ETV Bharat / state

ज्वेलर हत्या मामला: मंत्री और विधायक के आश्वासन पर धरना खत्म, गार्ड को मुआवजा और सुरक्षा के इंतजाम पर माने धरनार्थी - Jeweller Murder Case in Bhiwadi - JEWELLER MURDER CASE IN BHIWADI

भिवाड़ी में ज्वेलर की हत्या मामले में चल रहा धरना समाप्त कर दिया गया है. वन मंत्री संजय शर्मा और विधायक बालकनाथ के आश्वासन पर व्यापारियों ने धरना खत्म किया है.

Protest ends in Bhiwadi
हत्या मामले में चल रहा धरना समाप्त (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2024, 10:34 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 11:02 PM IST

वन मंत्री संजय शर्मा और विधायक बालकनाथ की समझाइश से धरना खत्म (ETV Bharat Alwar)

अलवर: भिवाड़ी में बदमाशों की ओर से फायरिंग में ज्वेलर की मौत एवं शोरूम से लाखों रुपए की ज्वेलरी लूट के विरोध में व्यापारियों की ओर से भिवाड़ी के समतल चौक पर दिया जा रहा धरना वन मंत्री संजय शर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक महंत बालकनाथ योगी की ओर से मांगों को जल्द पूरा कराने के आश्वासन के बाद खत्म कर दिया गया. घटना के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर वन मंत्री संजय शर्मा भिवाड़ी पहुंचे और मृतक ज्वेलर के परिजनों, घायल भाई व पुत्र से मिले और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया. वहीं तिजारा विधायक बालकना​थ भी धरना स्थल पर पहुंचे.

वन मंत्री संजय शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें भिवाड़ी पहुंचकर पीड़ित परिवार, घायलों से मिलकर सात्वंना देने के निर्देश दिए थे. घटना के विरोध में भिवाड़ी में व्यापारियों की ओर से घरना दिए जाने की सूचना पर वे धरनास्थल पर पहुंचे. वन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री इस घटना की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों से पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं.

पढ़ें: भिवाड़ी में ज्वेलर से लूट व हत्या का मामला: व्यापारियों ने दिया धरना, विधायक बालकनाथ को सुनाई खरी खरी - Jeweller murdered in Bhiwadi

उन्होंने कहा कि सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर उन्होंने यहां भेजा है. उन्होंने कहा कि व्यापारी की हत्या करना निश्चित रूप से दु:खद है. डीजी क्राइम व आईजी भी भिवाड़ी आए हैं. अधिकारियों ने उन्हें बताया कि पुलिस अपराधियों को जल्द पकड़ कर सख्त सजा दिलाएगी. मुजरिमों के साथ इस घटना की साजिश में शामिल लोगों को भी बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ें: भिवाड़ी में ज्वेलर की हत्या पर विपक्ष हमलावर, गहलोत-पायलट ने एक स्वर में की निंदा - Bhiwadi Robbery incident

विपक्ष हताश और बौखलाया हुआ: विपक्ष की ओर से सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि विपक्ष हताश और बौखलाया हुआ है. पूर्ववर्ती गहलोत सरकार दो धड़ों में बंटी थी और होटलों में कैद रही. गहलोत सरकार में संयुक्त अलवर जिले में अपराध का ग्राफ काफी उंचा था. जबकि भाजपा सरकार के 8 महीनों में भिवाड़ी की पहली दु:खद घटना हुई है. ऐसी दु:खद घटनाओं की पुनरावृति न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.

पढ़ें: लूट के मकसद से ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग, ज्वेलर समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी - Firing Case

उन्होंने कहा कि व्यापारियों की ओर से उन्हें हथियारों के लाइसेंस दिलाने, पुलिस नफरी की कमी, संसाधनों का अभाव, सीसीटीवी कैमरे आदि की समस्याएं बताई हैं. इन समस्याओं का सरकार की ओर से जल्द निराकरण किया जाएगा. साथ ही ज्वेलर जयसिंह के गार्ड को राज्य सरकार की ओर से अच्छा मुआवजा दिया जाएगा. रीढ़ की हड्डी में गोली लगने से सुरक्षा गार्ड का एम्स में इलाज चल रहा है.

