ETV Bharat / state

आगरा में दर्दनाक हादसा; बैंड के ठेले में उतरा करंट, तीन की मौत - आगरा करंट बैंड तीन मौत

आगरा के खैरागढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार रात बारात में दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

ि्
ि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 9:58 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 10:51 PM IST

आगरा : जिले के थाना खेरागढ क्षेत्र के गांव सालेहनगर में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. बारात में बाजा बजाने के लिए पहुंचे तीन कर्मियों की करंट लगने से मौत हो गई. इस घटना में एक घायल व्यक्ति घायल हो गया है. सूचना पर पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. तीन मौतों से खुशी के पल मातम में बदल गए. हर तरफ तीख पुकार मच गई. हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश भी है. कहा जा रहा है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ है. उपजिलाधिकारी खेरागढ़ ने मृतकों के परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.

जानकारी के अनुसार सालेह नगर में अतर सिंह के यहां आगरा सिंकदरा से बारात आई थी. शादी समारोह में गांव दूधादारी का बैंड बारात में पहुंचा. सालेह नगर स्कूल के पास बारात स्थल से पहले बैंडकर्मी तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान एचटी लाइन से करंट बैंड के ठेले में उतर गया. करंट से हड़कंप मच गया. चार बैंड कर्मी करंट से झुलस गए. मौके पर सीएचसी खेरागढ़ से एम्बूलेंस व पुलिस पहुंच गई. करंट से झुलसे संतोष कुमार (20) पुत्र रामस्वरूप निवासी सालेहनगर, पदम सिंह (50) पुत्र सामंताराम निवासी भिलावली, अचल सिंह (50) पुत्र धमेन्द्र निवासी सालेह नगर बरबर और 19 वर्षीय सचिन पुत्र भोला निवासी भिलावली को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र खेरागढ लाया गया.

यहां चिकित्सकों ने संतोष, पदम सिंह और अचल को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल सचिन को आगरा रेफर कर दिया. घायल सचिन ने बताया कि बैंड को घुमाते समय करंट आ गया था. वहीं घटना के बाद तीनों परिवारों में कोहराम मच गया है. उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि शासन व बिजली विभाग से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाई जाएगी.

आगरा : जिले के थाना खेरागढ क्षेत्र के गांव सालेहनगर में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. बारात में बाजा बजाने के लिए पहुंचे तीन कर्मियों की करंट लगने से मौत हो गई. इस घटना में एक घायल व्यक्ति घायल हो गया है. सूचना पर पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. तीन मौतों से खुशी के पल मातम में बदल गए. हर तरफ तीख पुकार मच गई. हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश भी है. कहा जा रहा है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ है. उपजिलाधिकारी खेरागढ़ ने मृतकों के परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.

जानकारी के अनुसार सालेह नगर में अतर सिंह के यहां आगरा सिंकदरा से बारात आई थी. शादी समारोह में गांव दूधादारी का बैंड बारात में पहुंचा. सालेह नगर स्कूल के पास बारात स्थल से पहले बैंडकर्मी तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान एचटी लाइन से करंट बैंड के ठेले में उतर गया. करंट से हड़कंप मच गया. चार बैंड कर्मी करंट से झुलस गए. मौके पर सीएचसी खेरागढ़ से एम्बूलेंस व पुलिस पहुंच गई. करंट से झुलसे संतोष कुमार (20) पुत्र रामस्वरूप निवासी सालेहनगर, पदम सिंह (50) पुत्र सामंताराम निवासी भिलावली, अचल सिंह (50) पुत्र धमेन्द्र निवासी सालेह नगर बरबर और 19 वर्षीय सचिन पुत्र भोला निवासी भिलावली को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र खेरागढ लाया गया.

यहां चिकित्सकों ने संतोष, पदम सिंह और अचल को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल सचिन को आगरा रेफर कर दिया. घायल सचिन ने बताया कि बैंड को घुमाते समय करंट आ गया था. वहीं घटना के बाद तीनों परिवारों में कोहराम मच गया है. उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि शासन व बिजली विभाग से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : आगरा पहुंचीं मिस वर्ल्ड इक्वाडोर 2024 सैंड्रा अल्वाराडो, हाथी-भालू केंद्र पहुंचकर जाना कैसे होती है देखभाल

यह भी पढ़ें : महंगी लिपस्टिक पर घरवाली 'लाल', अनोखा विवाद पहुंचा परामर्श केंद्र, झगड़ा का कारण सुन काउंसलर भी रह गए दंग

Last Updated : Mar 6, 2024, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.