को अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करा रही है. इस योजना के तहत लोगों का अयोध्या आना जाना, रहना, खाना की पूरी व्यवस्था सरकार करेगी. साय सरकार ने सालभर में 20 हजार लोगों को अयोध्या दर्शन कराने की योजना बनाई है. बहुत जल्द छत्तीसगढ़ कैबिनेट भी रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएगी.