हरिद्वारः उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होते ही चरम पर पहुंच गई है. रोजाना 60 हजार से ज्यादा लोग चारधाम यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड में यात्रियों का जन सैलाब उमड़ रहा है. दूसरी तरफ उत्तराखंड के पहाड़ी वादियों और ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाने के लिए आने वाले पर्यटकों की भरमार इन दिनों लगी हुई है. ऐसे में रविवार को हरिद्वार में चारधाम यात्री और वीकेंड यात्रियों के आने से जाम लग गया. आलम ये रहा कि सुबह से शाम तक शहर का ट्रैफिक रेंगता नजर आया.
रविवार को वीकेंड और चारधाम यात्रा के चलते हरिद्वार में भयंकर जाम की स्थिति बनी रही. सुबह से ही बड़ी संख्या में वाहन हाईवे पर रेंगते हुए नजर आए. बात करें शहर की तो, शहर की भी यही स्थिति रही. यहां के सभी चौक चौराहों पर जाम की स्थिति देखी गई. सड़कों पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के जाम को खुलवाने में पसीने छूटते दिखे. हरिद्वार में सभी पार्किंग भी फुल रही. यात्रियों ने बताया कि हरिद्वार को पार करने में भी उन्हें कई घंटों का इंतजार करना पड़. ऊपर से तपती धूप से उन्हें परेशानी उठानी पड़ी.
धर्मनगरी हरिद्वार आए श्रद्धालुओं ने कहा कि प्रशासन द्वारा कोई भी उचित ट्रैफिक व्यवस्था नहीं गई है. प्रशासन को जाम ना लगे, इसके लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए. ताकि परेशान ना हों. वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि वीकेंड पर हमारे द्वारा कई इलाके में वन वे प्लान लागू किया गया. इसी के साथ शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों पर भी रोक लगाई गई. लगातार पुलिस कर्मचारी ट्रैफिक को चलाने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, जाम लगने पर डीएम ने खुद संभाली कमान