ETV Bharat / state

आप भी हैं मानसून में घूमने के शौकीन, छत्तीसगढ़ के वाटरफॉल जतमई को देखना न भूलें - JATMAI WATERFALL OF GARIABAND

गरियाबंद का जतमई झरना मॉनसून में और भी खूबसूरत नजर आ रहा है. यहां भारी बारिश के बीच पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. अगर आप भी मानसून में घूमना पसंद करते हैं तो जतमई झरना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इस वॉटरफॉल का लुत्फ उठाने के लिए सेफ्टी का भी ध्यान रखना होगा.

JATMAI  waterfall of Gariaband
गरियाबंद का जतमई झरना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 12, 2024, 9:44 AM IST

Updated : Aug 13, 2024, 1:04 PM IST

गरियाबंद: गरियाबंद जिले में सावन माह की बारिश में जतमई झरना अपने शबाब पर है. यहां पर्यटकों की भीड़ इन दिनों देखते ही बन रही है. भारी बारिश के बीच गरियाबंद के जतमई में सैलानी सुंदर वादियों और कल कल करते झरनों का भरपूर आनंद ले रहे हैं. यहां की छठा ऐसी मनमोहक है कि, जो यहां एक बार पहुंचता है, वो दोबारा अपने साथियों और परिवार को लेकर जरूर आता है. हरी भरी सुंदर वादियों के बीच कल कल करता जतमई झरना और उसके ठीक पास में माता का मंदिर यहां की सुंदरता को और भी बढ़ा देता है.

गरियाबंद का जतमई झरना (ETV Bharat)

बारिश में पर्यटक ले रहे झरने का आनंद: गरियाबंद जिले के जतमई झरना में इन दिनों पर्यटकों की काफी भीड़ नजर आ रही है. बरसात होने के कारण झरने का पानी लोगों का मन मोह रहा है. पर्यटक इसका खूब आनंद ले रहे हैं. रायपुर, धमतरी, महासमुंद ही नहीं बल्कि आसपास के प्रदेशों से पहुंचने वाले लोग भी इन सुंदर वादियों की तारीफ करते नहीं थक रहे.

जानिए क्या कहते हैं पर्यटक: पर्यटकों को जतमई वाटरफॉल बहुत पसंद आ रहा है. पर्यटकों के मुताबिक ''यहां जो एक बार आता है, वह बार-बार आना चाहता है. छुट्टी के दिन या फिर रविवार को हजारों की संख्या में पर्यटक जतमई पहुंच रहे हैं. यहां की सुंदर वादियों और नजारों के साथ साथ झरने में नहा कर आनंद ले रहे हैं.''

"यहां का आनन्द किसी वाटर पार्क से काम नहीं है. रायपुर के आसपास इस तरह का सुंदर स्थल और कहीं नहीं है. यहां के नजारे लोगों को अपनी ओर खींचते हैं.'' -पर्यटक

जतमई में पर्यटकों की भीड़: प्रशासन भी यहां उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत कर रहा है. पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहे जतमई में आसपास के ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा है.

ऐसे पहुंचे जतमई: गरियाबंद का जतमई पहुंचने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन रायपुर और महासमुंद है. रायपुर से 45 किलोमीटर राजिम और राजिम से लगभग 30 किलोमीटर दूर चौड़ी सड़कें यहां तक बनाई गई है, जिनमें कुछ हिस्सों में अभी निर्माण चल रहा है.

कहां ठहरें: यहां आसपास दो रिजॉर्ट भी हैं, जहां पहले से बुकिंग कर आप समय गुजार सकते हैं. इनमें से एक में कई तरह के खेल और ट्रैकिंग पर ले जाने की सुविधा मौजूद है.

छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन: रायपुर से पास होने की वजह से जतमई में इन दिनों पर्यटकों की भीड़ नजर आ रही है. अगर आप भी मानसून में झील झरना देखने के शौकिन हैं या फिर बारिश में आपको भी घूमना पसंद है तो ये डेस्टिनेशन आपके लिए बेहतर विकल्प है.

