ETV Bharat / state

सावधान! कांवड़‍ियों के आवागमन से लग रही वाहनों की लंबी कतार, इन रूट्स से बचकर न‍िकलें - Delhi Traffic Route Diversion - DELHI TRAFFIC ROUTE DIVERSION

Delhi Traffic Advisory: कावड़ यात्रा के मद्देनजर बड़ी संख्या में कांवड़िए देश के अलग-अलग राज्यों से दिल्ली पहुंचते हैं.ऐसे में दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं. हालांकि कांवड़‍ियों के आवागमन से राजधानी के इन मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही है.

दिल्ली में लगा जाम, इन रूट्स से बचकर न‍िकलें
दिल्ली में लगा जाम, इन रूट्स से बचकर न‍िकलें (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 1, 2024, 6:42 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 7:06 PM IST

नई दिल्ली: हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री धाम से गंगाजल लाकर शुक्रवा को बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया जाएगा. इसको लेकर अब दिल्ली में आने वाले कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही है. दिल्ली के रास्ते हरियाणा और राजस्थान जाने वाले कांवड़ियों की वजह से कई मार्गों पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली पुलिस की ओर से अलग-अलग एडवाइजरी जारी की गई हैं. आज राजधानी के कई मार्गों से कांवड़‍ियों के बड़ी संख्‍या में गुजरने की संभावना है, ज‍िसका आम लोगों को खास ख्‍याल रखना होगा.

द‍िल्ली पुलिस की ओर से जिन सड़कों पर कांवड़ियों का ज्‍यादा आवागमन देखा जा रहा है, उन सभी रास्तों और कांवड़ कैंपों के साथ में बैरि‍केड खड़े कर रस्‍से खींच कर अलग से एक सेपरेट कॉरिडोर कांवड़ियों के आने-जाने के लिए बनाया गया है. इस कॉरिडोर में ही कांवड़िए अपने गंतव्य की ओर निकल रहे हैं. बावजूद इसके कांवड़ियों की बड़ी संख्या में आवागमन होने की वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम जैसे हालात पैदा हो गए हैं. यूपी के गाजियाबाद, मोहन नगर की तरफ से दिल्ली में अप्सरा बॉर्डर, शाहदरा बॉर्डर के जरिए एंट्री करने वाले कांवड़ियों की वजह से अब ट्रैफिक को लेकर दिक्कतें आ रही है.

यहां लग सकता है जामः शाहदरा बॉर्डर से कांवड़‍िए आनंद विहार की तरफ भी जा रहे हैं और जीटी रोड आईएसबीटी की तरफ भी जा रहे हैं. इसकी वजह से शाहदरा बॉर्डर के अलावा आगे वेलकम, सीलमपुर, धरमपुरा, शास्त्री पार्क, आईटी पार्क मेट्रो स्टेशन, शास्त्री पार्क, बाबा श्‍याम गिरी मंद‍िर, कश्मीरी गेट, आईएसबीटी, मोरी गेट, तीस हजारी, आजाद मार्केट, बर्फ खाना, बाड़ा हिंदू राव, पुल बंगश आद‍ि के रास्‍तों पर कांवड़ियों की भारी संख्या होने के चलते ट्रेफ‍िक जाम द‍िन और रात के समय लग रहा है. रात के वक्त इन मार्गों पर वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है.

