ETV Bharat / state

खूंटी के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार, लोगों ने जमकर की मस्ती - TOURIST SPOTS

खूंटी के पर्यटन स्थल इन दिनों सैलानियों से गुलजार हैं. लोग जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर पहुंचकर मौज-मस्ती कर रहे हैं.

Tourist Spots In Khunti
खूंटी के पेरवाघाघ जलप्रपात और पंचघाघ में मस्ती करते सैलानी. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 30, 2024, 2:28 PM IST

खूंटीः वर्ष 2024 के अंतिम रविवार को खूंटी के प्रसिद्ध पंचघाघ जलप्रपात, पेरवाघाघ, रानीफॉल, बिरसा मृग विहार, रेमता डैम समेत सभी पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. पंचघाघ और पेरवाघाघ जलप्रपात का नजारा ही कुछ अलग था. सुबह से ही सैलानियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. पंचघाघ का हर कोना पर्यटकों से भरा पड़ा था. हर तरफ उत्साह और मस्ती के मूड में लोग दिखाई दे रहे थे. लोग डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए.

खूंटी के पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार

उधर, तोरपा और रनिया प्रखंड स्थित पेरवाघाघ और पंडिपुडिंग सहित चंचलाघाघ, कारो संगम, सात धारा में भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे. लोग नागपुरी और बॉलीवुड गानों पर झूमते नजर आए. पेरवाघाघ में सैलानियों ने पहुंचकर खाना बनाया और खाने-पीने के बाद नौका विहार का आनंद उठाया. बोट से झरना के समीप पहुंचकर सैलानी रोमांचित नजर आए. वहीं पंडिपुडिंग में भी सैलानियों की काफी भीड़ नजर आई.

पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जिले के अन्य पर्यटन स्थलों में भी पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं सभी पर्यटन स्थलों पर जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह जवानों की तैनाती की गई थी. साथ ही शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर थी.

गौरतलब हो कि खूंटी जिले को प्रकृति ने अनुपम सौंदर्य से नवाजा है. यहां नदियां, पहाड़, जलप्रपात, हरे भरे वन सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. हर साल खूंटी में नववर्ष पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. लोगो दूसरे राज्यों से भी नववर्ष का जश्न मनाने के लिए खूंटी पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें-

नए साल के जश्न के लिए तैयार हैं खूंटी के पर्यटन स्थल, रीमिक्स फॉल, पांडु पुडिंग और पेरवाघाघ में तैनात रहेंगे गोताखोर - NEW YEAR CELEBRATION IN KHUNTI

पेरवाघाघ फॉल में नाईट स्टे, ब्रिज और रेस्टोरेंट की होगी सुविधा, प्रशासन सभी पर्यटन स्थलों को बना रहा बेहतर - PERWAGHAGH WATERFALLS

झारखंड में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, डल झील की तर्ज पर कोडरमा के तिलैया डैम में शिकारा बोटिंग की होगी शुरुआत - DAL LAKE IN KODERMA

खूंटीः वर्ष 2024 के अंतिम रविवार को खूंटी के प्रसिद्ध पंचघाघ जलप्रपात, पेरवाघाघ, रानीफॉल, बिरसा मृग विहार, रेमता डैम समेत सभी पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. पंचघाघ और पेरवाघाघ जलप्रपात का नजारा ही कुछ अलग था. सुबह से ही सैलानियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. पंचघाघ का हर कोना पर्यटकों से भरा पड़ा था. हर तरफ उत्साह और मस्ती के मूड में लोग दिखाई दे रहे थे. लोग डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए.

खूंटी के पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार

उधर, तोरपा और रनिया प्रखंड स्थित पेरवाघाघ और पंडिपुडिंग सहित चंचलाघाघ, कारो संगम, सात धारा में भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे. लोग नागपुरी और बॉलीवुड गानों पर झूमते नजर आए. पेरवाघाघ में सैलानियों ने पहुंचकर खाना बनाया और खाने-पीने के बाद नौका विहार का आनंद उठाया. बोट से झरना के समीप पहुंचकर सैलानी रोमांचित नजर आए. वहीं पंडिपुडिंग में भी सैलानियों की काफी भीड़ नजर आई.

पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जिले के अन्य पर्यटन स्थलों में भी पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं सभी पर्यटन स्थलों पर जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह जवानों की तैनाती की गई थी. साथ ही शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर थी.

गौरतलब हो कि खूंटी जिले को प्रकृति ने अनुपम सौंदर्य से नवाजा है. यहां नदियां, पहाड़, जलप्रपात, हरे भरे वन सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. हर साल खूंटी में नववर्ष पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. लोगो दूसरे राज्यों से भी नववर्ष का जश्न मनाने के लिए खूंटी पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें-

नए साल के जश्न के लिए तैयार हैं खूंटी के पर्यटन स्थल, रीमिक्स फॉल, पांडु पुडिंग और पेरवाघाघ में तैनात रहेंगे गोताखोर - NEW YEAR CELEBRATION IN KHUNTI

पेरवाघाघ फॉल में नाईट स्टे, ब्रिज और रेस्टोरेंट की होगी सुविधा, प्रशासन सभी पर्यटन स्थलों को बना रहा बेहतर - PERWAGHAGH WATERFALLS

झारखंड में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, डल झील की तर्ज पर कोडरमा के तिलैया डैम में शिकारा बोटिंग की होगी शुरुआत - DAL LAKE IN KODERMA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.