नए साल पर घूमने के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, छत्तीसगढ़ के इन पर्यटन स्थलों का जरूर करें रूख
मॉनसून में झरना,जंगल और रिसॉर्ट कर देगा आपको मदहोश, घूमने के शौकीन हैं तो एक बार आईए यहां - Chhattisgarh in monsoon
शिशुपाल पर्वत पर मसखरी पड़ेगी महंगी, घूमने के अलावा ये किया तो समझिए आ गई मुसीबत - Shishupal mountain of Mahasamund

गरियाबंद: गरियाबंद जिले में सावन माह की बारिश में जतमई झरना अपने शबाब पर है. यहां पर्यटकों की भीड़ इन दिनों देखते ही बन रही है. भारी बारिश के बीच गरियाबंद के जतमई में सैलानी सुंदर वादियों और कल कल करते झरनों का भरपूर आनंद ले रहे हैं. यहां की छठा ऐसी मनमोहक है कि, जो यहां एक बार पहुंचता है, वो दोबारा अपने साथियों और परिवार को लेकर जरूर आता है. हरी भरी सुंदर वादियों के बीच कल कल करता जतमई झरना और उसके ठीक पास में माता का मंदिर यहां की सुंदरता को और भी बढ़ा देता है.

गरियाबंद का जतमई झरना (ETV Bharat)

बारिश में पर्यटक ले रहे झरने का आनंद: गरियाबंद जिले के जतमई झरना में इन दिनों पर्यटकों की काफी भीड़ नजर आ रही है. बरसात होने के कारण झरने का पानी लोगों का मन मोह रहा है. पर्यटक इसका खूब आनंद ले रहे हैं. रायपुर, धमतरी, महासमुंद ही नहीं बल्कि आसपास के प्रदेशों से पहुंचने वाले लोग भी इन सुंदर वादियों की तारीफ करते नहीं थक रहे.

जानिए क्या कहते हैं पर्यटक: पर्यटकों को जतमई वाटरफॉल बहुत पसंद आ रहा है. पर्यटकों के मुताबिक ''यहां जो एक बार आता है, वह बार-बार आना चाहता है. छुट्टी के दिन या फिर रविवार को हजारों की संख्या में पर्यटक जतमई पहुंच रहे हैं. यहां की सुंदर वादियों और नजारों के साथ साथ झरने में नहा कर आनंद ले रहे हैं.''

"यहां का आनन्द किसी वाटर पार्क से काम नहीं है. रायपुर के आसपास इस तरह का सुंदर स्थल और कहीं नहीं है. यहां के नजारे लोगों को अपनी ओर खींचते हैं.'' -पर्यटक

जतमई में पर्यटकों की भीड़: प्रशासन भी यहां उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत कर रहा है. पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहे जतमई में आसपास के ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा है.

ऐसे पहुंचे जतमई: गरियाबंद का जतमई पहुंचने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन रायपुर और महासमुंद है. रायपुर से 45 किलोमीटर राजिम और राजिम से लगभग 30 किलोमीटर दूर चौड़ी सड़कें यहां तक बनाई गई है, जिनमें कुछ हिस्सों में अभी निर्माण चल रहा है.

कहां ठहरें: यहां आसपास दो रिजॉर्ट भी हैं, जहां पहले से बुकिंग कर आप समय गुजार सकते हैं. इनमें से एक में कई तरह के खेल और ट्रैकिंग पर ले जाने की सुविधा मौजूद है.

छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन: रायपुर से पास होने की वजह से जतमई में इन दिनों पर्यटकों की भीड़ नजर आ रही है. अगर आप भी मानसून में झील झरना देखने के शौकिन हैं या फिर बारिश में आपको भी घूमना पसंद है तो ये डेस्टिनेशन आपके लिए बेहतर विकल्प है.

नए साल पर घूमने के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, छत्तीसगढ़ के इन पर्यटन स्थलों का जरूर करें रूख
मॉनसून में झरना,जंगल और रिसॉर्ट कर देगा आपको मदहोश, घूमने के शौकीन हैं तो एक बार आईए यहां - Chhattisgarh in monsoon
शिशुपाल पर्वत पर मसखरी पड़ेगी महंगी, घूमने के अलावा ये किया तो समझिए आ गई मुसीबत - Shishupal mountain of Mahasamund
Last Updated : Aug 13, 2024, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.