यमुनापार के इन रूट्स से कांवड़ियों का ज्‍यादा आवागमन

  1. अप्सरा बॉर्डर-शाहदरा फ्लाईओवर-सीलमपुर टी प्वाइंट-आइएसबीटी फ्लाईओवर पर वाहनों की कतार लंबी है. इस रूट से कांवड़‍िया बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी रोड-फैज रोड-अपर रिज रोड-धौला कुआं-एनएच-8 होते हुए और हरियाणा के लिए रजोकरी बॉर्डर से बाहर जा निकल रहे हैं.
  2. भोपुरा बॉर्डर-वजीराबाद रोड-लोनी फ्लाईओवर-गोकुलपुरी टी प्वाइंट-66 फुटा रोड-सीलमपुर-टी प्वाइंट-एनएच-एक और आगे नए आइएसबीटी ब्रिज की ओर जाने से सड़क पर आवागमन ज्‍यादा है, ज‍िसका असर रेगुलर ट्रेफ‍िक पर पड़ रहा है.
  3. उत्‍तर प्रदेश के लोनी बॉर्डर से लोनी गोल चक्‍कर फ्लाईओवर तक एंट्री और एग्‍ज‍िट, यूपी से सोनिया विहार बॉर्डर-पुस्ता रोड-खजूरी फ्लाईओवर-वजीराबाद रोड से एंट्री-एग्‍ज‍िट होने से ट्रेफ‍िक काफी धीमी गत‍ि से चल रहा है.
  4. भोपुरा बॉर्डर-वजीराबाद रोड-वजीराबाद फ्लाईओव-आउटर रिंग रोड-मुकरबा चौक-एनएच-1 और सिंघू बॉर्डर या मुकरबा चौक से कांवड़‍ियों की एंट्री-एग्‍ज‍िट की वजह से इस रोड़ पर वाहनों की आवाजाही सुचारू बनाने में कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ रही है.
  5. एनएच-1, बवाना रोड और औचंदी बॉर्डर या मधुबन चौक-पीरागढ़ी और टिकरी बॉर्डर से हरियाणा के लिए एग्‍ज‍िट करने के ल‍िए बड़ी संख्‍या में कांवड़‍िए इन रूट पर पहुंच रहे हैं.
  6. पूर्वी द‍िल्‍ली के महाराजपुर बॉर्डर एमसीडी टोल, रोड नंबर 56, गाजीपुर बॉर्डर-एनएच 24-रिंग रोड-मथुरा रोड और हरियाणा के लिए बदरपुर बॉर्डर से एग्‍ज‍िट के चलते ट्रेफ‍िक संचालन में काफी द‍िक्‍कत आ रही है.

बता दें, उत्‍तर पूर्वी द‍िल्‍ली के वजीराबाद रोड से भी बड़ी संख्‍या में कांवड़ियों का आवागमन हो रहा है. इसके चलते अब ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ाने लगी है. भोपुरा बॉर्डर के जरिए कांवड़िएं वजीराबाद रोड़ पर आ रहे हैं जिसकी वजह से गगन सिनेमा (नंद नगरी) चौक, गोकलपुरी चौक, यमुना विहार, भजनपुरा, खजूरी चौक पर ट्रैफ‍िक जाम लग रहा है. इस जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से जुटी है. गोकलपुरी चौक से मौजपुर चौक, सीलमपुर रोड़ और चौक पर भी कई जगहों पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है. खासकर मौजपुर-बाबरपुर चौक, सीलमपुर चौक पर वाहनों को रेगुलेट करने में कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ रही है.

नई दिल्ली: हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री धाम से गंगाजल लाकर शुक्रवा को बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया जाएगा. इसको लेकर अब दिल्ली में आने वाले कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही है. दिल्ली के रास्ते हरियाणा और राजस्थान जाने वाले कांवड़ियों की वजह से कई मार्गों पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली पुलिस की ओर से अलग-अलग एडवाइजरी जारी की गई हैं. आज राजधानी के कई मार्गों से कांवड़‍ियों के बड़ी संख्‍या में गुजरने की संभावना है, ज‍िसका आम लोगों को खास ख्‍याल रखना होगा.

द‍िल्ली पुलिस की ओर से जिन सड़कों पर कांवड़ियों का ज्‍यादा आवागमन देखा जा रहा है, उन सभी रास्तों और कांवड़ कैंपों के साथ में बैरि‍केड खड़े कर रस्‍से खींच कर अलग से एक सेपरेट कॉरिडोर कांवड़ियों के आने-जाने के लिए बनाया गया है. इस कॉरिडोर में ही कांवड़िए अपने गंतव्य की ओर निकल रहे हैं. बावजूद इसके कांवड़ियों की बड़ी संख्या में आवागमन होने की वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम जैसे हालात पैदा हो गए हैं. यूपी के गाजियाबाद, मोहन नगर की तरफ से दिल्ली में अप्सरा बॉर्डर, शाहदरा बॉर्डर के जरिए एंट्री करने वाले कांवड़ियों की वजह से अब ट्रैफिक को लेकर दिक्कतें आ रही है.

