धौलपुर : शहर में दुकानदारों और व्यापारियों द्वारा प्रमुख बाजारों में किए गए अतिक्रमण के खिलाफ रविवार को ट्रैफिक पुलिस व नगर परिषद प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाया. अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण को हटाकर गैर जिम्मेदार दुकानदारों के चालान भी काटे.
ट्रैफिक इंचार्ज टीनू सोगरवाल ने बताया कि धौलपुर शहर के लाल बाजार, जगदीश टॉकीज, हरदेव नगर, नगर परिषद मार्ग, दशहरा रोड, पैलेस रोड, संतर रोड, चूड़ी मार्केट, गुलाब बाग चौराहा, स्टेशन रोड आदि पर दुकानदारों और व्यापारियों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा था. अतिक्रमण होने की वजह से लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही थी. शहर के प्रमुख बाजारों में जाम के हालात पैदा हो रहे थे. दुकानदारों ने दुकानों के सामने अवैध तरीके से सामान को रखकर कब्जा कर लिया था.
इसे भी पढ़ें - राजधानी में जेडीए की बड़ी कार्रवाई, मानसरोवर क्षेत्र में 251 अवैध निर्माणों पर चलाया जा रहा बुलडोजर - Jaipur Development Authority
सड़क पर सामान रखने से आए दिन जाम की समस्या पैदा हो रही थी. शहर के लोगों को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा था. लोगों की शिकायत पर नगर परिषद प्रशासन के साथ ट्रैफिक पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया है. दुकानदारों और व्यापारियों के चालान भी काटे हैं. फल, चाट और मिठाई विक्रेताओं को गंदगी नहीं फैलाने के लिए हिदायत दी गई है. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस और प्रशासन का संयुक्त अभियान लगातार जारी रहेगा. गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी.