ETV Bharat / state

महापरिनिर्वाण दिवस; लखनऊ में आज कई मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों से गुजरेंगे वाहन, पढ़िए डिटेल - TRAFFIC DIVERSION IN LUCKNOW

Traffic Diversion Lucknow : डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शहर में होंगे कई कार्यक्रम.

लखनऊ में याताताय परिवर्तन.
लखनऊ में याताताय परिवर्तन. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 7:43 AM IST

लखनऊ : डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आज (शुक्रवार) राजधानी में कई कार्यक्रम होंगे. इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है. ये डायवर्जन सुबह 6 बदे से कार्यक्रम के समाप्त होने तक लागू रहेंगे. ऐसे में घर से निकलने से पहले यह जान लें कि किन मार्गों पर डायवर्जन है और किन रास्तों से होकर वाहन गुजर सकते हैं...

गांधी सेतु (1090) चौराहा से डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात समतामूलक चौराहा, डिगडिगा चौराहा से दाहिने होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. समतामूलक चौराहे से डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात डिगडिगा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

अंबेडकर उद्यान चौराहे से डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात डिगडिगा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. सहारा शहर से अंबेडकर उद्यान चौराहा से डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात डिगडिगा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

विधानसभा मार्ग पर भी ट्रैफिक डायवर्जन : चारबाग की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें रॉयल होटल (बापू भवन), लोकभवन, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगी. ये वाहन केकेसी ठाकुर ट्रांसपोर्ट तिराहे से हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहे से बाएं कैसरबाग अशोकलाट चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे. कैसरबाग की तरफ से आने वाली रोडवेज, सिटी बसें रॉयल होटल (बापू भवन), लोकभवन, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगी. ये वाहन हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहे से दाहिने चारबाग या परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, केडी सिंह स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील तिराहा, संकल्पवाटिका ओवरब्रिज, गांधी सेतु (1090) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

सिकन्दरबाग चौराहे की तरफ से सामान्य यातायात हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग, लोकभवन, रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात दैनिक जागरण चौराहा अथवा सहारागंज तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहे से विधानसभा मार्ग, लोकभवन, हजरतगंज चौराहे की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा या बीएन रोड, लालबाग, कैसरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

कैपिटल तिराहे से सामान्य यातायात हजरतगंज चौराहा या विधानसभा मार्ग, लोकभवन, रॉयल होटल (बापू भवन) की ओर से सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात लालबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. मेफेयर तिराहे से सामान्य यातायात हजरतगंज चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा. यह यातायात लालबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

अल्का तिराहे से सामान्य यातायात हजरतगंज चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा. यह यातायात डनलफ तिराहा, सहारागंज तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. बंदरियाबाग चौराहा से सामान्य यातायात हजरतगंज चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा. यह यातायात गोल्फ क्लब चौराहा, जियामऊ मोड़ अथवा लालबत्ती चौराहा, एसएन ओवरब्रिज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : महापरिनिर्वाण दिवस: 6 दिसंबर को छुट्टी की घोषणा, महाराष्ट्र सरकार का फैसला

यह भी पढ़ें : Traffic diversion in Lucknow: होलिका दहन और शब-ए-बरात पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन

लखनऊ : डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आज (शुक्रवार) राजधानी में कई कार्यक्रम होंगे. इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है. ये डायवर्जन सुबह 6 बदे से कार्यक्रम के समाप्त होने तक लागू रहेंगे. ऐसे में घर से निकलने से पहले यह जान लें कि किन मार्गों पर डायवर्जन है और किन रास्तों से होकर वाहन गुजर सकते हैं...

गांधी सेतु (1090) चौराहा से डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात समतामूलक चौराहा, डिगडिगा चौराहा से दाहिने होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. समतामूलक चौराहे से डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात डिगडिगा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

अंबेडकर उद्यान चौराहे से डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात डिगडिगा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. सहारा शहर से अंबेडकर उद्यान चौराहा से डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात डिगडिगा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

विधानसभा मार्ग पर भी ट्रैफिक डायवर्जन : चारबाग की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें रॉयल होटल (बापू भवन), लोकभवन, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगी. ये वाहन केकेसी ठाकुर ट्रांसपोर्ट तिराहे से हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहे से बाएं कैसरबाग अशोकलाट चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे. कैसरबाग की तरफ से आने वाली रोडवेज, सिटी बसें रॉयल होटल (बापू भवन), लोकभवन, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगी. ये वाहन हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहे से दाहिने चारबाग या परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, केडी सिंह स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील तिराहा, संकल्पवाटिका ओवरब्रिज, गांधी सेतु (1090) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

सिकन्दरबाग चौराहे की तरफ से सामान्य यातायात हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग, लोकभवन, रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात दैनिक जागरण चौराहा अथवा सहारागंज तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहे से विधानसभा मार्ग, लोकभवन, हजरतगंज चौराहे की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा या बीएन रोड, लालबाग, कैसरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

कैपिटल तिराहे से सामान्य यातायात हजरतगंज चौराहा या विधानसभा मार्ग, लोकभवन, रॉयल होटल (बापू भवन) की ओर से सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात लालबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. मेफेयर तिराहे से सामान्य यातायात हजरतगंज चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा. यह यातायात लालबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

अल्का तिराहे से सामान्य यातायात हजरतगंज चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा. यह यातायात डनलफ तिराहा, सहारागंज तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. बंदरियाबाग चौराहा से सामान्य यातायात हजरतगंज चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा. यह यातायात गोल्फ क्लब चौराहा, जियामऊ मोड़ अथवा लालबत्ती चौराहा, एसएन ओवरब्रिज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : महापरिनिर्वाण दिवस: 6 दिसंबर को छुट्टी की घोषणा, महाराष्ट्र सरकार का फैसला

यह भी पढ़ें : Traffic diversion in Lucknow: होलिका दहन और शब-ए-बरात पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.