ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिस ने चलाया ड्रंक एंड ड्राइव अभियान, 100 से ज्यादा लोगों पर लगाए गए जुर्माना - Drunk and drive campaign in Ranchi

Drunk and drive campaign in Ranchi. रांची में ट्रैफिक पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया. इस दौरान शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों को पकड़ा गया, वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए 139 वाहनों को पकड़ा गया.

Drunk and drive campaign in Ranchi
Drunk and drive campaign in Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 11, 2024, 7:03 AM IST

रांची: राजधानी को नये ट्रैफिक एसपी मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद तेज हो गयी है. इसी के तहत रविवार को रांची ट्रैफिक पुलिस की ओर से ड्रंक एंड ड्राइव के साथ-साथ अन्य अभियान भी चलाये गये, जिसमें 100 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया.

चलाया गया ड्रंक एंड ड्राइव अभियान

रांची ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को शहर के चार चौराहों पर ड्रंक एंड ड्राइव चलाया. ट्रैफिक एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर यह अभियान सुजाता चौक, लालपुर चौक, राम मंदिर चौक और बिरसा चौक पर चलाया गया. ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान 170 वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी. जिसमें एक ड्राइवर को अत्यधिक शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने चालक की कार जब्त कर ली. डीएसपी ने कहा कि चालक का लाइसेंस रद्द करने और जुर्माने के लिए मामला कोर्ट में भेजा जायेगा.

139 वाहन चालकों ने तोड़ा ट्रैफिक नियम

रविवार को ही ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया. इसी क्रम में पुलिस की ओर से रविवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक यह अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस टीम ने कांटाटोली चौक, बिरसा चौक, लालपुर चौक, रिम्स चौक, कोकर से लेकर खेलगांव चौक, बिग बाजार, बूटी मोड़ चौक, किशोरी यादब चौक, करमटोली चौक और रेडियम रोड में बिना हेलमेट, ब्लैक फिल्म लगाने वाले और अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया. इस क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए 139 वाहन चालकों को पकड़ा गया. पुलिस टीम ने उनसे एक लाख सात हजार रुपये जुर्माना वसूला. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: अब रात में दूर से ही नजर आएंगे ट्रैफिक पुलिस, शोल्डर लाइट से जवानों को किया गया लैस

यह भी पढ़ें: रांची में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की कवायद शुरू, जहां-तहां सिटी बसें रोकी तो भरना पड़ेगा जुर्माना

यह भी पढ़ें: झारखंड में 24 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, बदले गए कई जिले के पुलिस कप्तान, रांची को मिला नया ट्रैफिक एसपी

रांची: राजधानी को नये ट्रैफिक एसपी मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद तेज हो गयी है. इसी के तहत रविवार को रांची ट्रैफिक पुलिस की ओर से ड्रंक एंड ड्राइव के साथ-साथ अन्य अभियान भी चलाये गये, जिसमें 100 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया.

चलाया गया ड्रंक एंड ड्राइव अभियान

रांची ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को शहर के चार चौराहों पर ड्रंक एंड ड्राइव चलाया. ट्रैफिक एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर यह अभियान सुजाता चौक, लालपुर चौक, राम मंदिर चौक और बिरसा चौक पर चलाया गया. ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान 170 वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी. जिसमें एक ड्राइवर को अत्यधिक शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने चालक की कार जब्त कर ली. डीएसपी ने कहा कि चालक का लाइसेंस रद्द करने और जुर्माने के लिए मामला कोर्ट में भेजा जायेगा.

139 वाहन चालकों ने तोड़ा ट्रैफिक नियम

रविवार को ही ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया. इसी क्रम में पुलिस की ओर से रविवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक यह अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस टीम ने कांटाटोली चौक, बिरसा चौक, लालपुर चौक, रिम्स चौक, कोकर से लेकर खेलगांव चौक, बिग बाजार, बूटी मोड़ चौक, किशोरी यादब चौक, करमटोली चौक और रेडियम रोड में बिना हेलमेट, ब्लैक फिल्म लगाने वाले और अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया. इस क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए 139 वाहन चालकों को पकड़ा गया. पुलिस टीम ने उनसे एक लाख सात हजार रुपये जुर्माना वसूला. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: अब रात में दूर से ही नजर आएंगे ट्रैफिक पुलिस, शोल्डर लाइट से जवानों को किया गया लैस

यह भी पढ़ें: रांची में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की कवायद शुरू, जहां-तहां सिटी बसें रोकी तो भरना पड़ेगा जुर्माना

यह भी पढ़ें: झारखंड में 24 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, बदले गए कई जिले के पुलिस कप्तान, रांची को मिला नया ट्रैफिक एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.