ETV Bharat / state

रामगढ़ में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में 1 की मौत - ACCIDENT IN ALWAR - ACCIDENT IN ALWAR

अलवर के रामगढ़ में दर्दनाक हादसा में ट्रेलर चालक की मौत हो गई. ट्रक और ट्रेलर में हुई इस भिड़ंत की वजह से सड़क जाम हो गया.

रामगढ़ में दर्दनाक हादसा
रामगढ़ में दर्दनाक हादसा (फोटो ईटीवी भारत अलवर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 19, 2024, 12:26 PM IST

अलवर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बीजवा के पास मंडापुर पुलिया के समीप ट्रेलर व ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. एक्सीडेंट की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना रामगढ़ पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची.

डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि बीजवा के समीप मंडापुर पुलिया के पास ट्रेलर व ट्रक में आमने-सामने भयानक भिड़ंत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक थी कि ट्रेलर चालक सुरेश गोस्वामी निवासी भरतपुर वैर की मौके पर ही मौत हो गई. क्योंकि दोनों गाड़ियों के आमने-सामने भिड़ंत के कारण चालक की गर्दन कट कर अलग हो गई. वहीं, दूसरे ट्रक चालक शमशेर पुत्र फजर खान निवासी खिलोरा जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए रामगढ़ से डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए अलवर रेफर किया जहां उसका इलाज जारी है. मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गई है और मृतक के शव को रामगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. परिजनों के आने के बाद ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पढ़ें: छत की पट्टियां टूट कर गिरने से मां-बेटी की मौत, एक बच्ची गंभीर घायल

हादसा इतना भयानक था कि ट्रेलर चालक की गर्दन धड़ से अलग हो गई. वहीं ट्रक चालक की गंभीर हालत को देखते हुए रामगढ़ हॉस्पिटल से उसे अलवर रेफर कर दिया । घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी तेज सिंह व डीएसपी ओमप्रकाश विश्नोई और रामगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह मौके पर पहुंचे. दोनों वाहनों में आमने-सामने की भिड़ंत में सड़क जाम हो गया था. मौके पर अधिकारियों ने क्रेन मंगवा कर रास्ते को क्लियर करवाया जिसके बाद आवागमन सुचारू हो पाया.

अलवर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बीजवा के पास मंडापुर पुलिया के समीप ट्रेलर व ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. एक्सीडेंट की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना रामगढ़ पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची.

डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि बीजवा के समीप मंडापुर पुलिया के पास ट्रेलर व ट्रक में आमने-सामने भयानक भिड़ंत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक थी कि ट्रेलर चालक सुरेश गोस्वामी निवासी भरतपुर वैर की मौके पर ही मौत हो गई. क्योंकि दोनों गाड़ियों के आमने-सामने भिड़ंत के कारण चालक की गर्दन कट कर अलग हो गई. वहीं, दूसरे ट्रक चालक शमशेर पुत्र फजर खान निवासी खिलोरा जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए रामगढ़ से डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए अलवर रेफर किया जहां उसका इलाज जारी है. मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गई है और मृतक के शव को रामगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. परिजनों के आने के बाद ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पढ़ें: छत की पट्टियां टूट कर गिरने से मां-बेटी की मौत, एक बच्ची गंभीर घायल

हादसा इतना भयानक था कि ट्रेलर चालक की गर्दन धड़ से अलग हो गई. वहीं ट्रक चालक की गंभीर हालत को देखते हुए रामगढ़ हॉस्पिटल से उसे अलवर रेफर कर दिया । घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी तेज सिंह व डीएसपी ओमप्रकाश विश्नोई और रामगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह मौके पर पहुंचे. दोनों वाहनों में आमने-सामने की भिड़ंत में सड़क जाम हो गया था. मौके पर अधिकारियों ने क्रेन मंगवा कर रास्ते को क्लियर करवाया जिसके बाद आवागमन सुचारू हो पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.