श्रीनगर: बौसाल पुल के निकट पश्चिमी नयार नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक टावर लगाने वाली कंपनी में कार्यरत था. वो अपने भाई के साथ नहाने के लिए नयार नदी में उतरा था. तभी उसका पैर फिसला को वो गहरे पानी में चला गया जिलसे, नदी में डूब गया.
नहाने गया टावर कंपनी का कर्मचारी डूबा: थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि फोन पर व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली थी. तत्काल थाने से राहत बचाव हेतु पुलिस बल घटनास्थल पहुंचा. वहां जाकर पता चला कि नयार में डूबे युवक का नाम विकास पुत्र अजय कुमार उम्र-20 वर्ष निवासी ग्राम टिकरी पनाई शा, थाना चकराता तहसील चकराता जिला देहरादून है. विकास को निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतपुली लाया गया.
महिला का शव मिला: वहां पर विकास को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. घटना राजस्व क्षेत्र में होने के कारण राजस्व उपनिरीक्षक अतुल बालोदी ने पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई की. वहीं श्रीनगर में भी श्रीकोट हनुमान मंदिर के पास महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. यहां एक महिला शव नदी किनारे उतराता हुआ मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची. शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की गई. बाद में पुलिस में जब शव के सम्बंध में जानकारी जुटाई तो शव प्रीति देवी निवासी रुद्रप्रयाग का बताया गया. प्रीति ने 21 मार्च को बेलनी पुल रुद्रप्रयाग से अलकनंदा नदी में छलांग लगाई दी थी. उस सम्बद्ध में थाना रुद्रप्रयाग में शिकायत पंजीकृत की गई थी. पुलिस प्रीति को लगातार ढूंढ रही थी.
ये भी पढ़ें: थलीसैंण में नयार नदी में डूबा नेपाली मूल का युवक, आंखों के सामने हुआ हादसा