ETV Bharat / state

रोड पर टाइल्स लगाए जाने के मामले ने पकड़ा तूल, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, जताया विरोध - Traders protest in Mussoorie - TRADERS PROTEST IN MUSSOORIE

Traders protest in Mussoorie मसूरी में गांधी चौक से जीरो पॉइंट मुख्य रोड पर टाइल्स लगाए जाने के प्रस्ताव को लेकर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने सड़कों पर उतरकर धरना- प्रदर्शन किया है. साथ ही मुख्यमंत्री आवास को घेरने की चेतावनी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 5, 2024, 9:02 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 10:29 PM IST

रोड पर टाइल्स लगाए जाने के मामले ने पकड़ा तूल

मसूरी: मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा मसूरी गांधी चौक से जीरो पॉइंट मुख्य रोड पर टाइल्स लगाए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया है, जिसको लेकर मसूरी के लोगों ने मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में मसूरी के गांधी चौक पर मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया है. इस मौके पर लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाइल्स ना लगाने की मांग के साथ-साथ मुख्य सड़क पर मलबा और गड्ढों को ठीक करने की मांग की है. वहीं, मांग पूरी न होने पर मुख्यमंत्री आवास तक मसूरी से पैदल कूच करने के साथ-साथ घेराव की चेतावनी दी है.

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार को अंजाम देकर मसूरी गांधी चौक से जीरो पॉइंट तक राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क पर टाइल्स लगाए जाने का प्रस्ताव है. वहीं, काम के लिए मसूरी के पर्यटन सीजन के दौरान 2 महीने के लिए मार्ग को बंद रखने की भी योजना है, जिसका मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के साथ-साथ स्थानीय लोग जमकर विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मसूरी सीवरेज परियोजना और मसूरी यमुना पंपिंग पेयजल योजना के तहत मसूरी की सड़कों को खोदा गया था. जिससे पूर्व में पर्यटन सीजन पूरी तरीके से प्रभावित हुआ और मसूरी के स्थानीय व्यापारियों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा.

ऐसे में एक बार फिर अब राष्ट्रीय राजमार्ग मसूरी पेट्रोल पंप से जीरो प्वांइट तक की सड़क का निर्माण करने जा रहा है.मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही हमेशा रहती है. ऐसे में सड़क पर टाइल्स लगाने का कोई औचित्य ही नहीं बनता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं, जिसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन में राष्ट्रीय राजमार्ग को किसी भी हाल में बंद नहीं करने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

रोड पर टाइल्स लगाए जाने के मामले ने पकड़ा तूल

मसूरी: मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा मसूरी गांधी चौक से जीरो पॉइंट मुख्य रोड पर टाइल्स लगाए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया है, जिसको लेकर मसूरी के लोगों ने मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में मसूरी के गांधी चौक पर मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया है. इस मौके पर लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाइल्स ना लगाने की मांग के साथ-साथ मुख्य सड़क पर मलबा और गड्ढों को ठीक करने की मांग की है. वहीं, मांग पूरी न होने पर मुख्यमंत्री आवास तक मसूरी से पैदल कूच करने के साथ-साथ घेराव की चेतावनी दी है.

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार को अंजाम देकर मसूरी गांधी चौक से जीरो पॉइंट तक राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क पर टाइल्स लगाए जाने का प्रस्ताव है. वहीं, काम के लिए मसूरी के पर्यटन सीजन के दौरान 2 महीने के लिए मार्ग को बंद रखने की भी योजना है, जिसका मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के साथ-साथ स्थानीय लोग जमकर विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मसूरी सीवरेज परियोजना और मसूरी यमुना पंपिंग पेयजल योजना के तहत मसूरी की सड़कों को खोदा गया था. जिससे पूर्व में पर्यटन सीजन पूरी तरीके से प्रभावित हुआ और मसूरी के स्थानीय व्यापारियों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा.

ऐसे में एक बार फिर अब राष्ट्रीय राजमार्ग मसूरी पेट्रोल पंप से जीरो प्वांइट तक की सड़क का निर्माण करने जा रहा है.मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही हमेशा रहती है. ऐसे में सड़क पर टाइल्स लगाने का कोई औचित्य ही नहीं बनता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं, जिसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन में राष्ट्रीय राजमार्ग को किसी भी हाल में बंद नहीं करने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 5, 2024, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.