ETV Bharat / state

भागलपुर में एक लाख 60 हजार के लिए ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या

भागलपुर में ट्रैक्टर से जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात लेन-देन के विवाद के चलते हुई. पढ़ें-

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

Updated : 1 hours ago

भागलपुर में गोली मारकर हत्या
भागलपुर में गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक ट्रैक्टर से बालू लोड करके नाथनगर भागलपुर की ओर बाईपास के रास्ते जा रहा था तभी सुनसान सड़क देखकर उसपर मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में गोलीबारी होने लगती है. दोनों ओर से हो रही फायरिंग में संतोष कुमार को रात पीठ और गले में गोली लग जाती है, जिससे उसकी मौत हो जाती है.

भागलपुर में गोली मारकर हत्या : गोलीबारी की घटना की जानकारी मधुसुदनपुर थाना को स्थानीय लोगों द्वारा दी जाती है. वहीं परिजनों को भी सूचना दी जाती है. जब तक परिजन मौके पर पहुंचते हैं तब तक जख्मी संतोष को मायागंज अस्पताल में पहुंचा दिया जाता है लेकिन जैसे ही वह अस्पताल पहुंचा उसकी मौत हो चुकी थी.

'1.60 लाख के लिए मारी गोली' : बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव अमरपुर के गढ़ेल गांव पहुंचा, जहां ग्रामीण की भीड़ इकठ्ठा हो गयी. मृतक के छोटे भाई धर्मवीर कुमार ने ट्रैक्टर के मलिक सीटू कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि "ट्रैक्टर मालिक के पास एक लाख 60 हजार रुपया मेरे भाई संतोष कुमार का बकाया था. मेरे भाई के द्वारा बार-बार पैसा मांगा जा रहा था. इसी कारण मेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.''

"आवेदक के आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा और जल्द ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में होगा.''- सफदर अली, थाना प्रभारी, मधुसुदनपुर

ये भी पढ़ें-

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक ट्रैक्टर से बालू लोड करके नाथनगर भागलपुर की ओर बाईपास के रास्ते जा रहा था तभी सुनसान सड़क देखकर उसपर मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में गोलीबारी होने लगती है. दोनों ओर से हो रही फायरिंग में संतोष कुमार को रात पीठ और गले में गोली लग जाती है, जिससे उसकी मौत हो जाती है.

भागलपुर में गोली मारकर हत्या : गोलीबारी की घटना की जानकारी मधुसुदनपुर थाना को स्थानीय लोगों द्वारा दी जाती है. वहीं परिजनों को भी सूचना दी जाती है. जब तक परिजन मौके पर पहुंचते हैं तब तक जख्मी संतोष को मायागंज अस्पताल में पहुंचा दिया जाता है लेकिन जैसे ही वह अस्पताल पहुंचा उसकी मौत हो चुकी थी.

'1.60 लाख के लिए मारी गोली' : बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव अमरपुर के गढ़ेल गांव पहुंचा, जहां ग्रामीण की भीड़ इकठ्ठा हो गयी. मृतक के छोटे भाई धर्मवीर कुमार ने ट्रैक्टर के मलिक सीटू कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि "ट्रैक्टर मालिक के पास एक लाख 60 हजार रुपया मेरे भाई संतोष कुमार का बकाया था. मेरे भाई के द्वारा बार-बार पैसा मांगा जा रहा था. इसी कारण मेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.''

"आवेदक के आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा और जल्द ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में होगा.''- सफदर अली, थाना प्रभारी, मधुसुदनपुर

ये भी पढ़ें-

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.