घटना प्रदेश को झकझोर देने वाली: तिजारा विधायक महंत बालकनाथ योगी ने कहा कि भिवाड़ी में ज्वेलर्स के शोरूम पर हुई घटना पूरे राजस्थान को झकझोर देने वाली है. पुलिस की ओर से अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे. भिवाड़ी में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सरकार को प्रयास करने की जरूरत है और वे किए भी जा रहे हैं. अपराधियों को हथकड़ी लगने का इंतजार है, वे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

वन मंत्री संजय शर्मा और विधायक बालकनाथ की समझाइश से धरना खत्म (ETV Bharat Alwar)

अलवर: भिवाड़ी में बदमाशों की ओर से फायरिंग में ज्वेलर की मौत एवं शोरूम से लाखों रुपए की ज्वेलरी लूट के विरोध में व्यापारियों की ओर से भिवाड़ी के समतल चौक पर दिया जा रहा धरना वन मंत्री संजय शर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक महंत बालकनाथ योगी की ओर से मांगों को जल्द पूरा कराने के आश्वासन के बाद खत्म कर दिया गया. घटना के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर वन मंत्री संजय शर्मा भिवाड़ी पहुंचे और मृतक ज्वेलर के परिजनों, घायल भाई व पुत्र से मिले और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया. वहीं तिजारा विधायक बालकना​थ भी धरना स्थल पर पहुंचे.

वन मंत्री संजय शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें भिवाड़ी पहुंचकर पीड़ित परिवार, घायलों से मिलकर सात्वंना देने के निर्देश दिए थे. घटना के विरोध में भिवाड़ी में व्यापारियों की ओर से घरना दिए जाने की सूचना पर वे धरनास्थल पर पहुंचे. वन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री इस घटना की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों से पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं.

पढ़ें: भिवाड़ी में ज्वेलर से लूट व हत्या का मामला: व्यापारियों ने दिया धरना, विधायक बालकनाथ को सुनाई खरी खरी - Jeweller murdered in Bhiwadi

उन्होंने कहा कि सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर उन्होंने यहां भेजा है. उन्होंने कहा कि व्यापारी की हत्या करना निश्चित रूप से दु:खद है. डीजी क्राइम व आईजी भी भिवाड़ी आए हैं. अधिकारियों ने उन्हें बताया कि पुलिस अपराधियों को जल्द पकड़ कर सख्त सजा दिलाएगी. मुजरिमों के साथ इस घटना की साजिश में शामिल लोगों को भी बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ें: भिवाड़ी में ज्वेलर की हत्या पर विपक्ष हमलावर, गहलोत-पायलट ने एक स्वर में की निंदा - Bhiwadi Robbery incident

विपक्ष हताश और बौखलाया हुआ: विपक्ष की ओर से सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि विपक्ष हताश और बौखलाया हुआ है. पूर्ववर्ती गहलोत सरकार दो धड़ों में बंटी थी और होटलों में कैद रही. गहलोत सरकार में संयुक्त अलवर जिले में अपराध का ग्राफ काफी उंचा था. जबकि भाजपा सरकार के 8 महीनों में भिवाड़ी की पहली दु:खद घटना हुई है. ऐसी दु:खद घटनाओं की पुनरावृति न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.

पढ़ें: लूट के मकसद से ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग, ज्वेलर समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी - Firing Case

उन्होंने कहा कि व्यापारियों की ओर से उन्हें हथियारों के लाइसेंस दिलाने, पुलिस नफरी की कमी, संसाधनों का अभाव, सीसीटीवी कैमरे आदि की समस्याएं बताई हैं. इन समस्याओं का सरकार की ओर से जल्द निराकरण किया जाएगा. साथ ही ज्वेलर जयसिंह के गार्ड को राज्य सरकार की ओर से अच्छा मुआवजा दिया जाएगा. रीढ़ की हड्डी में गोली लगने से सुरक्षा गार्ड का एम्स में इलाज चल रहा है.

घटना प्रदेश को झकझोर देने वाली: तिजारा विधायक महंत बालकनाथ योगी ने कहा कि भिवाड़ी में ज्वेलर्स के शोरूम पर हुई घटना पूरे राजस्थान को झकझोर देने वाली है. पुलिस की ओर से अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे. भिवाड़ी में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सरकार को प्रयास करने की जरूरत है और वे किए भी जा रहे हैं. अपराधियों को हथकड़ी लगने का इंतजार है, वे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Last Updated : Aug 24, 2024, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.