बूंदी. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान टाइगर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. टाइगर को देख पर्यटक जिप्सी से नीचे उतर गए और झाड़ियों में बैठे टाइगर की फोटो खींचने लगे. इतना ही नहीं कुछ देर पैदल टहले और सेल्फी लेने लगे. मामले से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रामगढ़ टाइगर रिजर्व प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई करते हुए दो जिप्सी चालकों व मालिकों को कारण बताओ थमा दिए. तीन दिन में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों जिप्सियों का संचालन बंद कर दिया जाएगा.
यह है पुरा मामला: रामगढ़ टाइगर रिजर्व में सोमवार को करीब एक दर्जन पर्यटक दलेलपुरा नाके से दो सफारी गाड़ियों में सवार होकर ट्रेक नम्बर एक पर सफारी के लिए रवाना हुए. जिप्सी चालकों द्वारा रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के नॉन टूरिज्म एवं प्रतिबंधित जोन झरबन्धा में पर्यटकों को भ्रमण कराया गया तथा उनकी जान जोखिम में डाली. जहां पर्यटकों को झरबंधा की पहाड़ी पर झाड़ियों के बीच आरवीटीआर-1 की साइटिंग हुई. टाइगर को सुस्ताते देख पर्यटक रोमांचित हो गए और अति उत्साह में जिप्सी से नीचे उतर गए और टाइगर की फोटो मोबाइलों में कैद करने लगे. इस दौरान पैदल टहलने के साथ सेल्फी लेने लगे. जबकि, नियमानुसार टाइगर सफारी में पर्यटक जिप्सी से नीचे उतर नहीं सकते. मामले का खुलासा सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद हुआ.
पढ़ें: रामगढ़ विषधारी में 240 कैमरों से होगी वन्यजीवों की निगरानी
दोनों जिप्सी चालकों व मालिकों को दिए नोटिस: टाइगर रिजर्व के उप वन संरक्षक संजीव कुमार शर्मा ने मामले का खुलासा होने पर दोनों जिप्सी चालकों व वाहन मालिकों को कारण बताओ नोटिस थमाया है. तीन दिन में जवाब मांगा है. यदि, जवाब संतोषजनक नहीं मिलने की स्थिति में दोनों जिप्सियों को हटाया जाएगा. डीएफओ ने बताया कि टाइगर की साइटिंग होने से उत्साहित होकर पर्यटक जिप्सी से नीचे उतर कर टहलने लगे और सेल्फी लेने लगे. जबकि सफारी में पर्यटक वाहन से नीचे नहीं उतर सकते. जिप्सी चालकों द्वारा पर्यटकों को उतरने से नहीं रोकने, मामले की शिकायत नहीं देने सहित कई लापरवाही सामने आई है.