ETV Bharat / state

धौलपुर में अतिक्रमण के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस और नगर परिषद का संयुक्त अभियान, अतिक्रमण हटा दुकानदारों पर लगाया जुर्माना - ACTION AGAINST ILLEGAL ENCROACHMENT

धौलपुर सिटी में अतिक्रमण के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस और नगर परिषद ने संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई की.

ETV BHARAT Dholpur
अतिक्रमण के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस और नगर परिषद की संयुक्त कार्रवाई (ETV BHARAT Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2024, 5:05 PM IST

धौलपुर : शहर में दुकानदारों और व्यापारियों द्वारा प्रमुख बाजारों में किए गए अतिक्रमण के खिलाफ रविवार को ट्रैफिक पुलिस व नगर परिषद प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाया. अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण को हटाकर गैर जिम्मेदार दुकानदारों के चालान भी काटे.

ट्रैफिक इंचार्ज टीनू सोगरवाल ने बताया कि धौलपुर शहर के लाल बाजार, जगदीश टॉकीज, हरदेव नगर, नगर परिषद मार्ग, दशहरा रोड, पैलेस रोड, संतर रोड, चूड़ी मार्केट, गुलाब बाग चौराहा, स्टेशन रोड आदि पर दुकानदारों और व्यापारियों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा था. अतिक्रमण होने की वजह से लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही थी. शहर के प्रमुख बाजारों में जाम के हालात पैदा हो रहे थे. दुकानदारों ने दुकानों के सामने अवैध तरीके से सामान को रखकर कब्जा कर लिया था.

अतिक्रमण हटा दुकानदारों पर लगाया जुर्माना (ETV BHARAT Dholpur)

इसे भी पढ़ें - राजधानी में जेडीए की बड़ी कार्रवाई, मानसरोवर क्षेत्र में 251 अवैध निर्माणों पर चलाया जा रहा बुलडोजर - Jaipur Development Authority

सड़क पर सामान रखने से आए दिन जाम की समस्या पैदा हो रही थी. शहर के लोगों को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा था. लोगों की शिकायत पर नगर परिषद प्रशासन के साथ ट्रैफिक पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया है. दुकानदारों और व्यापारियों के चालान भी काटे हैं. फल, चाट और मिठाई विक्रेताओं को गंदगी नहीं फैलाने के लिए हिदायत दी गई है. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस और प्रशासन का संयुक्त अभियान लगातार जारी रहेगा. गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर : शहर में दुकानदारों और व्यापारियों द्वारा प्रमुख बाजारों में किए गए अतिक्रमण के खिलाफ रविवार को ट्रैफिक पुलिस व नगर परिषद प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाया. अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण को हटाकर गैर जिम्मेदार दुकानदारों के चालान भी काटे.

ट्रैफिक इंचार्ज टीनू सोगरवाल ने बताया कि धौलपुर शहर के लाल बाजार, जगदीश टॉकीज, हरदेव नगर, नगर परिषद मार्ग, दशहरा रोड, पैलेस रोड, संतर रोड, चूड़ी मार्केट, गुलाब बाग चौराहा, स्टेशन रोड आदि पर दुकानदारों और व्यापारियों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा था. अतिक्रमण होने की वजह से लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही थी. शहर के प्रमुख बाजारों में जाम के हालात पैदा हो रहे थे. दुकानदारों ने दुकानों के सामने अवैध तरीके से सामान को रखकर कब्जा कर लिया था.

अतिक्रमण हटा दुकानदारों पर लगाया जुर्माना (ETV BHARAT Dholpur)

इसे भी पढ़ें - राजधानी में जेडीए की बड़ी कार्रवाई, मानसरोवर क्षेत्र में 251 अवैध निर्माणों पर चलाया जा रहा बुलडोजर - Jaipur Development Authority

सड़क पर सामान रखने से आए दिन जाम की समस्या पैदा हो रही थी. शहर के लोगों को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा था. लोगों की शिकायत पर नगर परिषद प्रशासन के साथ ट्रैफिक पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया है. दुकानदारों और व्यापारियों के चालान भी काटे हैं. फल, चाट और मिठाई विक्रेताओं को गंदगी नहीं फैलाने के लिए हिदायत दी गई है. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस और प्रशासन का संयुक्त अभियान लगातार जारी रहेगा. गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.