ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में रहेगा रूट डायवर्जन; घर से निकलने से पहले देख लें ये रूट मैप - Independence Day Traffic Diversion

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 8:48 AM IST

ट्रैफिक डायवर्जन सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक लागू होगा. इसके अलावा आज 9:15 बजे एक साथ सभी चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल रेड हो जाएंगे और पूरा शहर 52 सेकेंड के लिए थम जाएगा. इस दौरान एक साथ राष्ट्रगान गाया जाएगा.

Etv Bharat
स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में रहेगा रूट डायवर्जन. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ: भारतीय स्‍वाधीनता की 78वीं वर्षगांठ हर्षोल्‍लास व धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. सुबह 9:15 पर विधानसभा के सामने सीएम योगी आदित्यनाथ झंडा रोहण करेंगे. इसके अलावा राजभवन में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है. इसको लेकर लेकर कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है.

ट्रैफिक डायवर्जन सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक लागू होगा. इसके अलावा आज 9:15 बजे एक साथ सभी चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल रेड हो जाएंगे और पूरा शहर 52 सेकेंड के लिए थम जाएगा. इस दौरान एक साथ राष्ट्रगान गाया जाएगा.

इन मार्गों पर लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन

  • विधान भवन पर झण्डारोहण के समय विधानसभा मार्ग पर रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा तथा हजरतगंज (अटल चौक) चौराहा के मध्य यातायात का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा.
  • चारबाग की तरफ से आने वाले रोडवेज सिटी बसें/कामर्शियल/बडे़ वाहन केकेसी तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन लोको चौराहा, कैण्ट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग होते हुए अपने गन्तब्य को जा सकेंगे.
  • चारबाग से स्टेशन रोड गुरूगोविन्द सिंह मार्ग (राणा प्रताप) चौराहा से आने वाले छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहे से रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन कैसरबाग/सदर कैण्ट होते हुए अपने गन्तब्य को जा सकेंगे.
  • महानगर, निशातगंज/पीएनटी की ओर से आने वाले रोडवेज सिटी बसें/कॉमर्शियल वाहन संकल्प वाटिका से सिकन्दरबाग, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग होते हुए नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन बैकुण्ठधाम, पीएनटी, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैण्ट होकर जा सकेंगे.
  • महानगर, निशातगंज/पीएनटी की ओर से आने वाले छोटे वाहन सिकन्दरबाग से हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन सहारागंज, चिरैयाझील या दैनिक जागरण, 1090 चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
  • सुभाष चौराहे से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात कैसरबाग या केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील तिराहा से सिकन्दरबाग से दैनिक जागरण चौराहा या संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, पीएनटी (बालू अड्डा), 1090 चोैराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
  • कैसरबाग, वीआईपी रोड/सुल्तानपुर रोड से आने वाले सामान्य यातायात गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधान भवन मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
  • गोमतीनगर, अयोध्या रोड, 1090 चौराहे से आने वाला सामान्य यातायात/रोडवेज/सिटी बसें गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, पार्क रोड या हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब चौराहा अथवा एसएन ओवरब्रिज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • लालबत्ती चौराहे से प्रेरणा केन्द्र तिराहा, एनेक्सी तिराहा, सिसेण्डी तिराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बन्दरियाबाग चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा अथवा एसएन ओवरब्रिज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • हजरतगंज चौराहे से सामान्य यातायात डीएसओ चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • रॉयल होटल चौराहे से सिसेण्डी तिराहा, डीएसओ चौराहा, एनेक्सी तिराहा, प्रेरणा केन्द्र तिराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हजरतगंज चौराहा अथवा बर्लिग्टन चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • डीएसओ चौराहे से पार्क रोड चौराहा, पार्क रोड चौराहा से हजरतगंज चौराहा तक अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत एकल मार्ग निलम्बित रहेगा.

ये भी पढ़ेंः रेलवे ने इंजनों का किया नामकरण; देश के शूरवीरों का नाम देकर राष्ट्रनायकों को किया नमन

लखनऊ: भारतीय स्‍वाधीनता की 78वीं वर्षगांठ हर्षोल्‍लास व धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. सुबह 9:15 पर विधानसभा के सामने सीएम योगी आदित्यनाथ झंडा रोहण करेंगे. इसके अलावा राजभवन में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है. इसको लेकर लेकर कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है.

ट्रैफिक डायवर्जन सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक लागू होगा. इसके अलावा आज 9:15 बजे एक साथ सभी चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल रेड हो जाएंगे और पूरा शहर 52 सेकेंड के लिए थम जाएगा. इस दौरान एक साथ राष्ट्रगान गाया जाएगा.

इन मार्गों पर लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन

  • विधान भवन पर झण्डारोहण के समय विधानसभा मार्ग पर रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा तथा हजरतगंज (अटल चौक) चौराहा के मध्य यातायात का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा.
  • चारबाग की तरफ से आने वाले रोडवेज सिटी बसें/कामर्शियल/बडे़ वाहन केकेसी तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन लोको चौराहा, कैण्ट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग होते हुए अपने गन्तब्य को जा सकेंगे.
  • चारबाग से स्टेशन रोड गुरूगोविन्द सिंह मार्ग (राणा प्रताप) चौराहा से आने वाले छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहे से रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन कैसरबाग/सदर कैण्ट होते हुए अपने गन्तब्य को जा सकेंगे.
  • महानगर, निशातगंज/पीएनटी की ओर से आने वाले रोडवेज सिटी बसें/कॉमर्शियल वाहन संकल्प वाटिका से सिकन्दरबाग, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग होते हुए नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन बैकुण्ठधाम, पीएनटी, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैण्ट होकर जा सकेंगे.
  • महानगर, निशातगंज/पीएनटी की ओर से आने वाले छोटे वाहन सिकन्दरबाग से हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन सहारागंज, चिरैयाझील या दैनिक जागरण, 1090 चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
  • सुभाष चौराहे से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात कैसरबाग या केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील तिराहा से सिकन्दरबाग से दैनिक जागरण चौराहा या संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, पीएनटी (बालू अड्डा), 1090 चोैराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
  • कैसरबाग, वीआईपी रोड/सुल्तानपुर रोड से आने वाले सामान्य यातायात गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधान भवन मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
  • गोमतीनगर, अयोध्या रोड, 1090 चौराहे से आने वाला सामान्य यातायात/रोडवेज/सिटी बसें गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, पार्क रोड या हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब चौराहा अथवा एसएन ओवरब्रिज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • लालबत्ती चौराहे से प्रेरणा केन्द्र तिराहा, एनेक्सी तिराहा, सिसेण्डी तिराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बन्दरियाबाग चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा अथवा एसएन ओवरब्रिज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • हजरतगंज चौराहे से सामान्य यातायात डीएसओ चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • रॉयल होटल चौराहे से सिसेण्डी तिराहा, डीएसओ चौराहा, एनेक्सी तिराहा, प्रेरणा केन्द्र तिराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हजरतगंज चौराहा अथवा बर्लिग्टन चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • डीएसओ चौराहे से पार्क रोड चौराहा, पार्क रोड चौराहा से हजरतगंज चौराहा तक अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत एकल मार्ग निलम्बित रहेगा.

ये भी पढ़ेंः रेलवे ने इंजनों का किया नामकरण; देश के शूरवीरों का नाम देकर राष्ट्रनायकों को किया नमन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.