हल्द्वानी: पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते जिला प्रशासन और पुलिस लोगों से नदी नालों और झरनों के किनारे नहीं जाने की अपील कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर झरने और नदियों में नहा रहे हैं. इसी क्रम में हल्द्वानी नैनीताल हाइवे के किनारे बने प्राकृतिक झरना लोगों के लिए मौज मस्ती और नहाने का अड्डा बन गया है.
प्राकृतिक झरने के नीचे है खाई: बता दें कि प्राकृतिक झरना काठगोदाम से महज 8 किलोमीटर दूर दो गांव से ऊपर स्थित इस प्राकृतिक झरने के नीचे खाई है, जिसमें झरना का पानी गिरता है. ऐसे में नहाने के दौरान कई बार हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों की जान जा चुकी है. इसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम डालकर झरने में नहा रहे हैं. लोक निर्माण विभाग द्वारा झरने पर लोगों को नहीं नहाने और हादसे होने की चेतावनी भी जारी की गई है, लेकिन नैनीताल आने- जाने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग इस झरने में मौज मस्ती कर रहे हैं.
प्राकृतिक झरने के पास चिता टीम होगी तैनात: एसपी क्राइम नैनीताल हरबंस सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा लोगों को झरने में नहीं नहाने को लेकर चेतावनी जारी की जाती है. इसके अलावा पुलिस की एक टीम को भी लगाया गया है कि झरने में उतरने और नहाने से लोगों को रोका जाए. उन्होंने कहा कि लोगों से अपील भी की जा रही है कि बरसात के दौरान झरने और नदी नालों में ना जाएं. मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस की चिता टीम को अब वहां पर तैनात किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-