ETV Bharat / state

लगातार बारिश से बढ़ा बराकर का जलस्तर, बालू उठाने नदी में उतरे चार ट्रैक्टर धार में फंसे - Tractors stuck in Barakar - TRACTORS STUCK IN BARAKAR

गिरिडीह के बराकर नदी में बालू उठाव करने गए चार ट्रैक्टर पानी में फंस गए. नदी के बढ़े हुए जलस्तर के बाद भी मजदूर बालू उठाव करने नदी में उतरे थे.

Flood in Barakar river
बराकर नदी में फंसे ट्रैक्टर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 3, 2024, 12:06 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 1:04 PM IST

गिरिडीह: पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जल जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. इस बीच, बराकर नदी के बीच में चार ट्रैक्टर भी फंस गए हैं. यह मामला जिले के मटरूखा से जुड़ा है. बताया जाता है कि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था. इसके बावजूद मजदूर और चालक अवैध रूप से बालू का उठाव करने के लिए ट्रैक्टर लेकर नदी में उतर गए.

बराकर नदी में फंसे ट्रैक्टर (ईटीवी भारत)

ट्रैक्टर को नदी के अंदर ले जाया ही गया था कि जलस्तर और भी बढ़ गया. जलस्तर बढ़ता देख मजदूर और चालक किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन चारों ट्रैक्टर वहीं फंस गए हैं. नदी के किनारे लोगों की भीड़ जुट गई है. फंसे ट्रैक्टरों में से एक नदी में ही पलट गया है. इधर ट्रैक्टरों के मालिक वाहनों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

बालू के लिए जान जोखिम में डाल रहे मजदूर

यहां यह बता दें कि एनजीटी की रोक के बावजूद जिले की लगभग सभी नदियों से बालू का उठाव हो रहा है, चूंकि अभी बालू का भाव अधिक है, इसलिए तस्कर मजदूरों और चालकों पर दबाव बनाकर उन्हें नदियों में भेज रहे हैं. मटरूखा में हुई घटना भी कुछ ऐसी ही है.

दूसरी ओर, भारी बारिश को देखते हुए गिरिडीह पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. ऐसे में लोगों को सावधान रहना चाहिए. निचले इलाकों, कच्चे मकानों, पेड़ों के नीचे, झरनों, नदियों और तालाबों में जाने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

बोकारो और हजारीबाग को जोड़ने वाला पुल गिरा, सैकड़ों ग्रामीणों का संपर्क टूटा - Bridge collapsed in Bokaro

मां छिन्नमस्तिके मंदिर में पहुंचा दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर, बलि स्थल में भरा बाढ़ का पानी - Heavy rain in Rajrappa

भारी बारिश से निरसा के झिलिया में आई बाढ़, कई घरों में घुसा पानी, जान बचाने के लिए लोग ले रहे हैं दूसरी जगह शरण - flood in Jhiliya

गिरिडीह: पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जल जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. इस बीच, बराकर नदी के बीच में चार ट्रैक्टर भी फंस गए हैं. यह मामला जिले के मटरूखा से जुड़ा है. बताया जाता है कि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था. इसके बावजूद मजदूर और चालक अवैध रूप से बालू का उठाव करने के लिए ट्रैक्टर लेकर नदी में उतर गए.

बराकर नदी में फंसे ट्रैक्टर (ईटीवी भारत)

ट्रैक्टर को नदी के अंदर ले जाया ही गया था कि जलस्तर और भी बढ़ गया. जलस्तर बढ़ता देख मजदूर और चालक किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन चारों ट्रैक्टर वहीं फंस गए हैं. नदी के किनारे लोगों की भीड़ जुट गई है. फंसे ट्रैक्टरों में से एक नदी में ही पलट गया है. इधर ट्रैक्टरों के मालिक वाहनों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

बालू के लिए जान जोखिम में डाल रहे मजदूर

यहां यह बता दें कि एनजीटी की रोक के बावजूद जिले की लगभग सभी नदियों से बालू का उठाव हो रहा है, चूंकि अभी बालू का भाव अधिक है, इसलिए तस्कर मजदूरों और चालकों पर दबाव बनाकर उन्हें नदियों में भेज रहे हैं. मटरूखा में हुई घटना भी कुछ ऐसी ही है.

दूसरी ओर, भारी बारिश को देखते हुए गिरिडीह पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. ऐसे में लोगों को सावधान रहना चाहिए. निचले इलाकों, कच्चे मकानों, पेड़ों के नीचे, झरनों, नदियों और तालाबों में जाने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

बोकारो और हजारीबाग को जोड़ने वाला पुल गिरा, सैकड़ों ग्रामीणों का संपर्क टूटा - Bridge collapsed in Bokaro

मां छिन्नमस्तिके मंदिर में पहुंचा दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर, बलि स्थल में भरा बाढ़ का पानी - Heavy rain in Rajrappa

भारी बारिश से निरसा के झिलिया में आई बाढ़, कई घरों में घुसा पानी, जान बचाने के लिए लोग ले रहे हैं दूसरी जगह शरण - flood in Jhiliya

Last Updated : Aug 3, 2024, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.