यहां लग सकता है जामः शाहदरा बॉर्डर से कांवड़‍िए आनंद विहार की तरफ भी जा रहे हैं और जीटी रोड आईएसबीटी की तरफ भी जा रहे हैं. इसकी वजह से शाहदरा बॉर्डर के अलावा आगे वेलकम, सीलमपुर, धरमपुरा, शास्त्री पार्क, आईटी पार्क मेट्रो स्टेशन, शास्त्री पार्क, बाबा श्‍याम गिरी मंद‍िर, कश्मीरी गेट, आईएसबीटी, मोरी गेट, तीस हजारी, आजाद मार्केट, बर्फ खाना, बाड़ा हिंदू राव, पुल बंगश आद‍ि के रास्‍तों पर कांवड़ियों की भारी संख्या होने के चलते ट्रेफ‍िक जाम द‍िन और रात के समय लग रहा है. रात के वक्त इन मार्गों पर वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है.

यमुनापार के इन रूट्स से कांवड़ियों का ज्‍यादा आवागमन

  1. अप्सरा बॉर्डर-शाहदरा फ्लाईओवर-सीलमपुर टी प्वाइंट-आइएसबीटी फ्लाईओवर पर वाहनों की कतार लंबी है. इस रूट से कांवड़‍िया बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी रोड-फैज रोड-अपर रिज रोड-धौला कुआं-एनएच-8 होते हुए और हरियाणा के लिए रजोकरी बॉर्डर से बाहर जा निकल रहे हैं.
  2. भोपुरा बॉर्डर-वजीराबाद रोड-लोनी फ्लाईओवर-गोकुलपुरी टी प्वाइंट-66 फुटा रोड-सीलमपुर-टी प्वाइंट-एनएच-एक और आगे नए आइएसबीटी ब्रिज की ओर जाने से सड़क पर आवागमन ज्‍यादा है, ज‍िसका असर रेगुलर ट्रेफ‍िक पर पड़ रहा है.
  3. उत्‍तर प्रदेश के लोनी बॉर्डर से लोनी गोल चक्‍कर फ्लाईओवर तक एंट्री और एग्‍ज‍िट, यूपी से सोनिया विहार बॉर्डर-पुस्ता रोड-खजूरी फ्लाईओवर-वजीराबाद रोड से एंट्री-एग्‍ज‍िट होने से ट्रेफ‍िक काफी धीमी गत‍ि से चल रहा है.
  4. भोपुरा बॉर्डर-वजीराबाद रोड-वजीराबाद फ्लाईओव-आउटर रिंग रोड-मुकरबा चौक-एनएच-1 और सिंघू बॉर्डर या मुकरबा चौक से कांवड़‍ियों की एंट्री-एग्‍ज‍िट की वजह से इस रोड़ पर वाहनों की आवाजाही सुचारू बनाने में कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ रही है.
  5. एनएच-1, बवाना रोड और औचंदी बॉर्डर या मधुबन चौक-पीरागढ़ी और टिकरी बॉर्डर से हरियाणा के लिए एग्‍ज‍िट करने के ल‍िए बड़ी संख्‍या में कांवड़‍िए इन रूट पर पहुंच रहे हैं.
  6. पूर्वी द‍िल्‍ली के महाराजपुर बॉर्डर एमसीडी टोल, रोड नंबर 56, गाजीपुर बॉर्डर-एनएच 24-रिंग रोड-मथुरा रोड और हरियाणा के लिए बदरपुर बॉर्डर से एग्‍ज‍िट के चलते ट्रेफ‍िक संचालन में काफी द‍िक्‍कत आ रही है.

बता दें, उत्‍तर पूर्वी द‍िल्‍ली के वजीराबाद रोड से भी बड़ी संख्‍या में कांवड़ियों का आवागमन हो रहा है. इसके चलते अब ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ाने लगी है. भोपुरा बॉर्डर के जरिए कांवड़िएं वजीराबाद रोड़ पर आ रहे हैं जिसकी वजह से गगन सिनेमा (नंद नगरी) चौक, गोकलपुरी चौक, यमुना विहार, भजनपुरा, खजूरी चौक पर ट्रैफ‍िक जाम लग रहा है. इस जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से जुटी है. गोकलपुरी चौक से मौजपुर चौक, सीलमपुर रोड़ और चौक पर भी कई जगहों पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है. खासकर मौजपुर-बाबरपुर चौक, सीलमपुर चौक पर वाहनों को रेगुलेट करने में कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ रही है.

Last Updated : Aug 1, 2024, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.