कुल्लू: भारत के निचले राज्यों में बढ़ रही भयंकर गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी लगातार हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों का रूख कर रहे हैं. वहीं, जून माह में जिला कुल्लू का पर्यटन कारोबार भी काफी तेजी से बढ़ा है.
ऐसे में जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली का रोहतांग दर्रा सैलानियों की पहली पसंद बना हुआ है लेकिन एनजीटी ने यहां से रोजाना 1200 वाहनों को जाने की अनुमति दी है. कई सैलानियों को रोहतांग दर्रा जाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे सैलानियों के लिए अच्छी खबर है अब उन्हें बर्फ देखने के लिए किसी की अनुमति नहीं लेनी होगी.
अटल टनल होते हुए लाहौल घाटी के बारालाचा और शिंकुला दर्रे का भी सैलानी रुख कर सकते हैं. यहां पर सैलानी बर्फ का आनंद उठा सकते हैं. प्रशासन ने यहां पर कोई रोक-टोक नहीं लगाई है.
लाहौल घाटी के मशहूर पर्यटन स्थल शिंकुला और बारालाचा दर्रा सभी तरह के वाहनों की आवाज़ाही के लिए बहाल है. मनाली से 150 किलोमीटर की दूरी पर अच्छी खासी बर्फ गर्मियों में भी देखने को मिलती है. यहां पर जाने के लिए किसी परमिट की जरूरत नहीं है और ना ही यहां पर सैलानियों को ट्रैफिक जाम से जूझना होगा.
सैलानी सुबह मनाली से जाकर शाम को वापस मनाली लौट सकते हैं. यहां सैलानियों को सिर्फ चेक पोस्ट पर आने-जाने के दौरान अपनी गाड़ी का नंबर और अपना नाम दर्ज करवाना आवश्यक है.
अब अगर जिन सैलानियों को बर्फ देखने की चाहत है और उन्हें रोहतांग दर्रे का परमिट नहीं मिल रहा है तो वह लाहौल घाटी के शिंकुला और बारालाचा दर्रे में बर्फ देखने के लिए जा सकते हैं.
बीते एक सप्ताह में अटल टनल से 74 हजार 918 वाहन आर-पार हुए हैं. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो बीते सप्ताह बाहरी राज्यों से यहां पर 28 हजार से अधिक पर्यटक वाहन विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचे.
इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी शनिवार और रविवार को ढाई हजार से अधिक वाहन यहां पहुंचे जिसके चलते मनाली पूरी तरह से सैलानियों से भर गई. मनाली के सभी होटलों में ऑक्युपेंसी भी 100 प्रतिशत चल रही है. मनाली में बिना बुकिंग के कमरे नहीं मिल रहे.
इसके अलावा मनाली के साथ लगते ग्रामीण इलाकों में भी होम स्टे में रौनक छाई हुई है. होमस्टे में भी सभी कमरे पैक चल रहे हैं. ऐसे में मनाली के पर्यटन कारोबारी ने सैलानियों से भी आग्रह किया है कि अगर वह मनाली आना चाहते हैं तो वह पहले ही अपने होटल की बुकिंग करें अन्यथा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
वहीं, जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी की बात करें तो यहां पर भी बाहरी राज्यों से सैलानियों की भरमार है. यहां पर भी पर्यटन कारोबार अच्छा चल रहा है. ऐसे में जिला कुल्लू के पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि 25 जून तक यहां पर पर्यटन कारोबार चरम पर रहेगा.
मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि जून माह में बाहरी राज्यों से सैलानी काफी संख्या में आ रहे हैं और यहां का पर्यटन कारोबार भी काफी अच्छा चल रहा है. सैलानियों की सुविधा के लिए पर्यटन कारोबारियों द्वारा कई तरह के पैकेज दिए जा रहे हैं और सैलानियों से आग्रह है कि वह मनाली आने से पहले अपने होटल की बुकिंग जरूर करें.
ये भी पढ़ें: अभी बुझी नहीं हिमाचल की धरती की प्यास, 19-20 जून को झमाझम बारिश का इंतजार