लखीमपुर खीरी: जिले में रविवार को एक बड़ा हादस हो गया. शादी समारोह में एक बाइक पर सवार होकर निकले तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें एक महिला भी शामिल है. तीनों की पहचान कर ली गई है.
हादसा रविवार की शाम नीमगांव थाना क्षेत्र के गुलौला गांव के पास हुआ. सीओ मितौली शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि नीमगांव थाना क्षेत्र के कस्तगोला रोड पर बुलौला के पास रविवार बाइक में एक प्राइवेट बस ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान सीतापुर के गौरिया गांव निवासी पंकज, शानू और रामगुनी देवी के रूप में हुई है, जो नीमगांव थाना इलाके के भूपतिपुर गांव में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे. इस हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया. तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं.
मिर्जापुर में कार और ट्रेलर ट्रक में भिड़ंत, एक की मौत, छह घायल
मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के चचेरी मोड के पास हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए. कार में सवार 7 लोग फंस गए. चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और सभी को बाहर निकाला. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है थाना चुनार क्षेत्र के पिपराही गांव के रहने वाले कार सवार वाराणसी की तरफ जा रहे थे. हादसे में कार सवार संजू यादव उर्फ संजय यादव (50) निवासी पिपराही थाना चुनार को डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया है. घायलों में मृतक की पत्नी धर्मशिला (45), ममता (25) निवासी पिपराही थाना चुनार, रविंदर गौड़ (40) महराजगंज के साथ तीन छोटे बच्चे शामिल हैं. चुनार सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेलर ट्रक चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है. ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन को कब्जे में लिया गया है.
बिजनौर में दर्जनों कावड़िया घायल
बिजनौर में मुरादाबाद और रामपुर के रहने वाले दो दर्जन के करीब शिव भक्त ट्रैक्टर में सवार होकर हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए निकले थे. थाना अफजलगढ़ के मान नगर के NH-74 पर तेज़ रफ़्तार टैंकर ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि शिवभक्तों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. जिसमें 9 शिव भक्तों के चोट ज़्यादा आई है. जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. हादस शनिवार रात हुआ है.
यह भी पढ़ें : बारात में गए बैंड मास्टर को बाघ ने बनाया निवाला, जंगल में मिला अधखाया शव