ETV Bharat / state

उफनती नदी को चुनौती देना पड़ा महंगा, मौत आई सामने देखिए वीडियो - Kawardha Heavy Rain - KAWARDHA HEAVY RAIN

Tractor washed away in water कबीरधाम जिले में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में लोगों को अपनी जान की परवाह किए बिना नदी नालों को पार करने की कोशिश कर रहे हैं.इस दौरान दुर्घटनाएं भी हो रहीं हैं. ऐसा ही लापरवाही की तस्वीर कबीरधाम जिले में देखने को मिली है.

Tractor washed away in water
ट्रैक्टर ड्राइवर को लापरवाही पड़ी महंगी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 23, 2024, 4:05 PM IST

कवर्धा: कबीरधाम जिले के ढोलढोली नाला को पार करने की कोशिश में ट्रैक्टर नदी के पानी में बह गया. दुर्घटना के समय ट्रेक्टर ट्राली में चार मजदूर बैठे थे. एक व्यक्ति ट्रेक्टर चला रहा था. नदी में ट्रेक्टर गिरने के बाद सभी व्यक्ति सुरक्षित पानी से बाहर निकल गए.लेकिन ट्रॉली में लोड सारा सामान पानी में बह गया. इस दुर्घटना में ट्रेक्टर चालक को चोट आई है. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूकदूर में भर्ती कराया गया है.

ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही (ETV Bharat Chhattisgarh)

कहां जा रहा था ट्रैक्टर ?: ये पूरी घटना ढोलढोली नदी की है. भवन निर्माण मटेरियल लेकर ट्रैक्टर कूकदूर से सेंदूरखार गांव की ओर जाने के लिए इस नदी को पार कर रहा था. तेज बारिश के कारण ढोलढोल नदी उफान पर थी.पानी पुल के चार फिट ऊपर से बह रहा था. इस दौरान लोगों ने चालक को नदी पार करने से मना किया. लेकिन चालक ने किसी का कहना नहीं माना.

'' सोमवार शाम कूकदूर से सेंदूरखार सीमेंट छड़ लेकर जा रही ट्रेक्टर ढोलढोली नदी के बाढ़ में बह गया. इस दौरान ट्रैक्टर में 5 लोग सवार थे. सभी कूदकर पानी से बाहर निकल गए. घटना में चालक को चोट आई थी. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'' व्यास नारायण चतुर्वेदी, थाना प्रभारी कूकदूर

जोश में जा सकती थी जान ?: आपको बता दें कि लोगों की चेतावनी को अनदेखा करके ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर से नदी पार करने की कोशिश की. लेकिन ट्रैक्टर जैसे ही पानी के बीच में पहुंचा तो तेज बहाव के कारण उसके पहिए मुड़ गए. थोड़ी देर बाद वही हुआ जिसका डर था. ट्रैक्टर और उसमें सवार लोग नदी के तेज बहाव में बहते दिखे. इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली में बैठे कुछ लोग कूद गए.जबकि कुछ ट्रैक्टर के साथ ही बहने लगे.गनीमत ये रही कि कोई भी ट्रैक्टर के नीचे नहीं फंसा.इसलिए थोड़ी देर बाद सभी पानी से बाहर निकल आए.ईटीवी भारत की अपने पाठकों से अपील है कि बारिश के मौसम में उफनते नाले या नदी को पार करने की कोशिश ना करें.क्योंकि खतरा कहीं भी छिपा हो सकता है. इस घटना में तो सभी की जान बच गई,लेकिन किस्मत हर बार साथ नहीं होती.

धमतरी में लगातार भारी बारिश से टूटा कई गांवों का सम्पर्क, सिंदूर नदी में आई बाढ़

कवर्धा: कबीरधाम जिले के ढोलढोली नाला को पार करने की कोशिश में ट्रैक्टर नदी के पानी में बह गया. दुर्घटना के समय ट्रेक्टर ट्राली में चार मजदूर बैठे थे. एक व्यक्ति ट्रेक्टर चला रहा था. नदी में ट्रेक्टर गिरने के बाद सभी व्यक्ति सुरक्षित पानी से बाहर निकल गए.लेकिन ट्रॉली में लोड सारा सामान पानी में बह गया. इस दुर्घटना में ट्रेक्टर चालक को चोट आई है. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूकदूर में भर्ती कराया गया है.

ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही (ETV Bharat Chhattisgarh)

कहां जा रहा था ट्रैक्टर ?: ये पूरी घटना ढोलढोली नदी की है. भवन निर्माण मटेरियल लेकर ट्रैक्टर कूकदूर से सेंदूरखार गांव की ओर जाने के लिए इस नदी को पार कर रहा था. तेज बारिश के कारण ढोलढोल नदी उफान पर थी.पानी पुल के चार फिट ऊपर से बह रहा था. इस दौरान लोगों ने चालक को नदी पार करने से मना किया. लेकिन चालक ने किसी का कहना नहीं माना.

'' सोमवार शाम कूकदूर से सेंदूरखार सीमेंट छड़ लेकर जा रही ट्रेक्टर ढोलढोली नदी के बाढ़ में बह गया. इस दौरान ट्रैक्टर में 5 लोग सवार थे. सभी कूदकर पानी से बाहर निकल गए. घटना में चालक को चोट आई थी. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'' व्यास नारायण चतुर्वेदी, थाना प्रभारी कूकदूर

जोश में जा सकती थी जान ?: आपको बता दें कि लोगों की चेतावनी को अनदेखा करके ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर से नदी पार करने की कोशिश की. लेकिन ट्रैक्टर जैसे ही पानी के बीच में पहुंचा तो तेज बहाव के कारण उसके पहिए मुड़ गए. थोड़ी देर बाद वही हुआ जिसका डर था. ट्रैक्टर और उसमें सवार लोग नदी के तेज बहाव में बहते दिखे. इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली में बैठे कुछ लोग कूद गए.जबकि कुछ ट्रैक्टर के साथ ही बहने लगे.गनीमत ये रही कि कोई भी ट्रैक्टर के नीचे नहीं फंसा.इसलिए थोड़ी देर बाद सभी पानी से बाहर निकल आए.ईटीवी भारत की अपने पाठकों से अपील है कि बारिश के मौसम में उफनते नाले या नदी को पार करने की कोशिश ना करें.क्योंकि खतरा कहीं भी छिपा हो सकता है. इस घटना में तो सभी की जान बच गई,लेकिन किस्मत हर बार साथ नहीं होती.

धमतरी में लगातार भारी बारिश से टूटा कई गांवों का सम्पर्क, सिंदूर नदी में आई बाढ़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.