ETV Bharat / state

मैनपाट की खूबसूरत वादियों में दो युवकों की मौत, जानिए पूरी खबर - TRAGIC ACCIDENT IN MAINPAT

सरगुजा का मैनपाट छत्तीसगढ़ का शिमला कहलाता है. यहां दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.

MAINPAT TWO BIKE RIDERS DIED
मैनपाट में मौत से मातम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 3, 2024, 9:28 PM IST

सरगुजा: सरगुजा में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवक एक हादसे का शिकार हो गए. मैनपाट प्रशासन की तरफ से यह बताया गया कि दोनों युवक बाइक से मैनपाट की वादियों की सैर करने आए थे. उस दौरान हादसा हो गया. युवकों की बाइक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए. यह दर्दनाक हादसा मैनपाट सीतापुर मुख्य मार्ग पर स्थित शराब दुकान के पास हुआ.

मैनपाट में मौत से मातम: पर्व त्यौहार के मौके पर मैनपाट में दो युवकों की मौत से मातम पसर गया है. जब बाइक पेड़ से टकराई तो एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया. उसके बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. जब दूसरे युवक को अंबिकापुर ले जाया जा रहा था तो उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.

मैनपाट में दर्दनाक हादसा (ETV BHARAT)

पत्थलगांव से आए थे दोनों युवक: दोनों युवक सरगुजा संभाग के पत्थलगांव इलाके से मैनपाट घूमने आए थे. यह टाइगर प्वाइंट झरना देखने जा रहे थे. उस दौरान ही हादसे का शिकार हो गए. दोनों मौत की पुष्टि कमलेश्वरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अनिश शाह ने की है. हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार में बाइक होने की वजह से बाइक चला रहा युवक मोटरसाइकिल पर कंट्रोल नहीं रख सका और हादसे का शिकार हो गया. पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लिया. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को भिजवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों युवकों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, डबरी में गिरी कार, 8 लोगों की मौत

रेलवे ट्रैक पर कचरा साफ कर रहे थे, अचानक धड़धड़ाते हुए आई ट्रेन और खत्म हो गईं 4 जिंदगियां

ओडिशा में भीषण सड़क हादसा: सुंदरगढ़ में वैन ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

सरगुजा: सरगुजा में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवक एक हादसे का शिकार हो गए. मैनपाट प्रशासन की तरफ से यह बताया गया कि दोनों युवक बाइक से मैनपाट की वादियों की सैर करने आए थे. उस दौरान हादसा हो गया. युवकों की बाइक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए. यह दर्दनाक हादसा मैनपाट सीतापुर मुख्य मार्ग पर स्थित शराब दुकान के पास हुआ.

मैनपाट में मौत से मातम: पर्व त्यौहार के मौके पर मैनपाट में दो युवकों की मौत से मातम पसर गया है. जब बाइक पेड़ से टकराई तो एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया. उसके बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. जब दूसरे युवक को अंबिकापुर ले जाया जा रहा था तो उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.

मैनपाट में दर्दनाक हादसा (ETV BHARAT)

पत्थलगांव से आए थे दोनों युवक: दोनों युवक सरगुजा संभाग के पत्थलगांव इलाके से मैनपाट घूमने आए थे. यह टाइगर प्वाइंट झरना देखने जा रहे थे. उस दौरान ही हादसे का शिकार हो गए. दोनों मौत की पुष्टि कमलेश्वरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अनिश शाह ने की है. हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार में बाइक होने की वजह से बाइक चला रहा युवक मोटरसाइकिल पर कंट्रोल नहीं रख सका और हादसे का शिकार हो गया. पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लिया. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को भिजवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों युवकों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, डबरी में गिरी कार, 8 लोगों की मौत

रेलवे ट्रैक पर कचरा साफ कर रहे थे, अचानक धड़धड़ाते हुए आई ट्रेन और खत्म हो गईं 4 जिंदगियां

ओडिशा में भीषण सड़क हादसा: सुंदरगढ़ में वैन ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.