ETV Bharat / state

बिजली के खम्भों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली हुई अनियंत्रित, 40 वर्षीय खनन मजदूर की मौत - labour died in accident

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 24, 2024, 8:35 PM IST

करौली—धौलपुर एनएच 11बी पर सड़क हादसे में 40 वर्षीय खनन मजूदर की मौत हो गई. दरअसल, मजदूर बिजली के खम्भों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार था. ट्रैक्टर के सामने अचानक गोवंश आ गया. उसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर हो गई थी.

40 year old died in accident
40 वर्षीय खनन मजदूर की मौत (ETV Bharat Dholpour)

धौलपुर: जिले में आंगई थाना क्षेत्र से गुजर रहे करौली-धौलपुर एनएच 11बी स्थित गांव सुनकई के पास बिजली के खम्भों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के सामने अचानक गोवंश आ गया. इसके कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और हादसा हो गया.मंगलवार को हुए इस हादसे में एक ग्रामीण मजदूर की मौत हो गई. वह सरमथुरा से अन्य ग्रामीणों के साथ बिजली के खम्भे लेकर अपने गांव लौट रहा था.

घटना के बाद अचेत हुए मजदूर को अन्य ग्रामीणों ने उठाया और पीछे से आ रही पुलिस की जीप से तत्काल चिलाचौंद टोल प्लाजा तक लाए. जहां से हाइवे की एंबुलेंस के द्वारा घायल मजदूर को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसका आंगई थाना पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें: मार्बल खनन क्षेत्र के गुणवती रेंज में हादसा, खदान के भीतर पत्थर गिरने से मजदूर की मौत

घटना को लेकर आंगई थाना क्षेत्र के रहरई गांव निवासी मनीराम पुत्र रघुवर मीणा ने बताया कि गांव की जाटव बस्ती के कुछ घरों में बिजली के कनेक्शन होने थे. जिसके लिए इनके द्वारा फाइल लगाई गई थी. जिसमें लाइन खींची जानी थी. ऐसे में वह और गांव के अन्य लोग मंगलवार को सरमथुरा डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे और जहां से बिजली के आधा दर्जन खंभे ट्रैक्टर में लादकर शाम को वापस गांव ला रहे थे. इस दौरान सुनकई गांव के पास आवारा जानवर के आ जाने के चलते हादसा हो गया.

पढ़ें: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 3 मजदूरों को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दो की हालत नाजुक - Road Accident In Dholpur

आवारा गोवंश को बचाने के चलते हुआ हादसा: ग्रामीणों ने बताया कि अचानक सड़क पर एक आवारा गोवंश आ गया. उसको बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया. इस दौरान ट्रॉली के खंभे भी इधर-उधर खिसक गए. जिससे ट्रॉली में सवार 40 वर्षीय ज्वाला सिंह पुत्र निरोती जाटव ट्राली से नीचे सड़क पर सिर के बल गिर गया. ज्वाला को पुलिस की मदद से बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे जांच कर मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: सिरोही में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, मजदूर की मौत, एक घायल - House Balcony Fell in Sirohi

मृतक पेशे से खान मजदूर,परिवार में दो बेटियां: 40 वर्षीय मृतक ज्वाला सिंह पुत्र निरोती जाटव खनन मजदूर था. जो खानों पर काम कर परिवार का पालन—पोषण कर रहा था. मृतक के परिवार में दो बेटियां और पत्नी हैं. घटना को लेकर आंगई थाना पुलिस द्वारा बुधवार को मृतक ज्वाला सिंह के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों द्वारा अभी घटना को लेकर पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी गई.

धौलपुर: जिले में आंगई थाना क्षेत्र से गुजर रहे करौली-धौलपुर एनएच 11बी स्थित गांव सुनकई के पास बिजली के खम्भों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के सामने अचानक गोवंश आ गया. इसके कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और हादसा हो गया.मंगलवार को हुए इस हादसे में एक ग्रामीण मजदूर की मौत हो गई. वह सरमथुरा से अन्य ग्रामीणों के साथ बिजली के खम्भे लेकर अपने गांव लौट रहा था.

घटना के बाद अचेत हुए मजदूर को अन्य ग्रामीणों ने उठाया और पीछे से आ रही पुलिस की जीप से तत्काल चिलाचौंद टोल प्लाजा तक लाए. जहां से हाइवे की एंबुलेंस के द्वारा घायल मजदूर को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसका आंगई थाना पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें: मार्बल खनन क्षेत्र के गुणवती रेंज में हादसा, खदान के भीतर पत्थर गिरने से मजदूर की मौत

घटना को लेकर आंगई थाना क्षेत्र के रहरई गांव निवासी मनीराम पुत्र रघुवर मीणा ने बताया कि गांव की जाटव बस्ती के कुछ घरों में बिजली के कनेक्शन होने थे. जिसके लिए इनके द्वारा फाइल लगाई गई थी. जिसमें लाइन खींची जानी थी. ऐसे में वह और गांव के अन्य लोग मंगलवार को सरमथुरा डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे और जहां से बिजली के आधा दर्जन खंभे ट्रैक्टर में लादकर शाम को वापस गांव ला रहे थे. इस दौरान सुनकई गांव के पास आवारा जानवर के आ जाने के चलते हादसा हो गया.

पढ़ें: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 3 मजदूरों को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दो की हालत नाजुक - Road Accident In Dholpur

आवारा गोवंश को बचाने के चलते हुआ हादसा: ग्रामीणों ने बताया कि अचानक सड़क पर एक आवारा गोवंश आ गया. उसको बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया. इस दौरान ट्रॉली के खंभे भी इधर-उधर खिसक गए. जिससे ट्रॉली में सवार 40 वर्षीय ज्वाला सिंह पुत्र निरोती जाटव ट्राली से नीचे सड़क पर सिर के बल गिर गया. ज्वाला को पुलिस की मदद से बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे जांच कर मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: सिरोही में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, मजदूर की मौत, एक घायल - House Balcony Fell in Sirohi

मृतक पेशे से खान मजदूर,परिवार में दो बेटियां: 40 वर्षीय मृतक ज्वाला सिंह पुत्र निरोती जाटव खनन मजदूर था. जो खानों पर काम कर परिवार का पालन—पोषण कर रहा था. मृतक के परिवार में दो बेटियां और पत्नी हैं. घटना को लेकर आंगई थाना पुलिस द्वारा बुधवार को मृतक ज्वाला सिंह के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों द्वारा अभी घटना को लेकर पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.