नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद यातायात पुलिस कमिश्नरेट ने स्वतंत्रता दिवस 2024 के आयोजन को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. 15 अगस्त को दिल्ली में होने वाले मुख्य कार्यक्रम और 13 अगस्त को होने वाले रिहर्सल के दौरान गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा. एडवाइजरी के अनुसार, 12 अगस्त की रात 8:00 बजे से 13 अगस्त के कार्यक्रम की समाप्ति तक और 14 अगस्त 2024 की रात 8:00 बजे से 15 अगस्त के कार्यक्रम की समाप्ति तक सभी हल्के, मध्यम और भारी व्यावसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश बंद रहेगा.
साथ ही इस दौरान कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा, जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-09 से यूपी गेट, डाबर तिराहा से महाराजपुर, मोहननगर से सीमापुरी, भोपुरा बॉर्डर और लोनी बॉर्डर शामिल हैं. इन मार्गों पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी-
- एन०एच0- 09 से यूपी गेट होते हुए सभी प्रकार के हल्के/मध्यम/भारी व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबबंधित रहेगा.
- डाबर तिराहा से महाराजपुर होते हुए समी प्रकार के हल्के/मध्यम/भारी व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबबंधित रहेगा.
- मोहननगर से सीमापुरी होते हुए समी प्रकार के हल्के/मध्यम/भारी व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबबंधित रहेगा.
- भोपुरा बॉर्डर से समी प्रकार के हल्के/मध्यम/भारी व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबबंधित रहेगा.
- लोनी बॉर्डर से सभी प्रकार के हल्के/मध्यम/भारी व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबबंधित रहेगा.
- मेरठ की ओर से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली की ओर जाने वाले समी प्रकार के हल्के/मध्यम/भारी व्यवसायिक वाहन केवल एबीईएस कॉलेज तक ही आवागमन कर सकेंगे. इससे आगे सभी प्रकार के हल्के/मध्यम/भारी व्यवसायिक वाहनों का आवागमन दिल्ली की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबबंधित रहेगा.
- पुस्ता खजूरी मार्ग से दिल्ली की ओर सभी प्रकार के हल्के/मध्यम/भारी व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबबंधित रहेगा.
- सूर्यनगर बॉर्डर से दित्ली की ओर समी प्रकार के हल्के/मध्यम/भारी व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण से रूप से प्रतिबबंधित रहेगा.
यह भी पढ़ें- 12 अगस्त से पहले कर लें रेलवे से पार्सल की बुकिंग, दिल्ली में चार दिन बंद रहेगी सेवा
यातायात पुलिस ने नागरिकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. लोगों को सलाह दी गई है कि वे इन डायवर्जन के नियमों का पालन करें और एडवाइजरी का पूरी तरह से ध्यान रखें. इस विशेष अवसर के दौरान नागरिकों की सुविधा के लिए यातायात पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोयडा: मॉल में घूमने गई महिला से मेंटेनेंस कर्मचारियों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट