नई दिल्ली: दिल्ली के शालीमार बाग थाना इलाके के हैदरपुर गांव में ड्रम में डूब कर 6 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा सोमवार शाम के वक्त की है. परिजन बच्ची को नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
बच्ची अपने माता-पिता और दो भाई बहनों के साथ हैदरपुर इलाके में रहती थी. परिजनों से जब पूछता की गई तो उन्होंने बताया कि बच्ची मानसिक तौर पर दिव्यांग थी और वह बोलने में भी असमर्थ थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची के पिता आजादपुर मंडी सब्जी लेने गया था और मां घरों में झाड़ू पोछा करने गई थी. घर पर बच्ची अपनी बड़ी बहन और छोटे भाई के साथ सो रही थी.
ये भी पढ़ें : राजौरी गार्डन में बड़ा हादसा टला, बैक करते हुए गाड़ी दूसरी गाड़ी पर जा चढ़ी, कार मालिकों में झगड़ा
वहीं, बच्ची की बड़ी बहन ने बताया कि शाम करीब 4:00 बजे जब वह उठी तो बहन कमरे में नहीं थी. फिर जब उसने आसपास देखा और दरवाजे की तरफ गई तो वह पानी के भरे ड्रम में पड़ी हुई थी. इसके बाद उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. आनन फानन में लोगों ने बच्ची को ड्रम से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक ड्रम के पास एक कुर्सी रखी थी जिस पर बच्ची चढ़ी और फिर वह अचानक ड्रम में गिर गई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. शालीमार बाग थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : OMG! सड़क क्रॉस कर रहे युवक को पीछे से लग्जरी कार ने मारी टक्कर, वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश