ETV Bharat / state

17 अप्रैल को रांची में निकाली जाएगी रामनवमी की शोभा यात्रा, मेन रोड में वाहनों के परिचालन पर रहेगी रोक - Traffic diversion due to Ram Navami - TRAFFIC DIVERSION DUE TO RAM NAVAMI

17 अप्रैल को रांची में रामनवमी की शोभा यात्रा को लेकर मेन रोड पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा कई जगह ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया गया है.

TRAFFIC DIVERSION DUE TO RAM NAVAMI
TRAFFIC DIVERSION DUE TO RAM NAVAMI
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 14, 2024, 10:22 PM IST

रांची: राजधानी में रामनवमी की शोभायात्रा 17 अप्रैल को निकाली जाएगी. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम तो किए गए हैं साथ ही राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. 17 अप्रैल को रांची अधिकांश इलाकों में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

रांची की ट्रैफिक को लेकर प्लान तैयार

राजधानी रांची में रामनवमी की शोभा यात्रा 17 अप्रैल इसको लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शोभा यात्रा को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव तो किया ही गया है, साथ ही सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर रांची में डेढ़ हजार फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें रैफ, जिला बल, आईआरबी के अलावा महिला पुलिस बल भी शामिल हैं.

वहीं ट्रैफिक पुलिस ने 17 अप्रैल को निकाले जाने वाली शोभा यात्रा को लेकर भी मेन रोड में सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है. इसके अलावा 17 अप्रैल सुबह आठ से 18 अप्रैल सुबह चार बजे तक शहर में मालवाहक और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक भी लगा दी गयी है. ट्रैफिक एसपी ने इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार शोभा यात्रा को लेकर शहर के कई मार्गों का रूट भी डायवर्ट किया गया है.

17 को निजी-यात्री वाहनों का परिचालन ऐसे होगा

  • रांची के किशोरी यादव चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक, शहीद चौक के तरफ से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक, सुभाष चौक से महावीर मंदिर चौक की तरफ सामान वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  • एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहन का परिचालन बंद रहेगा.
  • सरकुलर रोड से आने वाले वाहन जेल जौक तक ही पहुंच सकेंगे. उसी जगह से अन्य मार्गों पर परिचालित होगा.
  • जाकिर हुसैन पार्क से कमीशनर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनं का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  • पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमीशनर चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  • चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक के तरफ आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  • प्लाजा चौक से अलबर्ट एक्का चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  • पुरुलिया रोड से सर्जना चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली एवं राधेश्याम गली से मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • चर्च रोड से मेन रोड के तरफ आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  • कर्बला चौक से रतन पीपी आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • चुटिया बाजार रोड में दोनों तरफ वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • पिस्का मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा

अपर बाजार में भी नो इंट्री
रांची में 16 अप्रैल शाम चार से 17 अप्रैल छह बजे पुर्वाहन तक किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक, शहीद चौक के तरफ से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक एवं सुभाष चौक से महावीर मंदिर की तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

18 अप्रैल को विसर्जन
शहर में 18 अप्रैल की सुबह आठ से रात्री 12 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सभी मालवाहक और भारी वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे. इसके साथ ही चैती दुर्गा विसर्जन के दौरान विसर्जन वाले मार्ग पर आवश्यकतानुसार रूट डावयर्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

रांची में सड़क जाम और खराब ट्रैफिक पर हाईकोर्ट नाराज, ट्रैफिक एसपी को किया तलब

एफएम पर दी जाएगी ट्रैफिक जाम की जानकारी, रांची पुलिस कर रही तैयारी

रांची: राजधानी में रामनवमी की शोभायात्रा 17 अप्रैल को निकाली जाएगी. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम तो किए गए हैं साथ ही राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. 17 अप्रैल को रांची अधिकांश इलाकों में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

रांची की ट्रैफिक को लेकर प्लान तैयार

राजधानी रांची में रामनवमी की शोभा यात्रा 17 अप्रैल इसको लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शोभा यात्रा को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव तो किया ही गया है, साथ ही सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर रांची में डेढ़ हजार फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें रैफ, जिला बल, आईआरबी के अलावा महिला पुलिस बल भी शामिल हैं.

वहीं ट्रैफिक पुलिस ने 17 अप्रैल को निकाले जाने वाली शोभा यात्रा को लेकर भी मेन रोड में सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है. इसके अलावा 17 अप्रैल सुबह आठ से 18 अप्रैल सुबह चार बजे तक शहर में मालवाहक और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक भी लगा दी गयी है. ट्रैफिक एसपी ने इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार शोभा यात्रा को लेकर शहर के कई मार्गों का रूट भी डायवर्ट किया गया है.

17 को निजी-यात्री वाहनों का परिचालन ऐसे होगा

  • रांची के किशोरी यादव चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक, शहीद चौक के तरफ से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक, सुभाष चौक से महावीर मंदिर चौक की तरफ सामान वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  • एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहन का परिचालन बंद रहेगा.
  • सरकुलर रोड से आने वाले वाहन जेल जौक तक ही पहुंच सकेंगे. उसी जगह से अन्य मार्गों पर परिचालित होगा.
  • जाकिर हुसैन पार्क से कमीशनर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनं का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  • पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमीशनर चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  • चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक के तरफ आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  • प्लाजा चौक से अलबर्ट एक्का चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  • पुरुलिया रोड से सर्जना चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली एवं राधेश्याम गली से मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • चर्च रोड से मेन रोड के तरफ आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  • कर्बला चौक से रतन पीपी आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • चुटिया बाजार रोड में दोनों तरफ वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • पिस्का मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा

अपर बाजार में भी नो इंट्री
रांची में 16 अप्रैल शाम चार से 17 अप्रैल छह बजे पुर्वाहन तक किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक, शहीद चौक के तरफ से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक एवं सुभाष चौक से महावीर मंदिर की तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

18 अप्रैल को विसर्जन
शहर में 18 अप्रैल की सुबह आठ से रात्री 12 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सभी मालवाहक और भारी वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे. इसके साथ ही चैती दुर्गा विसर्जन के दौरान विसर्जन वाले मार्ग पर आवश्यकतानुसार रूट डावयर्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

रांची में सड़क जाम और खराब ट्रैफिक पर हाईकोर्ट नाराज, ट्रैफिक एसपी को किया तलब

एफएम पर दी जाएगी ट्रैफिक जाम की जानकारी, रांची पुलिस कर रही तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.