रामनगर: अल्मोड़ा जिले के पन्याली नाले पर बने वैली ब्रिज में एक बार फिर ब्रेक लग गया है. दरअसल देर रात पन्याली नाले के उफान पर आने से वैली ब्रिज के नीचे कटाव शुरू हो गया है, जिससे लोक निर्माण विभाग ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर यातायात बंद कर दिया है. ऐसे में रानीखेत और अल्मोड़ा जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
1 अगस्त को वैली ब्रिज का हुआ था उद्घाटन: बता दें कि पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण अल्मोड़ा जिले में आने वाले मोहान क्षेत्र में 6 जुलाई को एक पुल टूट गया था. यह पुल सल्ट विधानसभा अंतर्गत आने वाले खैरना मोहान, चौड़ीघट्टी मोटर मार्ग KM 105 पर बना ब्रिटिश कालीन पुल था. पुल के टूटने के कारण रामनगर से रानीखेत जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. ऐसे में प्रशासन ने यहां पर वैली ब्रिज बनाने का निर्णय लिया था. वैली ब्रिज बनने के बाद मोहान क्षेत्र में 1 अगस्त को जिलाधिकारी विनीत तोमर और क्षेत्रीय विधायक महेश जीना ने ब्रिज का उद्घाटन किया था.
बोल्डर और मलबा आने से वैली ब्रिज के नीचे हुआ कटाव: लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जगदीश पांडे ने बताया कि कल पहाड़ों पर हुई बारिश के चलते लग रहा है कि क्षेत्र में बादल फटा था, जिसके चलते पन्याली नाला उफान पर आ गया. बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा आने से वैली ब्रिज के नीचे कटाव हो गया है, जिसके चलते आवाजाही बंद कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इसके सुरक्षात्मक कार्य को लगभग एक हफ्ते में पूर्ण कर लिया जाएगा. इसके बाद एक बार फिर से आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-