नई दिल्ली/नोएडा : अंबेडकर जयंती के मद्देनजर नोएडा के कई रास्तों में परिवर्तन ट्रैफिक विभाग द्वारा किया गया है. जिसे लेकर ट्रैफिक विभाग ने एक एडवाइजरी भी जारी की है. दलित प्रेरणा स्थल सेक्टर 95 पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस का कार्यक्रम किया जाएगा. इसके मद्देनजर आवश्यकता पड़ने पर यातायात डायवर्जन किया जाएगा. वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. यह जानकारी डीसीपी ट्रैफ़िक अनिल यादव द्वारा दी गई .
रविवार को दलित प्रेरणा स्थल में आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में आने वाली भीड़ को देखते हुए वाहन चालकों से वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है. नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास जाम लग सकता है इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
दिल्ली-एनसीआर से डॉ. आंबेडकर जयंती के अवसर पर रविवार को सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे. नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर जाम जाम लगने की आशंका है, जिसे देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. इसमें चालकों को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर गंतव्य की ओर जाने की अपील की गई है.
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव के मुताबिक, दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर हमेशा ट्रैफिक का दबाव बना रहता है. रविवार को दलित प्रेरणा स्थल में अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में आने वाली भीड़ को देखते हुए वाहन चालकों से वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक बढ़ने की सूरत में वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा.
नोएडा एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहनों को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा वाहन चालक सेक्टर- 37 से अटटा चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर- 15 गोलचक्कर चौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
- एक्सप्रेसवे पर ग्रेनो से नोएडा की ओर आने वाले वाहनों को फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वाहन चालक सेक्टर-18, रजनीगंधा चौक, सेक्टर 15 गोलचक्कर और सेक्टर-18 अंडरपास होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- नोएडा से ग्रेनो की ओर जाने वाले मार्ग पर सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से सेक्टर-15 गोलचक्कर, रजनीगंधा की ओर वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा।
पार्किंग में पहुंचने के लिए इन मार्गों का करें प्रयोग
दलित प्रेरणा स्थल में आने वाले लोगों के लिए डीएनडी टोल के पास अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा हल्के वाहनों के लिए दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर एक के भीतर, फिल्म सिटी की मल्टीलेवल पार्किंग का उपयोग किया जा सकेगा. परीचौक, सेक्टर- 37, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर से आने वाले हल्के वाहन चालक दलित प्ररेणा स्थल के गेट नंबर एक के अंदर बनी पार्किंग में वाहनों को पार्क कर सकेंगे.
- दिल्ली की ओर से कार्यक्रम में आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था फिल्म सिटी के अंदर बनी मल्टीलेवल पार्किंग में होगी.
- कालिंदी कुंज की ओर से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग सेक्टर- 95 गंदा नाला के पास बनी दलित प्रेरणा स्थल पार्किंग की अंडरग्राउंड पार्किंग में होगी.
- वाहन चालकों या कार्यक्रम में आने वाले वाहन चालकों को किसी प्रकार की असुविधा हो तो वह ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 संपर्क कर मदद ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें : मौसम खराब होने के कारण नोएडा में गृहमंत्री अमित शाह की रैली कैंसिल, फोन से किया संबोधित
ये भी पढ़ें : नोएडा के ट्विन टावर की तरह जमींदोज होंगे दिल्ली के ये टावर, DDA को है कॉन्ट्रैक्टर की तलाश